SIP निवेशकों का बड़ा नुकसान, इन फंड्स में 34 फीसदी तक गिरावट; कहीं आप भी तो नहीं घाटे में?
चालू वित्त वर्ष म्यूचुअल फंड निवेशकों के लिए काफी घाटे का सौदा साबित हुआ है. इसमें निवेशकों को भारी नुकसान उठाना पड़ा है. कई ऐसे फंड हैं, जिन्होंने दोहरे अंकों में नुकसान पहुंचाया है. 269 स्कीमों में से 262 ने SIP निवेशकों को नकारात्मक रिटर्न दिया है. सबसे ज्यादा नुकसान समको फ्लेक्सी कैप फंड में हुआ है.

SIP: पिछले कुछ समय से शेयर मार्केट में गिरावट देखने को मिल रही है. इस गिरावट का असर म्यूचुअल फंड्स पर भी पड़ा है, जिससे कई निवेशकों को भारी नुकसान झेलना पड़ा है. कई निवेशक इस स्थिति से परेशान हैं और अपना SIP बंद करने का भी विचार कर रहे हैं. आइए जानते हैं कि किन म्यूचुअल फंड्स में सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है और कितने फंड्स नकारात्मक रिटर्न दे रहे हैं.
Samco Flexi Cap Fund में सबसे ज्यादा नुकसान
चालू कैलेंडर वर्ष में लगभग 130 इक्विटी म्यूचुअल फंड्स ने SIP निवेशकों को दोहरे अंकों में नुकसान दिया है, जिसमें सबसे ज्यादा 34 फीसदी तक की गिरावट देखी गई है. इस दौरान 269 स्कीमों में से 262 ने SIP निवेशकों को नकारात्मक रिटर्न दिया है. इस लिस्ट में सबसे ज्यादा नुकसान सैमको म्यूचुअल फंड ने दिया है. समको फ्लेक्सी कैप फंड ने SIP निवेशकों को 33.56 फीसदी का नकारात्मक रिटर्न दिया है.
यदि किसी ने 1 अप्रैल 2024 को इस फंड में 10,000 रुपये का मासिक SIP शुरू किया होता, तो अब तक उसका निवेश 1.20 लाख रुपये से घटकर 98,306 रुपये रह जाता. इसी तरह, समको ELSS टैक्स सेवर फंड ने इसी अवधि में SIP निवेशकों को 29.12 फीसदी का नुकसान दिया है.
यह भी पढ़ें: TRUMP Meme Coin में आया भूचाल, 85 फीसदी की गिरावट; जानें आगे क्या रहेगा हाल
20 फीसदी से ज्यादा का नुकसान
ET की रिपोर्ट के अनुसार, सैमको म्यूचुअल फंड के अलावा अन्य फंड्स में भी भारी नुकसान हुआ है.
- मोतीलाल ओसवाल फोकस्ड फंड – 28.24 फीसदी का नुकसान
- क्वांट वैल्यू फंड – 23.94 फीसदी का नुकसान
- क्वांट एक्टिव फंड – 23.44 फीसदी का नुकसान
- क्वांट ELSS टैक्स सेवर फंड – 22.50 फीसदी का नुकसान
- श्रीराम ELSS टैक्स सेवर फंड – 22.42 फीसदी का नुकसान
- क्वांट स्मॉल कैप फंड – 20.61 फीसदी का नुकसान
- महिंद्रा मैनुलाइफ स्मॉल कैप फंड – 20.57 फीसदी का नुकसान
10 फीसदी से ज्यादा का नुकसान
- निप्पॉन इंडिया स्मॉल कैप फंड – 18.32 फीसदी का नुकसान
- कोटक स्मॉल कैप फंड – 18.25 फीसदी का नुकसान
- बैंक ऑफ इंडिया फ्लेक्सी कैप फंड – 15.61 फीसदी का नुकसान
- बैंक ऑफ इंडिया स्मॉल कैप फंड – 15.58 फीसदी का नुकसान
- बैंक ऑफ इंडिया ब्लूचिप फंड – 15.26 फीसदी का नुकसान
- बैंक ऑफ इंडिया मल्टी कैप फंड – 11.17 फीसदी का नुकसान
- बरोदा BNP परिबास मल्टी कैप फंड – 11.17 फीसदी का नुकसान
- महिंद्रा मैनुलाइफ मिड कैप फंड – 11.17 फीसदी का नुकसान
- कोटक एमर्जिंग इक्विटी फंड – 10.87 फीसदी का नुकसान
डिसक्लेमर: Money9live किसी भी म्यूचुअल फंड में निवेश की सलाह नहीं देता है. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. वेबसाइट किसी भी मुनाफा या नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगी.
Latest Stories

SEBI ने ‘स्किन इन द गेम’ नियमों में दी ढील, AMC कर्मचारियों को मिलेगी राहत, जानें क्या है मामला?

गिरते मार्केट में क्या होनी चाहिए SIP स्ट्रैटेजी, कैसे मिलेगा ज्यादा रिटर्न

SIP से पूरा कर सकते हैं 2 करोड़ का सपना, जानें निवेश का सही तरीका
