SBI Jan Nivesh SIP: SBI Mutual Fund ने Paytm से की पार्टनरशिप, SIP Calculator से समझो पूरा गण‍ित

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया यानी SBI ने हाल में ही एक नई निवेश योजना पेश की है. इसके तहत महज 250 रुपये में म्यूचुअल फंड में निवेश शुरू किया जा सकता है. SBI की इस योजना के तहत सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान यानी SIP के जरिये म्यूचुअल फंड में निवेश किया जाता है. योजना का नाम जन निवेश एसआईपी रखा गया है. इस योजना के तहत न्यूनतम निवेश राशि 250 रुपये प्रति माह की है. इस स्कीम को पहली बार निवेश कर रहे लोगों और कम कमाई करने वाले लोगों को निवेश के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए पेश किया गया है. हम आपको इस वीड‍ियो में Example के साथ पूरा गण‍ित समझाने वाले हैं क‍ि कैसे आप ₹240 SIP से 40 लाख रुपए का कॉर्पस बना सकते हैं. ये भी बताएंगे क‍ि आपकी इस न‍िवेश की जर्नी को कैसे Paytm ने आसान कर द‍िया है और इसमें SBI का क‍ितना बड़ा हाथ है. इस न‍िवेश को Paytm के जर‍िए शुरू करने के स्‍टेप्‍स भी हम बताने वाले हैं तो अगर आप नए इन्‍वेस्‍टर हैं या फ‍िर ऐसे व्‍यक्‍ति हैं जो ज्‍यादा बड़ी रकम न‍िवेश नहीं कर सकते हैं तो Money9 की ये वीड‍ियो आप ही के ल‍िए है…