मार्च में बंद हो गई 51 लाख SIP, नए रजिस्ट्रेशन में भी भारी गिरावट- लॉन्ग टर्म निवेशकों को डरा रहा बाजार
Mutual Fund: मार्च 2025 में म्यूचुअल फंड्स में SIP (सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान) की संख्या में कमी आई है, जहां 51 लाख SIPs बंद हुई जबकि केवल 40 लाख नई SIPs शुरू हुई. यह ट्रेंड पिछले तीन महीनों से जारी है, जिससे म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री के लिए चुनौतियां बढ़ सकती हैं.

SIP Closed in March: मार्च 2025 में लगातार तीसरे महीने ऐसा हुआ है कि जितनी नई SIP (सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान) शुरू हुई है, उससे ज्यादा बंद हो गई. AMFI (एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया) के ताजा डेटा के मुताबिक मार्च में लगभग 51 लाख SIPs बंद की गई, जबकि सिर्फ 40 लाख नई SIPs शुरू हुई है. मतलब ये कि हर 100 नई SIPs के मुकाबले 127.5 SIPs बंद हो गई.
पिछले दो महीनों से जारी है ट्रेंड
- जनवरी में स्टॉपेज रेशियो 109% था
- फरवरी में बढ़कर 122% हुआ
- अब मार्च में ये 127.5% हो गया
इसका मतलब है कि पिछले तीन महीनों से ज्यादा लोग SIP बंद कर रहे हैं, और शुरू करने वालों की संख्या बहुत कम है.
SIP आम तौर पर लॉन्ग टर्म के लिए की जाती है, जिससे धीरे-धीरे एक बड़ी रकम बनती है. लेकिन इस तरह से लोगों का SIP बंद करना बताता है कि वे बाजार को लेकर घबराए हुए हैं. इतनी बड़ी संख्या में SIPs का बंद होना म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री के लिए चुनौती है. इसका सीधा असर फंड हाउस की लिक्विडिटी और बाजार में स्थिरता पर पड़ सकता है.
SIP Inflows भी घटा
मार्च 2025 में SIP के जरिए म्यूचुअल फंड्स में निवेश में करीब 0.28% की हल्की गिरावट आई है
- फरवरी 2025 में SIP इनफ्लो 25,999 करोड़ था
- मार्च 2025 में ये घटकर 25,926 करोड़ हो गया
नई SIP रजिस्ट्रेशन में भी गिरावट
- मार्च में नई SIPs 40.18 लाख रजिस्टर हुई
- फरवरी में 44.56 लाख थी
SIP अकाउंट्स की संख्या में भी कमी
- मार्च में कुल SIP अकाउंट्स 8.11 करोड़
- फरवरी में 8.26 करोड़ थे
यह भी पढ़ें: 4 महीने के निचले स्तर पर SIP निवेश, गिरते शेयर मार्केट के बीच म्यूचुअल फंड से निवेशकों का मोह भंग
SIP के जरिए मैनेज हो रही कुल संपत्ति (AUM)
- मार्च में AUM 13.35 लाख करोड़ पर पहुंचा
- फरवरी में ये 12.37 लाख करोड़ था
कुल म्यूचुअल फंड फोलियो
- मार्च 2025 में कुल फोलियो 23,45,08,071
- फरवरी में 23,22,80,804 थे
Latest Stories

इस हफ्ते ये 2 NFO होंगे लॉन्च, निवेशकों के पास कमाई का मौका, पैसा लगाने से पहले जान लें ये बातें

Bajaj Broking: FY25 में म्यूचुअल फंड में FPI नेट सेलर, इक्विटी फंड्स में 14 फीसदी की बड़ी गिरावट

4 महीने के निचले स्तर पर SIP निवेश, गिरते शेयर मार्केट के बीच म्यूचुअल फंड से निवेशकों का मोह भंग
