SIP बेहतर या Lump Sum?

म्‍यूचुअल फंडों में आप एकमुश्‍त या एक निश्चित अंतराल पर निवेश कर सकते हैं. निश्चित अंतराल पर नियमित निवेश को एसआईपी कहते हैं. एकमुश्‍त निवेश करना चाहिए या एसआईपी के जरिए? दोनों के क्‍या हैं नफा-नुकसान, आइए जानते हैं

म्यूचुअल फंड में निवेश का सही तरीका क्या है? सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) और लंपसम निवेश में क्या अंतर है? किस तरह के निवेशकों के लिए कौन-सा ऑप्शन अच्छा है? एकमुश्‍त निवेश और सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान पर बाजार के उतार-चढ़ाव का कैसा असर होता है? दोनों तरीकों में से कम जोखिम किसमें है. आइए, विस्‍तार से इसके बारे में जानते हैं…