SBI म्यूचुअल फंड ने लॉन्च किया निफ्टी 500 इंडेक्स फंड का NFO, 24 सितंबर तक निवेश का है मौका
यह एक ओपन-एंडेड स्कीम है. इस स्कीम के न्यू फंड ऑफर (एनएफओ) में निवेश 17 से 24 सितंबर, 2024 के बीच किया जा सकता है.
एसबीआई म्यूचुअल फंड ने 16 सितंबर यानी सोमवार को एसबीआई निफ्टी 500 इंडेक्स फंड लॉन्च की है. यह एक ओपन-एंडेड स्कीम है. इस स्कीम के न्यू फंड ऑफर (एनएफओ) में निवेश 17 से 24 सितंबर, 2024 के बीच किया जा सकता है. इस स्कीम के तहत निवेशक निफ्टी 500 में मौजूद लार्ज, मिड और स्मॉल किसी भी तरह की कंपनी में कभी भी निवेश कर सकते हैं. यह स्कीम निफ्टी 500 इंडेक्स को ट्रैक करती है, मतलब यह फंड निफ्टी 500 इंडेक्स की तरह ही 500 कंपनियों में निवेश करता है. लिहाजा इसमें रिटर्न भी लगभग इसी के बराबर मिलते हैं. हालांकि यह मार्केट की वर्तमान स्थिति पर निर्भर करता है.
क्या है इसके फायदे?
यह एक ओपन एंडेड फंड है इसलिए इसमें कभी भी निवेश किया जा सकता है और बेचा जा सकता है. इसमें एक बार में कई भारतीय कंपनियों में निवेश कर सकते हैं. साथ ही इंडेक्स फंड में आम तौर पर एक्टिव फंडों की तुलना में किफायती होते हैं, क्योंकि इसमें कम शुल्क लगता है. साथ ही ये पारदर्शिता के मामले में भी बेहतर होते हैं. इनमें फंड की होल्डिंग्स सार्वजनिक रूप से उपलब्ध होती है इसलिए उन्हें समझना आसान होता है.
स्कीम में कहां लगाया जाएगा पैसा?
स्कीम में अपने एसेट का न्यूनतम 95% और अधिकतम 100% निफ्टी 500 इंडेक्स वाले शेयरों में लगाया जाएगा. जबकि अधिकतम 5% सरकारी सिक्योरिटीज (जैसे जी-सेक, एसडीएल, ट्रेजरी बिल और आरबीआई की ओर से समय-समय पर जारी किसी अन्य चीज) में निवेश किया जाएगा. इसमें 5,000 रुपए की न्यूतनम राशि से निवेश किया जा सकता है, जिसे बाद में 1 रुपए के मल्टीपल में जोड़ सकते हैं. इसमें निवेश दैनिक, साप्ताहिक, मासिक, त्रैमासिक, अर्ध-वार्षिक और वार्षिक एसआईपी के तौर पर किया जा सकता है.