म्यूचुअल फंडों में निवेश के अपनाइए ये 6 फंडे, फटाफट बढ़ेंगे पैसे!

म्यूचुअल फंड में निवेश करने से रिटर्न तो अच्छा मिलता है. हालांकि, इसमें इंवेस्ट करने के कुछ तरीके हैं, जिनको अपनाने से आप अच्छा रिटर्न पा सकते हैं. आइए हम आपको बताते हैं कि वे कौन से तरीके हैं, जिन्हें अपनाकर आप बढ़िया पैसा बना सकते हैं.

निवेश का लक्ष्य तय करेंअगर आप किसी भी म्यूयुअल फंड में निवेश कर रहे हैं. तो पहले से क्लियर कर लें कि आप किस अवधि तक पैसा लगाए रख सकते हैं. कितना जोखिम सह सकते हैं. इन बातों की तस्दीक करके ही निवेश करें.
1 / 6
फंड के प्रकारों के बारे में जानकारीम्यूचुअल फंड में निवेश करने से पहले उसके प्रकार के बारे में जान लेना जरूरी है. जैसे कि म्यूचुअल फंड में इक्विटी फंड, डेट फंड , हाइब्रिड फंड और थीमैटिक फंड शामिल हैं. निवेश करने से पहले आपको इन फंड स्कीम और इसमें होने वाले जोखिम के बारे में जानकारी होना जरूरी है.
2 / 6
फंड परफॉर्मेंस की जानकारी होनाकिसी भी फंड में निवेश करने से पहले उस फंड के पहले के रिकॉर्ड के बारे में जानकारी लेना है. यह जांच जरूर करें कि उस फंड ने पहले कितना रिटर्न दिया है. हालांकि, इस बात की गारंटी नहीं रहती है कि फंड पहले अच्छा किया है तो बाद में भी करेगा, लेकिन एक अनुमान लगाया जा सकता है.
3 / 6
एक्सपेंस रेशिओकिसी भी म्यूचुअल फंड में निवेश करने से पहले एक्सपेंस रेशिओ की जांच करना जरूरी है. आमतौर ये देखा जाता है कि एक्सपेंस रेशिओ कम होने पर निवेशकों को फायदा होता है.
4 / 6
रिस्क फैक्टर के बारे में जानकारी होनाम्यूचुअल फंड इज ए मार्केट सब्जेक्ट टू मार्केट रिस्क इस तरीके का प्रचार आपने सुना होगा. ये बिल्कुल ठीक बात है. म्यूचुअल फंड में रिस्क होता है. इसलिए यहां निवेश करने पहले क्रेडिट रिस्क, ब्याज पर रिस्क और बाजार रिस्क जैसे फैक्टर्स के बारे में जानकारी करना जरूरी है.
5 / 6
टैक्स के बारे में जानकारी होना टैक्स स्लैब में छूट के लिहाज से भी म्यूचुअल फंड में निवेश करने से पहले है. टैक्स के बारे में जानकारी करना जरूरी होगा. क्योंकि तमाम फैक्टर्स हैं, जिन पर टैक्स वैरी करता है. जैसे कि इक्विटी फंड पर लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन पर टैक्स नहीं लग सकता है. वहीं, डेट फंड पर टैक्स लग सकता है.
6 / 6