Zomato vs Swiggy: म्यूचुअल फंड मैनेजर्स किस स्टॉक पर लगा रहे दांव, जानें कौन रेस में आगे?

जोमैटो और स्विगी में निवेश को लेकर म्यूचुअल फंड मैनेजर्स की पसंद में अंतर है. यहां आपको बताएंगे कि जोमैटो में निवेश करने वाले म्यूचुअल फंड्स की संख्या स्विगी की तुलना में कितनी है? जोमैटो और स्विगी में कितने म्यूचुअल फंड्स ने निवेश किया है और कितनी किया है. यहां जानें…

Swiggy बनाम Zomato: म्यूचुअल फंड्स का भरोसा किस पर ज्यादा? Image Credit: Canva

Zomato के बाद शेयर बाजार पर Swiggy लिस्ट हुआ, तब से दोनों को लेकर चर्चा और बढ़ गई है कि निवेश किसमें किया जाए?  यहां हम आपको जो डेटा बता रहे हैं उससे यह पता चलेगा कि म्यूचुअल फंड मैनेजर्स किस स्टॉक पर ज्यादा भरोसा कर रहे हैं, कौन से और कितने म्यूचुअल फंड जोमैटो या स्विगी को चुन रहे हैं. चलिए जानते हैं.

Swiggy vs Zomato: कितने म्यूचुअल फंड्स ने निवेश किया?

वैल्यू रिसर्च के डेटा के मुताबिक, 96 म्यूचुअल फंड्स ने स्विगी के शेयर खरीदे हैं वहीं जोमैटो में निवेश करने वाले 308 म्यूचुअल फंड्स हैं. स्विगी में म्यूचुअल फंड्स ने कुल 5,360 करोड़ का निवेश किया है. वहीं जोमैटो में म्यूचुअल फंड्स का कुल निवेश 40,862 करोड़ का है. ये आंकड़े नवंबर 2024 तक के हैं.

Swiggy vs Zomato: कौन से फंड दोनों में कर रहे ज्यादा निवेश?

वैल्यू रिसर्च ने यहां ऐसे फंड्स बताए हैं जो हर स्टॉक में कम से कम 2.5% का निवेश तो करते हैं लेकिन इन्होंने जोमैटो और स्विगी में से किसे चुना और कितना निवेश किया:

  • एसबीआई इनोवेटिव अपॉर्च्युनिटीज फंड ने स्विगी में 4.7% और जोमैटो में 8.3% निवेश किया है.
  • इनवेस्को इंडिया टेक्नोलॉजी फंड ने स्विगी में 4.1% और जोमैटो में 5% निवेश किया है.
  • Nippon इंडिया इनोवेशन फंड ने स्विगी में 3.3% और जोमैटो में 3.1% का निवेश किया है.
  • Helios लार्ज एंड मिड कैप फंड ने स्विगी में 2.8% और जोमैटो में 4.2% का निवेश किया है.
  • कोटक मल्टीकैप फंड ने स्विगी में 2.8% और जोमैटो में 2.7% का निवेश किया है.   
  • Helios फ्लेक्सीकैप फंड ने स्विगी में 2.7% और जोमैटो में 4.3% का निवेश किया है.

Swiggy को पसंद कर रहे ये फंड्स

  • मोतीलाल ओसवाल लार्ज कैप फंड ने 3.6% का निवेश किया है.
  • 360 वन फ्लेक्सीकैप फंड ने 3.1% का निवेश किया है.
  • कोटक एमएनसी फंड एक थीमैटिक फंड है जिसने 2.6% का निवेश किया है.
  • इनवेस्को इंडिया लार्ज एंड मिड कैप फंड ने 2.4% का निवेश किया है.
  • बड़ौदा बीएनपी परिबास लार्ज कैप फंड ने 2.3% का निवेश किया है.
  • एचएसबीसी फोकस्ड फंड एक फ्लेक्सीकैप फंड है जिसने 2.3% का निवेश किया है.

Zomato पर दांव लगाने वाले फंड्स

जोमैटो के शेयरों में इन फंड्स ने 8.5% या उससे अधिक का निवेश किया है:  

  • टाटा इंडिया कंज्यूमर फंड एक थीमैटिक फंड है जिसने 10.1% का निवेश किया है.              
  • एचडीएफसी नॉन-साइक्लिकल कंज्यूमर फंड भी एक थीमैटिक फंड है जिसने 9.5% का निवेश किया है.
  • मोतीलाल ओसवाल मिडकैप फंड ने 9.5% का निवेश किया है.
  • मोतीलाल ओसवाल बिजनेस साइकिल फंड ने 9.3% का निवेश किया है.  
  • मोतीलाल ओसवाल फ्लेक्सीकैप फंड ने 8.9% का निवेश किया है.  
  • मोतीलाल ओसवाल मल्टीकैप फंड ने 8.8% का निवेश किया है.  

इन आंकड़ों से पता चलता है कि स्विगी में निवेश जोमैटो के मुकाबले कम है और जोमैटो को कई फंड्स ने ज्यादा प्राथमिकता भी दी है. “मोतीलाल ओसवाल” और “टाटा” जैसे फंड्स जोमैटो में बड़े निवेश के लिए जाने जाते हैं.

डिस्क्लेमर– मनी9लाइव किसी शेयर या म्यूचुअल फंड में निवेश की सलाह नहीं देता. किसी भी तरह के निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें. वेबसाइट किसी भी नफा-नुकसान का जिम्मेदार नहीं होगी.