PGIM म्यूचुअल फंड ने लॉन्च किया हेल्थकेयर फंड का NFO, 5000 रुपए से कर सकते हैं निवेश
PGIM इंडिया म्यूचुअल फंड ने PGIM इंडिया हेल्थकेयर फंड लॉन्च किया है, जो एक ओपन-एंडेड इक्विटी स्कीम है. यह हेल्थकेयर और फार्मास्युटिकल कंपनियों की इक्विटी और इक्विटी से जुड़ी सिक्योरिटीज में निवेश करती है. इस एनएफओ में निवेश करने के लिए न्यूनतम राशि 5000 रुपये है.
PGIM इंडिया म्यूचुअल फंड ने PGIM इंडिया हेल्थकेयर फंड लॉन्च किया है, जो एक ओपन-एंडेड इक्विटी स्कीम है. यह हेल्थकेयर और फार्मास्युटिकल कंपनियों की इक्विटी और इक्विटी से जुड़ी सिक्योरिटीज में निवेश करती है. इस स्कीम का नया फंड ऑफर (एनएफओ) सब्सक्रिप्शन के लिए खुला है और 3 दिसंबर को बंद हो जाएगा. यह स्कीम 11 दिसंबर को फिर से खरीदने के लिए खुलेगी. यह स्कीम 80 प्रतिशत फार्मास्युटिकल और हेल्थकेयर कंपनियों के शेयरों में तथा 20 प्रतिशत अन्य इक्विटी, डेट और मनी मार्केट में निवेश करेगी.
कौन करेगा इस स्कीम का मैनेज
इस स्कीम का मैनेज आनंद पद्मनाभन अंजनेयन, विवेक शर्मा, उत्सव मेहता और पुनीत पाल द्वारा किया जाएगा. वहीं, PGIM इंडिया एसेट मैनेजमेंट के सीईओ अजीत मेनन का कहना है कि PGIM इंडिया हेल्थकेयर फंड निवेशकों को भारत के तेजी से बढ़ते हेल्थकेयर सेक्टर से लाभ उठाने का एक आकर्षक अवसर प्रदान करता है, जो कम लागत, इनोवेशन, हेल्थ इंश्योरेंस के प्रति बढ़ती जागरूकता, बढ़ते एफडीआई फ्लो, बढ़ते मेडिकल टूरिज्म और कई अन्य पहलुओं से बेनिफिट होता है.
हमारा मानना है कि सबसे अच्छा निवेश जो कोई कर सकता है वह है अपने स्वास्थ्य में. अगला सबसे अच्छा निवेश है स्वास्थ्य/जीवन बीमा के साथ खुद को और अपने परिवार को सुरक्षित रखना और हेल्थकेयर में निवेश करना.
यह भी पढ़ें: क्या एक ही कंपनी बनाती है Fevicol, Fevikwik, Mseal? जानें लें हकीकत
कितना कर सकते हैं निवेश
इस एनएफओ में निवेश करने के लिए न्यूनतम राशि 5000 रुपये है. बाद में इसमें 1000 रुपये से भी निवेश किया जा सकता है. यदि आप 90 दिनों के भीतर बाहर निकलते हैं तो एक्जिट लोड 0.50 प्रतिशत लगेगा और 90 दिनों के बाद कोई एक्जिट लोड नहीं लगेगा.
डिसक्लेमर– मनी9लाइव आपको किसी शेयर या म्यूचुअल फंड में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां सिर्फ जानकारी दी गई है. इंवेस्टमेंट से पहले अपने निवेश सलाहकार की राय अवश्य लें.