UTI, LIC सहित इन 10 गोल्ड ETF ने कराई जमकर कमाई, 1 साल में 40 फीसदी तक रिटर्न

अमेरिका में व्यापार नीति और ब्याज दरों में बदलाव के कारण अनिश्चितता (uncertainty) बनी हुई है, फेडरल रिजर्व के मुताबिक, अगर महंगाई नियंत्रित नहीं हुई, तो ब्याज दरें ऊंची बनी रहेंगी, जिससे सोने की कीमतों में उतार-चढ़ाव जारी रहेगा. इस अनिश्चितता के चलते गोल्ड ETF में तेजी बनी रह सकती है.

पिछले एक साल में Gold ETFs ने 40 फीसदी तक का रिटर्न दिया है Image Credit: money9live

Gold ETF: पिछले एक साल में Gold ETFs ने 40 फीसदी तक का रिटर्न दिया है, इस दौरान निवेशकों को औसतन 38.24 फीसदी रिटर्न मिला है. UTI Gold ETF 39.75 फीसदी, LIC MF Gold ETF 39.17 फीसदी और HDFC Gold ETF 38.90 फीसदी सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाले हैं. जनवरी में गोल्ड ETF में 3,751 करोड़ रुपये का निवेश हुआ है, जो दिसंबर की तुलना में 486 फीसदी अधिक है और सालाना आधार पर निवेश में 471 फीसदी की वढ़ोतरी हुई है.

गोल्ड ETF में निवेश क्यों बढ़ रहा है?

इकोनॉमिक्स टाइम के रिपोर्ट के मुताबिक, जनवरी में गोल्ड ETF में 3,751 करोड़ रुपये का निवेश हुआ है, जो दिसंबर की तुलना में 486 फीसदी अधिक है. सालाना आधार पर भी इसमें 471 फीसदी की वृद्धि देखी गई है. गोल्ड ETF महंगाई से बचाव (Hedging) और पोर्टफोलियो डाइवर्सिफिकेशन के लिए निवेशकों के बीच तेजी से लोकप्रिय हो रहे हैं. इसके साथ ही, AUM (Assets Under Management) भी दिसंबर में 44,595 करोड़ रुपये से बढ़कर जनवरी में 51,839 करोड़ रुपये हो गया, जो 16 फीसदी की बढ़त दिखाती है.

सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले गोल्ड ETF (1 साल का रिटर्न – 19 फरवरी 2025 तक)

क्रमांकगोल्ड ETF का नाम1 साल का रिटर्न (%)
1UTI Gold ETF39.75%
2LIC MF Gold ETF39.17%
3HDFC Gold ETF38.90%
4Kotak Gold ETF38.87%
5Invesco India Gold ETF38.55%
6Axis Gold ETF38.41%
7Aditya Birla SL Gold ETF38.11%
8Mirae Asset Gold ETF38.03%
9Nippon India ETF Gold BeES37.98%
10DSP Gold ETF37.87%
सोर्स- वैल्यू रिसर्च

भविष्य में गोल्ड ETF का क्या रुख रहेगा?

अमेरिका में व्यापार नीति और ब्याज दरों में बदलाव के कारण बाजार में अनिश्चितता बनी हुई है. फेडरल रिजर्व के अनुसार, यदि महंगाई में कमी नहीं आती, तो ब्याज दरें लंबे समय तक ऊंची रह सकती हैं, जिससे सोने की कीमतों में उतार-चढ़ाव जारी रहेगा. जब तक बाजार में यह अनिश्चितता (uncertainty) बनी रहेगी, तब तक गोल्ड ETF में तेजी देखने को मिल सकती है.

ये भी पढ़ें- पर्सनल लोन पर भी कर सकते है टैक्स कटौती का दावा, जानें कितना और कैसे

गोल्ड ETF क्या होते हैं?

गोल्ड ETF शेयर बाजार में लिस्टेड फंड होते हैं, जो फिजिकल गोल्ड की कीमत को ट्रैक करते हैं. हर यूनिट एक ग्राम सोने के बराबर होती है . इन्हें खरीदने और बेचने के लिए Demat और ट्रेडिंग अकाउंट की जरूरत होती है.