कैश पर बैठे हैं पोर्टफोलियो मैनेजर्स, शेयर मार्केट में गिरावट के बीच कैसे हो रहा नकदी का इस्तेमाल?

PMS Schemes Cash: ज्यादातर PMS स्कीम्स मिड और स्मॉल कैप नाम की ओर झुकाव वाले केंद्रित पोर्टफोलियो को अपनाती हैं. PMS स्कीम इन्वेस्टमेंट का मतलब पोर्टफोलियो मैनजमेंट सर्विस से है.

पोर्टफोलियो मैनेजर कैसे कर रहे हैं कैश का इस्तेमाल. Image Credit: Getty image

PMS Schemes Cash: शेयर मार्केट में मची उथल-पुथल से निपटने के लिए कुछ पोर्टफोलियो मैनेजर कैश का इस्तेमाल कर रहे हैं. हर पांच में से एक PMS योजनाओं ने अपनी पोर्टफोलियो में 10 फीसदी से अधिक कैश होल्ड कर रखा है. लगातार मार्केट में आ रही गिरावट को देखते हुए पोर्टफोलियो मैनेजर्स अपनी स्ट्रैटजी में बदलाव कर रहे हैं. वो नकदी बढ़ाते जा रहे हैं और कुछ योजनाओं में तो ये आंकड़ा 80 फीसदी के पार पहुंच गया है.

पोर्टफोलियो मैनेजमेंट सर्विसेज (PMS) बाजार के आंकड़ों से पता चलता है कि जनवरी 2025 के अंत तक 207 पोर्टफोलियो मैनेजमेंट सर्विसेज में से 44 के पास 10 फीसदी से अधिक कैश था. बदलती हुई रणनीति शेयर मार्केट में मिड और स्मॉल कैप के शेयरों में आई गिरावट के बाद देखने को मिल रही है. फंड मैनेजर्स नकदी को सुरक्षित करने की स्ट्रैटजी अपना रहे हैं. इससे संकेत मिल रहे हैं कि खतरा अभी टला नहीं है.

किस स्कीम में सबसे अधिक कैश

बिजनेस लाइन में छपे डेटा के अनुसार, एक्विटास के इंडिया ऑपर्च्युनिटीज प्रोडक्ट में 88 फीसदी से अधिक एसेट कैश में है, जो PMS स्कीम्स में सबसे अधिक है. श्री राम मैनेजर्स की वृद्धि प्लान, अल्केमी कैपिटल मैनेजमेंट की एसेंट और टर्टल वेल्थ मैनेजमेंट की वेल्थ मंत्रा अन्य स्कीम्स हैं, जिनमें कैश का प्रतिशत अधिक है.

यह भी पढ़ें: सर्वेश्वर फूड्स को टक्कर देने वाली कंपनी का आज खुल रहा IPO, इतने रुपये में मिलेंगे 1200 शेयर, जानें- GMP

हाई कैश लेवल से क्या मिल रहे संकेत

हाई कैश लेवल यह संकेत दे सकता है कि पोर्टफोलियो मैनेजर भविष्य में शेयरों में प्रतिकूल बदलाव की आशंका कर रहे हैं. यह प्रॉफिट बुकिंग या फ्लो में उछाल के भी संकेत दे सकता है, जिसे अभी तक डिप्लॉय नहीं किया गया है. ज्यादातर PMS स्कीम्स मिड और स्मॉल कैप नाम की ओर झुकाव वाले केंद्रित पोर्टफोलियो को अपनाती हैं. यह बढ़ते बाजार में फायदेमंद साबित सकता है लेकिन लंबे समय तक मंदी में रिटर्न को काफी कम कर सकता है.

AMCस्ट्रैटजीकैश (%)टोटल AUM (करोड़ में)
एक्विटास इन्वेस्टमेंट कंसल्टेंसीइंडिया ऑपर्च्युनिटीज प्रोडक्ट88.82715.4
श्री राम मैनेजर्सवृद्धि प्लान64.672.3
श्री राम मैनेजर्सश्री डायनेमिक प्लान58.6उपलब्ध नहीं
एकलव्य कैपिटल एडवाइजर्सलॉन्ग टर्म वैल्यू46.1उपलब्ध नहीं
सित सी मेहता इन्वेस्टमेंट इंटरमीडिएट्स लिमिटेडACE-1529.24.5
अल्केमी कैपिटल मैनेजमेंटAscent24.3487.5
टर्टल वेल्थ मैनेजमेंटवेल्थ मंत्रा22.8180.95
सुंदरम अल्टरनेट एसेट्सराइजिंग स्टार22.578
एटलस इंटीग्रेटेड फाइनेंसमिड कैप PMS फंड21.30.69
शेफर्ड हिल फाइनेंशियल एडवाइजर्सवैल्यू मैंगो20.6108.7
सोर्स- एयूएम-पीएमएस बाजार जनवरी 2025

सबसे अधिक ऐसेट वाली स्कीम

एएसके इन्वेस्टमेंट मैनेजर्स का एएसके इंडियन एंटरप्रेन्योर पोर्टफोलियो, 13,000 करोड़ रुपये से अधिक की एस्ट वाली सबसे बड़ी PMS स्कीम है. इसके एसेट का केवल 0.8 फीसदी कैश में है. व्हाइट ओक कैपिटल मैनेजमेंट कंसल्टेंट्स के इंडिया पायनियर्स इक्विटी पोर्टफोलियो और फ्रैक्टल कैपिटल इन्वेस्टमेंट्स की ऑपर्च्युनिटीज, कम कैश होल्डिंग वाली दूसरी बड़ी स्कीम है.

मिडकैप और स्मॉल कैप में गिरावट

एक्सपर्ट्स की मानें तो गाई कैश लेवल रखना फंड मैनेजर के अधिक वैल्यूएशन और बाजार के उत्साह को पहचानने की क्षमता पर निर्भर करता है. हालांकि, अधिक समय तक कैश होल्ड रखने से रिटर्न प्रभावित हो सकता है. पिछले छह महीनों में निफ्टी में 6.7 फीसदी की गिरावट आई है, जबकि निफ्टी मिडकैप 100 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 में क्रमश 12.5 फीसदी और 17.2 फीसदी की गिरावट आई है. एक्सपर्ट्स की मानें तो मैनेजर्स अपने पास कैश इसलिए भी जमा कर रहे हैं, ताकी आने वाली संभावित गिरावट के समय खरीदारी का लाभ उठा सकें.

PMS स्कीम क्या है?

PMS स्कीम इन्वेस्टमेंट का मतलब पोर्टफोलियो मैनजमेंट सर्विस से है, जहां प्रोफेशनल पोर्टफोलियो मैनेजर किसी व्यक्ति के निवेश पोर्टफोलियो को उसके खास फाइनेंशियल लक्ष्यों, रिस्क और निवेश प्राथमिकताओं के आधार पर एक्टिव रूप से प्रबंधित करता है, जो अनिवार्य रूप से एक स्टैंडर्ड म्यूचुअल फंड में निवेश करने की बजाय एक अनुकूलित निवेश रणनीति तैयार करता है.