पॉलीकैब, Havells समेत इन 5 शेयरों पर अलर्ट! MF ने लगा रखे हैं 21874 करोड़, निवेशक जान लें किसका कितना है पैसा

Mutual Funds ने वायर और केबल कंपनियों में बड़ा निवेश किया है, जिनमें हैवेल्स इंडिया, केईआई इंडस्ट्रीज, फिनोलेक्स केबल्स, पोलीकैब इंडिया और आरआर काबेल शामिल हैं. जनवरी 2025 तक, म्यूचुअल फंड्स ने इन कंपनियों में 21,874 करोड़ रुपये के शेयर रखे हैं. हालांकि, अल्ट्राटेक सीमेंट की इस इंडस्ट्री में एंट्री से इन कंपनियों के शेयर गिर गए हैं.

वायर और कैबल शेयरों में गिरावट, म्यूचुअल फंड पर पड़ेगा असर Image Credit: SimpleImages/Moment/Getty Images

Mutual Fund: शेयर बाजार में जारी गिरावट के दौरान वायर और कैबल इंडस्ट्री के शेयर्स में भी भारी गिरावट आई, हालांकि इस पर दबाव का एक और कारण था. दरअसल आदित्य बिरला ग्रुप की कंपनी अल्ट्राटेक सीमेंट (UltraTech Cement) ने इस इंडस्ट्री में कमदम रखने का फैसला लिया है जिसके बाद इंडस्ट्री के दिग्गज शेयर जैसे पोलिकैब इंडिया, RR काबेल, KEI इंडस्ट्रीज, हैवेल्स इंडिया और फिनोलेक्स कैबल में भारी गिरावट आई है. यही नहीं म्यूचुअल फंड ने भी इस सेक्टर में भारी निवेश कर रखा है जिसकी वजह से म्यूचुअल फंड भी लाल निशान में पहुंच रहे हैं. चलिए जानते हैं किन म्यूचुअल फंड स्कीम ने इस सेक्टर में कितना पैसा डाला है. ये जानना इसलिए जरूरी है क्योंकि इससे आपको ये पता चलेगा कि आपके म्यूचुअल फंड में और गिरावट की आशंका है.

म्यूचुअल फंड का वायर और कैबल्स सेक्टर में कितना निवेश?

जनवरी 2025 तक, म्यूचुअल फंड्स के पास इन पांच कंपनियों के कुल 8.56 करोड़ शेयर थे, जिनकी बाजार कीमत 21,874 करोड़ रुपये थी, लेकिन UltraTech के इस फैसले के बाद निवेशकों की चिंता बढ़ गई और शेयरों की कीमतों में गिरावट आ गई है.

कंपनीमार्केट वैल्यू (₹ करोड़)शेयर्स की संख्या (करोड़ में)
Havells India4,539.822.89
KEI Industries7,019.971.74
Finolex Cables1,538.321.53
Polycab India7,340.461.21
RR Kabel1,436.281.17
सोर्स: ACE MF

Havells India

KEI इंडस्ट्रीज

Finolex Cables

पोलिकैब इंडिया

RR काबेल