मात्र 250 रुपये से शुरू करें एसबीआई म्‍यूचुअल फंड में जन निवेश SIP, इस स्‍कीम के लिए शुरू हुई सर्विस

SBI Jan Nivesh SIP एक ऐसा इनोवेटिव फाइनेंशियल प्रोडक्ट है, जो खासतौर पर छोटे निवेशकों और पहली बार निवेश करने वालों के लिए डिजाइन किया गया है. SBI Mutual Fund और SBI की इस पहल का उद्देश्य म्यूचुअल फंड को आम लोगों तक पहुंचाना है. इसमें कैसे कर सकेंगे निवेश, चलिए यहां समझते हैं.

क्या SBI Jan Nivesh SIP प्लान Image Credit: Freepik/Canva

SBI Jan Nivesh SIP: भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया म्यूचुअल फंड (SBI Mutual Fund) ने State Bank of India के साथ मिलकर जन निवेश एसआईपी (Jan Nivesh SIP) शुरू की है. इसका उद्देश्य म्यूचुअल फंड निवेश को अधिक लोगों तक पहुंचाना है, खासकर पहली बार निवेश करने वालों और छोटे निवेशकों के लिए. इसमें निवेश करने के लिए कम से कम 250 रुपये जमा करने होंगे. फिलहाल यह सुविधा सिर्फ एसबीआई बैलेंस्‍ड एडवांटेज फंड (SBI Balanced Advantage Fund) के लिए शुरू की गई है.

Jan Nivesh SIP क्या है?

यह एक ऐसा निवेश ऑप्शन है, जो ग्रामीण, छोटे शहर और मेट्रो शहर के लोगों को म्यूचुअल फंड में निवेश करने में मदद करेगा. इस योजना के जरिए SBI Mutual Fund, ज्यादा से ज्यादा लोगों को फाइनेंस से जोड़ सकेगा.

Jan Nivesh SIP के फायदे

कम लागत में निवेश शुरू करने का मौका:

  • इसमें न्यूनतम निवेश केवल 250 रुपये से शुरू किया जा सकता है.
  • निवेश करने के लिए हर रोज के, साप्ताहिक और मासिक प्लान उपलब्ध हैं.
  • इससे छोटे निवेशकों को अपनी निवेश यात्रा शुरू करने में आसानी होगी.

डिजिटल रूप से आसानी से उपलब्ध:

  • यह सुविधा SBI YONO ऐप पर उपलब्ध होगी.
  • Paytm, Groww, Zerodha जैसे अन्य फिनटेक प्लेटफॉर्म्स से भी इसे एक्सेस किया जा सकता है.

SBI के प्रमुख अधिकारियों की राय

SBI के चेयरमैन चल्ला श्रीनिवासुलु सेट्टी ने कहा कि, “हम वित्तीय समावेशन के एक नए चरण में प्रवेश कर रहे हैं, जहां इनोवेशन और समावेशन आवश्यक हैं. हमारा ध्यान ऐसे प्रोडक्ट और तकनीकों को विकसित करने पर है, जो इसे सहज और प्रभावी बनाएं. Jan Nivesh SIP के जरिए, हम अपने YONO ऐप पर अधिक ग्राहकों को निवेश के नए अवसर प्रदान करना चाहते हैं और वित्तीय समावेशन को बढ़ावा देना चाहते हैं.”

वहीं SBI म्यूचुअल फंड के एमडी और सीईओ नंद किशोर ने कहा कि, “Jan Nivesh SIP वित्तीय समावेशन और वेल्थ बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. हमने निवेश की शुरुआत 250 रुपये से रखी है ताकि अधिक से अधिक लोग, खासकर पहली बार निवेश करने वाले, छोटे बचतकर्ता और असंगठित क्षेत्र के कामगार, इस अवसर का फायदा उठा सकें. यह पहल भारत सरकार, SBI और SBI म्यूचुअल फंड की वित्तीय समावेशन की प्रतिबद्धता के अनुरूप है.”

डिसक्लेमर– Money9live पर सिर्फ जानकारी दी गई है. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. वेबसाइट किसी भी नफा-नुकसान की जिम्‍मेदार नहीं होगी.