IPO ही नहीं, इस हफ्ते खुल रहे 7 NFO, पैसा लगाने का अच्छा मौका
न्यू फंड ऑफर यानी NFO. एक नई Mutual Fund स्कीम की शुरुआत को माना जाता है. NFO के दौरान, फंड हाउस निवेशकों को नई स्कीम की यूनिट्स सब्सक्राइब करने के लिए आमंत्रित करते हैं. सब्सक्रिप्शन एक तय अवधि के लिए निवेश के लिए खुला रहता है, जिसके बाद NFO बंद हो जाता है.
अगर आप Mutual Funds में निवेश करने के बारे में सोच रहे हैं, तो यह हफ्ता आपके लिए खास है. इस हफ्ते करीब 7 नए म्यूचुअल फंड यानी NFOs सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने वाले हैं. म्यूचुअल फंड कंपनियां समय-समय पर नए फंड्स लॉन्च करती हैं ताकि निवेशकों को उनकी जरूरत और रुचि के हिसाब से नए ऑप्शन मिले. इस बार लॉन्च हो रहे फंड्स में अलग-अलग कैटेगरी के फंड्स शामिल हैं. इसके अलावा आपको NFO में निवेश के फायदे-नुकसान भी बताएंगे.
अलग-अलग कैटेगरी के फंड्स में तीन थीमैटिक फंड्स 2 इंडेक्स फंड्स, एक मल्टीकैप फंड और एक मल्टी एसेट अलोकेशन फंड. आइए जानते हैं इस हफ्ते के लॉन्च होने वाले हर फंड की डिटेल्स.
Kotak Transportation & Logistics Fund
कोटक ट्रांसपोर्टेशन एंड लॉजिस्टिक्स फंड 25 नवंबर से खुल रहा है और 9 दिसंबर को बंद होगा. यह फंड ट्रांसपोर्ट और लॉजिस्टिक्स सेक्टर का है.
Tata BSE Select Business Groups Index Fund
टाटा बीएसई सिलेक्ट बिजनेस ग्रुप इंडेक्स फंड. यह फंड 25 नवंबर को खुलेगा और 9 दिसंबर को बंद होगा. यह फंड BSE के कुछ खास बिजनेस ग्रुप्स की परफॉर्मेंस को ट्रैक करता है.
Motilal Oswal Nifty Capital Market Index Fund
मोतीलाल ओसवाल निफ्टी कैपिटल मार्केट इंडेक्स फंड. यह 26 नवंबर को खुलेगा और 10 दिसंबर को बंद होगा. यह फंड निफ्टी कैपिटल मार्केट इंडेक्स को फॉलो करता है और फाइनेंस सेक्टर में निवेश का मौका देता है.
Groww Multicap Fund
ग्रो मल्टीकैप फंड 26 नवंबर से लेकर 10 दिसंबर तक खुला रहेगा. यह मल्टीकैप फंड लार्ज, मिड और स्मॉल कैप स्टॉक्स का मिक्स होगा.
DSP Business Cycle Fund
डीएसपी बिजनेस साइकिल फंड 27 नवंबर को खुलेगा और 11 दिसंबर को बंद होगा. यह फंड कई बिजनेस साइकिल्स के आधार पर निवेश करता है और लंबे समय में बेहतर रिटर्न का टारगेट रखेगा.
Invesco India Multi Asset Allocation Fund
इनवेस्को इंडिया मल्टी एसेट अलोकेशन फंड 27 नवंबर को खुलेगा और 11 दिसंबर को बंद होगा. यह फंड अलग-अलग एसेट क्लासेज (जैसे इक्विटी, डेट और गोल्ड) में निवेश करके पोर्टफोलियो को बैलेंस करता है.
Union Active Momentum Fund
यूनियन एक्टिव मोमेंटम फंड 28 नवंबर को खुलेगा और 12 दिसंबर को बंद होगा.
क्या इन फंड्स में निवेश करना सही रहेगा?
हर फंड की खासियत उसके निवेश के तरीके और रणनीति पर निर्भर करती है. यदि आप लॉन्ग टर्म में डायवर्सिफाय पोर्टफोलियो बनाना चाहते हैं, तो ये फंड्स अच्छे ऑप्शन हो सकते हैं. हालांकि, निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह जरूर लें और फंड की स्कीम से संबंधित दस्तावेज को ध्यान से पढ़ें.
यह भी पढ़ें: कौन है ऋषभ पंत को खरीदने वाले अरबपति संजीव गोयनका, जानें क्या करते हैं काम
NFO में निवेश के फायदे नुकसान?
NFO को न्यू फंड ऑफर के नाम से जानते हैं. इसे एक नई MF स्कीम की शुरुआत माना जाता है. NFO के दौरान, फंड हाउस निवेशकों को नई स्कीम की यूनिट्स सब्सक्राइब करने के लिए आमंत्रित करते हैं. सब्सक्रिप्शन एक तय अवधि के लिए निवेश के लिए खुला रहता है, जिसके बाद NFO बंद हो जाता है. इसके बाद इसमें नियमित ट्रेडिंग शुरू हो जाती है.
NFO में निवेश करने पर यूनिट ज्यादा मिल सकती हैं. कई बार NFO का एक्सपेंस रेश्यो मौजूदा फंडो की तुलना में कम होता है. हालांकि, NFO में निवेश करने से जुड़े कुछ नुकसान भी हो सकते हैं जैसे NFO स्कीम के पिछले परफॉर्मेंस का एनालिसिस नहीं मिलता है.