SBI के इस फंड ने बनाया करोड़पति, इतने साल में 10000 मंथली बन गए 1 करोड़

SBI म्यूचुअल फंड की SBI Long Term Equity Fund ने 1993 में शुरुआत के बाद से 17.32 प्रतिशत का शानदार रिटर्न दिया है. यह एक ELSS स्कीम है, जो टैक्स सेविंग टूल भी है. इसने 31 अक्टूबर, 2024 तक 27,559 करोड़ रुपये AUM हासिल किए हैं.

2024 में भारत ने 129 बिलियन डॉलर का रेमिटेंस प्राप्त किया, Image Credit: GETTY

भारत की सबसे बड़ी फंड हाउस में शुमार SBI म्यूचुअल फंड ने कई म्यूचुअल फंड स्कीमों के जरिए निवेशकों को शानदार रिटर्न दिए हैं. इनमें से SBI Long Term Equity Fund ऐसी स्कीम है, जिसमें अगर किसी ने 17 साल पहले 20 लाख रुपये का निवेश किया होता, तो आज वह एक करोड़ रुपये का मालिक होता. आइए, इसके बारे में विस्तार से जानते हैं.

1993 में हुई थी शुरुआत

यह स्कीम मार्च 1993 में लॉन्च की गई थी और तब से अब तक 17.32 प्रतिशत का शानदार रिटर्न दिया है. इसका बेंचमार्क इंडेक्स BSE 500 TRI है. SBI Long Term Equity Fund एक Equity Linked Savings Scheme (ELSS) है, जो वर्तमान टैक्स कानूनों के अनुसार टैक्स सेविंग टूल भी है.

कैसे काम करता है

यह स्कीम अपनी संपत्तियों का न्यूनतम 80 प्रतिशत हिस्सा Equity, Cumulative Convertible Preference Shares, Fully Convertible Debentures, Bonds आदि में निवेश करती है. वहीं, यह अपनी संपत्तियों का अधिकतम 20 प्रतिशत मनी मार्केट इंस्ट्रूमेंट्स में भी निवेश कर सकती है.

शानदार रिटर्न का रिकॉर्ड

पिछले वर्षों में इस स्कीम ने शानदार रिटर्न दिए हैं और 31 अक्टूबर, 2024 तक इसके पास मैनेजमेंट के तहत 27,559 करोड़ रुपये की प्रापटी (AUM) है. SBI Long Term Equity Fund ने पिछले 1 साल में 38.44 प्रतिशत, पिछले 5 वर्षों में 25.57 प्रतिशत और पिछले 10 वर्षों में 14.98 प्रतिशत का रिटर्न दिया है.

SIP से करोड़पति बनने का मौका

अगर किसी ने 17 वर्षों तक हर महीने 10,000 रुपये का SIP निवेश किया होता, तो उनका कॉर्पस 1,00,09,049 रुपये तक पहुंच जाता, जिसमें 16.69 प्रतिशत का वार्षिक रिटर्न शामिल होता. इसमें से 17 वर्षों में कुल निवेश राशि 20,40,000 रुपये होती.

फंड का पोर्टफोलियो

SBI Long Term Equity Fund ने सबसे अधिक निवेश फाइनेंशिएल स्टॉक्स में किया है, उसके बाद ऊर्जा, तकनीकी और मटेरियल्स सेक्टर में भी निवेश किया गया है. फंड के टॉप 5 स्टॉक्स में HDFC Bank, Reliance Industries, ICICI Bank, Bharti Airtel और Torrent Power शामिल हैं. 31 अक्टूबर, 2024 तक, SBI Long Term Equity Fund – Regular Plan ने 90.9 प्रतिशत Equity और 9.1 प्रतिशत नकद और नकद के बराबर निवेश किया था.