बंद हो गया बैंक अकाउंट, SIP भी है लिंक तो तुरंत करें ये 5 काम

बंद बैंक खाता म्यूचुअल फंड ट्रांजेक्शन्स में रुकावट डाल सकता है, लेकिन यह समस्या आसानी से हल की जा सकती है. यहां बताएंगे कि बैंक खाता बंद होने पर क्या दिक्कतें आएंगी और स्टेप बाय स्टेप कैसे समस्या को हल करें?

Mutual Fund: म्यूचुअल फंड में निवेश करते हैं तो बैंक खाते को लेकर आपको सही जानकारी होनी चाहिए. SIP यानी सिस्टेमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान, SWP (सिस्टेमैटिक विदड्रॉल प्लान), और रिडेम्पशन जैसी ट्रांजेक्शन्स में आपके बैंक खाते का अहम रोल होता है. आमतौर पर निवेशक म्यूचुअल फंड निवेश के लिए एक तय बचत खाते का इस्तेमाल करते हैं. जब आप म्यूचुअल फंड में निवेश शुरू करते हैं, तो फंड हाउस को अपने बैंक खाते की जानकारी देते हैं. इसी खाते का इस्तेमाल निवेश अमाउंट को डेबिट करने और रिडेम्पशन अमांउट को क्रेडिट करने के लिए किया जाता है. लेकिन अगर आपका वह बैंक खाता बंद हो जाए तो क्या होगा?

बैंक खाता बंद होने पर होगी ऐसी समस्या

SIP: अगर आपकी SIP बंद हो चुके बैंक खाते से लिंक है, तो फंड हाउस उस खाते से निवेश अमाउंट डेबिट नहीं कर पाएगा. इसका नतीजा यह होगा कि आपकी SIP बंद हो जाएगी क्योंकि पेमेंट समय पर नहीं होगा.

SWP और रिडेम्पशन: अगर आप SWP या रिडेम्पशन कर रहे हैं, तो इनका अमाउंट आपके बंद खाते में क्रेडिट नहीं हो पाएगा. यह पेमेंट फेल हो जाएगा, और अमाउंट तब तक फंड हाउस के पास रहेगा जब तक आप समस्या को हल नहीं कर लेते.

डिविडेंड पेमेंट: अगर आपने डिविडेंड देने वाले म्यूचुअल फंड्स में निवेश किया है, तो बंद खाता होने पर डिविडेंड का अमाउंट भी क्रेडिट नहीं होगा. इससे आपको अपनी रकम मिलने में देरी हो सकती है.

तो क्या करें जब आपका बैंक खाता बंद हो जाए?

AMC को सूचित करें: जैसे ही आपका बैंक खाता बंद हो, अपने म्यूचुअल फंड हाउस (AMC) या रजिस्टर्ड ट्रांसफर एजेंट (RTA) जैसे CAMS या KFintech को इसकी जानकारी दें.

बैंक डिटेल्स अपडेट करें: नए बैंक खाते के डिटेल्स अपडेट करने के लिए एक बैंक मैंडेट चेंज फॉर्म जमा करें. इसके साथ एक कैंसल चेक या नए खाते का बैंक स्टेटमेंट देना होगा. यह सुनिश्चित करेगा कि भविष्य की सभी ट्रांजेक्शन्स नए खाते से जुड़े हों.

पेंडिंग ट्रांजेक्शन्स की जांच करें: अगर कोई SIP, SWP, या रिडेम्पशन पेंडिंग है, तो फंड हाउस से संपर्क करें और खाते के डिटेल्स अपडेट करने के बाद इन्हें फिर से शुरू करवाएं.

SIP को पॉज और रेज्यूम करें: अगर बंद खाते के कारण आपकी SIP फेल हो गई है, तो इसे अस्थायी रूप से पॉज कर दें, बैंक डिटेल्स अपडेट होने के बाद आप इसे दोबारा शुरू कर सकते हैं, जिससे आपके निवेश लक्ष्यों पर कोई असर न पड़े.

कम्युनिकेशन पर नजर रखें: फंड हाउस से आने वाले ईमेल और मैसेज पर ध्यान दें, ताकि फेल हुई ट्रांजेक्शन्स या पेंडिंग पेआउट्स का समय पर समाधान हो सके.