Exclusive: म्यूचुअल फंड्स में पैसा डूबेगा या बढ़ेगा? बाजार मंदी में एक्सपर्ट्स ने SIP बचाने का दिया फॉर्मूला
मनी नाइन के फाइनेंशियल फ्रीडम समिट में म्यूचुअल फंड्स पर चर्चा हुई. 250 रुपए से शुरू होने वाली SIPs से भविष्य के लक्ष्यों को कैसे पूरा किया जा सकता है, इस पर बात की गई. बाजार में गिरावट से निवेशकों की चिंता को दूर करते हुए, विशेषज्ञों ने म्यूचुअल फंड्स में निवेश की सलाह दी. चर्चा में आदित्य बिड़ला सन लाइफ एएमसी, डीएसपी म्यूचुअल फंड्स और अन्य दिग्गजों ने हिस्सा लिया.
Should You Stop Your SIP: मौजूदा वक्त में जब बाजार की स्थिती डरावनी बनी हुई है ऐसे में हर किसी के मन में अपने निवेश को लेकर कई सवाल है. बड़े म्यूचुअल फंड्स कि गिरावट ने भी निवेशकों को डरा दिया और कुछ इस डर से अपना पैसा तेजी से निकाल रहे है. अब सवाल ये है कि क्या बाजार में गिरावट से निवेशकों को डरने की जरूरत है या नहीं? इस सवाल के साथ म्यूचुअल फंड से जुड़े तमाम सवालों के जवाब म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री के दिग्गजों ने Money9 के Financial Freedom Summit में अपनी राय रखी. इस पैनल में आदित्य बिड़ला सन लाइफ एएमसी के एमडी और सीईओ ए. बालासुब्रमण्यम, डीएसपी म्यूचुअल फंड्स के एमडी और सीईओ कल्पेन पारेख, 360 वन एसेट के सीईओ राघव आयंगर और Quantum AMC के जिम्मी पटेल शामिल थे.
पैनल चर्चा में यह बात सामने आई कि हाल के महीनों में बाजार में गिरावट देखी गई है लेकिन यह पहली बार नहीं हुआ. बाजार हमेशा अनिश्चितता के दौर से गुजरता है लेकिन लॉन्ग टर्म निवेशकों के लिए यह ज्यादा चिंता की बात नहीं होनी चाहिए. एक्सपर्ट्स ने बताया कि पिछले दो वर्षों में भारतीय बाजार ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है और यह गिरावट सामान्य सुधार प्रक्रिया का हिस्सा हो सकती है.
छोटे और मिडकैप स्टॉक्स में उतार-चढ़ाव
चर्चा के दौरान यह भी बताया गया कि पहले Nifty 50 इंडेक्स का कुल मार्केट कैप में योगदान 70 फीसदी तक था, लेकिन पिछले दो वर्षों में यह घटकर 40-50 फीसदी रह गया है. इसका मतलब है कि स्मॉल और मिडकैप स्टॉक्स ने अधिक योगदान दिया है लेकिन इनके वैल्यूएशन अब थोड़ा ज्यादा हो चुके हैं जिससे हाल ही में इनमें करेक्शन देखने को मिला.
एक्सपर्ट्स ने बताया कि यह सिर्फ भारत में ही नहीं, बल्कि ग्लोबल मार्केट्स में भी अस्थिरता का दौर है. अमेरिका में ट्रंप टैरिफ और चुनावी अनिश्चितता भी निवेशकों के मूड को प्रभावित कर रही है. हालांकि, लॉन्ग टर्म निवेशकों को घबराने की जरूरत नहीं बल्कि अपनी SIP जारी रखनी चाहिए और बाजार में गिरावट के दौर में भी बने रहना चाहिए.
पैनल में बाजार के उतार-चढ़ाव, म्यूचुअल फंड्स में निवेश की रणनीति और आगे की संभावनाओं पर गहन चर्चा हुई. मुद्दे से जुड़ी विस्तृत जानकारी के लिए वीडियो को देखें:
डिसक्लेमर: Money9live किसी भी स्टॉक्स में निवेश की सलाह नहीं देता है. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. वेबसाइट किसी भी मुनाफा या नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगी.