इन 10 लार्ज कैप म्यूचुअल फंड्स ने 5 साल में दिया बंपर रिटर्न, निप्पॉन इंडिया और HDFC फंड का जलवा
SIP Large Cap Mutual Fund: म्यूचुअल फंड में निवेश करना शेयर मार्केट में ट्रेडिंग के मुकाबले कम जोखिम वाला माना जाता है. म्यूचुअल फंड में आप SIP के जरिए हर महीने एक तय राशि निवेश कर सकते हैं. हालांकि, माना जाता है कि लार्ज कैप फंड कम रिस्क वाले होते हैं.

SIP Large Cap Mutual Fund: लॉन्ग टर्म तक निवेश करने का लक्ष्य का रखने वाले लोग खासतौर से लार्ज-कैप म्यूचुअल फंड में निवेश करना पसंद करते हैं. ये फंड ज्यादातर मजबूत फाइनेंशियल और स्थिर प्रदर्शन वाली लीडिंग कंपनियों में निवेश करते हैं. इसलिए यह फंड निवेशकों के लिए एक सुरक्षित विकल्प के रूप में पॉपुलर है. अगर आप ऐसे लार्ज-कैप म्यूचुअल फंड में निवेश करने की योजना बना रहे हैं, तो सबसे पहले इनके रिटर्न को जरूर चेक करें. क्योंकि रिटर्न की जानकारी के बाद आपको निवेश के लिए फंड चुनना आसान हो जाएगा.
कैसी कंपनियों में करते हैं निवेश?
लार्ज-कैप म्यूचुअल फंड एक इक्विटी म्यूचुअल फंड है, जो मुख्य रूप से बड़ी और स्थापित कंपनियों में निवेश करता है. इन कंपनियों का मार्केट में दबदबा होता है. ऐसी कंपनियां मार्केट कैप के हिसाब से टॉप-100 फर्मों में शामिल होती हैं.
कितना कम होता है रिस्क?
लार्ज-कैप म्यूचुअल फंड बड़ी कंपनियों (मार्केट कैप) में निवेश करते हैं, जिनका बिजनेस मॉडल स्थापित है और इनकम लगातार बनी रहती है. इन फंड में मिड-कैप और स्मॉल-कैप फंड की तुलना में कम रिस्क होता है. हालांकि, यह ध्यान जरूर देना चाहिए कि म्यूचुअल फंड में निवेश से बाजार जोखिम के अधिन होता है और यह सुनिश्चित रिटर्न की गारंटी नहीं देता है. पिछला प्रदर्शन भविष्य के परिणामों को सुनिश्चित नहीं करता है.
यह भी पढ़ें: महाकुंभ के नाविक को कितना देना पड़ेगा इनकम टैक्स, जिसने कमाए 30 करोड़
पिछले 5 साल में जोरदार रिटर्न देने वाले टॉप-10 लार्ज कैप म्यूचुअल फंड
फंड | रिटर्न फीसदी में |
निप्पॉन इंडिया लार्ज कैप फंड | 19.89 |
आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल ब्लूचिप फंड | 19.09 |
एचडीएफसी लार्ज कैप फंड | 18.31 |
महिंद्रा मनुलाइफ लार्ज कैप फंड | 17.2 |
केनरा रोबेको ब्लूचिप इक्विटी फंड | 17.11 |
कोटक ब्लूचिप फंड | 17.09 |
एडलवाइस लार्ज कैप फंड | 16.97 |
बड़ौदा बीएनपी पारिबा लार्ज कैप फंड | 16.88 |
आदित्य बिड़ला सन लाइफ फ्रंटलाइन इक्विटी फंड | 16.62 |
इन्वेस्को इंडिया लार्जकैप फंड | 16.58 |
डिसक्लेमर: Money9live किसी भी स्टॉक्स या म्यूचुअल फंड में निवेश की सलाह नहीं देता है. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. वेबसाइट किसी भी नफा-नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगी.
Latest Stories

SBI MF के बाद अब एक और म्यूचुअल फंड ने लॉन्च किया 250 रुपये का SIP, जानें इसके फायदे

मार्केट टाइमिंग की चिंता छोड़ें, SIP करें और टिके रहें; बोले मिरै एएमसी के श्रीनिवास खानोलकर

बोले म्यूचुअल फंड के दिग्गज: FII की आवाजाही से नहीं डरता बाजार, SIP ने संभाल रखा है मोर्चा
