आ रहा है म्यूचुअल फंड लाइट, सेबी जल्द ही करेगा नियमों का ऐलान; निवेशकों को होगा ये फायदा
सेबी चेयरपर्सन माधबी पुरी बुच ने MF-Lite के बारे में अहम घोषणा की है. आर्टिकल में पढ़ें की क्या है म्यूचुअल फंड लाइट और इससे किसे होगा फायदा?
भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (SEBI) जल्द ही पैसिव फंड्स के लिए MF-Lite के नियम पेश करने की तैयारी में है. गुरुवार को एक इंडस्ट्री इवेंट में सेबी प्रमुख माधबी पुरी बुच (Madhabi Puri Buch) ने इस बात की जानकारी दी. उन्होंने कहा, “हमने MF-Lite नियमों पर विस्तृत चर्चा की है और लेकिन आपको लगता है कि पैसिव फंड्स के वितरण में कुछ रियायत की जरूरत है तो आपके सुझावों का हम स्वागत करते हैं. हमारी कोशिश है कि इन फंड्स का देशभर में विकास हो सके.”
तकनीकी विकास से बॉन्ड मार्केट को मिल सकता है बढ़ावा
सेबी की चेयरपर्सन ने कहा कि तकनीकी उन्नति से कॉरपोरेट बॉन्ड मार्केट भी इक्विटी मार्केट की तरह तेजी से बढ़ सकता है. उन्होंने कहा, “ट्रांसपेरेंसी और तकनीकी सक्षमता के चलते हमें उम्मीद है कि बॉन्ड मार्केट भी उतनी ही तेजी से बढ़ेगा जितना हमने इक्विटी मार्केट में देखा है.”
बुच ने बताया कि कॉरपोरेट बॉन्ड का प्राइमरी मार्केट स्वस्थ है, जहां वित्त वर्ष 2024 में 8.50 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा इस्यू हुए हैं. हालांकि, सेकेंडरी मार्केट में अभी भी अच्छे हलचल की कमी है.
क्या है MF-Lite?
MF-Lite एक साधारण फ्रेमवर्क है जो केवल पैसिव स्कीम्स जैसे इंडेक्स फंड्स और एक्सचेंज-ट्रेडेड फंड्स (ETFs) को मैनेज करेगा. ये फंड्स मार्केट इंडेक्स या पोर्टफोलियो को ट्रैक करते हैं, जिससे इनकी लागत और मैनेजमेंट एक्टिव फंड्स की तुलना में कम होती है.
MF-Lite के तहत केवल पैसिव स्कीम्स पर फोकस करने वाले फंड हाउस को कम अनुपालन आवश्यकताओं, कम लागत और हल्के रेग्युलेटरी बोझ के साथ काम करने की छूट मिलेगी.
MF-Lite से किसे होगा फायदा?
MF-Lite के तहत कम एंट्री नॉर्म्स से म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री में नए प्रतिभागियों को आकर्षित किया जाएगा, खासकर छोटे प्लेयर्स जो मौजूदा रेग्युलेशन को मुश्किल मानते थे. मौजूदा म्यूचुअल फंड कंपनियां भी इसका फायदा उठा सकती हैं और अपने पैसिव फंड ऑपरेशन्स को नए MF-Lite फ्रेमवर्क के तहत अलग यूनिट के रूप में संचालित कर सकती हैं.
इसके अलावा, खुदरा निवेशकों के लिए भी MF-Lite से किफायती पैसिव निवेश विकल्प बढ़ने की उम्मीद है. साधारण प्रोडक्ट्स के साथ निवेशक इक्विटी और डेट मार्केट्स को ट्रैक करने वाले कम लागत वाले फंड्स तक आसानी से पहुंच बना सकते हैं.