कमाल का है म्यूचुअल फंडों में निवेश का ‘8-4-3’ फॉर्मूला, इतने सालों में बना देगा करोड़पति
म्यूचुअल फंड के 8-4-3 फॉर्मूले के तहत निवेश कर आप 15 सालों के भीतर करोड़पति बन जाएंगे. आइए जानते हैं कैसे यह फॉर्मूला काम करता है और किस प्रकार से इसमें ग्रोथ होती है.
म्यूचुअल फंड में निवेश करने के लिए दो तरीके होते हैं. एक तो होता है लमसम और दूसरा होता है सिप. आप इन दोनों तरीकों से निवेश करके रिटर्न पा सकते हैं. हम आपको SIP के जरिए निवेश के 8-4-3 प्लान के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके जरिए आप 15 सालों में करोड़पति बन जाएंगे. आइए जानते हैं प्लान की पूरी डिटेल.
क्या है प्लान
इस प्लान का नाम है 8-4-3 प्लान. इस प्लान के तहत आप कम्पाउंड ब्याज की बदौलत अपने सेविंग लक्ष्य तक पहुंच सकते हैं. यह प्लान ब्याज की दर निवेश का समय और निवेश की रकम को लेकर के बनाया गया है. यह कोई एकमात्र या विशेष नियम नहीं है. हालांकि, इसकी मदद से एक निश्चित वित्तीय लक्ष्य तक पहुंचा जा सकता है.
8-4-3 नियम कैसे काम करेगा
8-4-3 नियम के जरिए किस तरीके से पैसा कैसे बढ़ता है. इसको हम एक उदाहरण से समझ सकते हैं. मान लीजिए हर महीने 20,000 रुपये किसी फंड में निवेश करते हैं और वह 12 फीसदी का मिलता है तो निवेश 8 सालों में 32 लाख रुपये का हो जाएगा और यदि निवेश जारी रखेंगे तो सिर्फ अगले 4 साल में 32 लाख रुपये बढ़ जाएंगे. मतलब कि 12 सालों में आपकी कमाई 64 लाख रुपये की हो जाएगी और यही अगर आप 20000 हजार रुपये 3 सालों तक और निवेश करते हैं तो आप 1 करोड़ रुपये तक पहुंच जाएंगे.
कैसे होती है ग्रोथ
आपने ये तो समझ लिया कि 15 सालों में कैसे 1 करोड़ रुपये की बचत आपकी हो जाएगी. अब ये भी समझ लीजिए कि ये ग्रोथ आखिर होती कैसे है. सबसे पहले 1 साल से 8 साल तक की ग्रोथ इनीशियल ग्रोथ होती है. उसके बाद 9-12 साल के बीच ग्रोथ कम्पाउंड ब्याज के जुड़ने से पिछले 8 सालों की ग्रोथ 4 साल में हो जाती है. उसके बाद 13-15 साल की ग्रोथ अगले 4 साल के ग्रोथ के हिसाब से हो जाती है.