हर महीने केवल ₹5000-₹10000 की शुरू करें SIP, इतने सालों में बन जाएगा 1 करोड़ का खजाना
SIP कम इनकम वाले लोगों के बीच तेजी से लोकप्रिय हो रहा है. इसमें निवेश करने के बाद निवेशकों को अच्छा रिटर्न मिल जाता है. लेकिन बहुत से लोगों को एसआईपी कैलकुलेटर के इस्तेमाल को लकेर जानकारी नहीं होती है. इससे आप आसानी से निवेश की गई राशि और ब्याज का हिसाब लगा सकते हैं.
कम समय में अधिक मुनाफा कमाने के लिए लोग शेयर बाजार में पैसे लगाते हैं. वहीं, कुछ लोग के बीच SIP (सिस्टमेटिक इन्वेस्टमेंट प्लान) भी तेजी लोकप्रिय होता जा रहा है. SIP ही एक ऐसा माध्यम है, जिसमें पैसा लगाकर वे कुछ सालों में लखपति या करोड़पति बन सकते हैं. इस आर्किटल में पढ़ें करोड़पति बनने के लिए एक निवेशक को SIP में कितने सालों तक 5000 या 1000 रुपये प्रति माह के हिसाब से जमा करने होंगे.
मान लेते हैं कि निवेशक को हर साल 12 फीसदी का वार्षिक रिटर्न और हर महीने अपने SIP में 10 प्रतिशत की वार्षिक बढ़ोतरी मिलती है. साथ ही वह 16 वर्षों के लिए हर महीने 10,000 रुपये का निवेश करता है. इसमें वह 10 प्रतिशत सलाना बढ़ोतरी भी बनाए रखता है. ऐसे में अगर म्यूचुअल फंड के एसआईपी कैलकुलेटर का इस्तेमाल करते हैं, तो निवेशक की 10,000 रुपये की एसआईपी से 1,03,20,258 करोड़ रुपये का रिटर्न मिलेगा. खास बात यह है कि इसमें वार्षिक एसआईपी रिवॉर्ड 12 प्रतिशत प्रति वर्ष माना गया है.
16 साल के लिए कितनी राशि जमा करनी होगी
इसी तरह कोई निवेशक मंथली एसआईपी में 16 वर्षों तक 10 फीसदी सलाना बढ़ोतरी के साथ 10,000 रुपये जमा करता है. यानी 16 साल के बाद वह कुल 43,13,368 रुपये का निवेश करेगा. खास बात यह है कि उसको ब्याज के रूप में 60,06,289 रुपये मिलेंगे. वहीं, अगर कोई निवेशक 21 वर्षों के लिए 12 फीसदी की औसत वार्षिक रिटर्न दर पर 10 प्रतिशत की वार्षिक वृद्धि के साथ हर महीने 5000 रुपये का निवेश करता है, तो वह लगभग 1,16,36,425 रुपये जमा करेगा.
ब्याज के रूप में मिलेंगे इतने रुपये
इसी तरह 21 वर्षों के लिए 5,000 रुपये मासिक SIP में, 10 प्रतिशत वार्षिक वृद्धि के साथ निवेश करने पर निवेशक 38,40,150 रुपये का जमा करने होंगे. जबकि इसके ऊपर उसको ब्याज के रूप में 77,96,275 रुपये का राशि मिलेगी.