बाहुबली हैं ये 11 म्यूचुअल फंड, गिरावट के दौर में भी 25 फीसदी तक का रिटर्न

क्या आप भी म्यूचुअल फंड में निवेश करते हैं? अगर आपका जवाब हां है तो यह खबर आपके बेहद काम की हो सकती है. आज आपके लिए पिटारे से चुनकर कुछ ऐसे म्यूचुअल फंड्स लाएं हैं पिछले 4 साल में कभी भी निगेटिव रिटर्न नहीं दिया. इस लिस्ट में कई दिग्गज म्यूचुअल फंड शामिल हैं. आइए इन्हें एक-एक कर जानते हैं.

Mutual funds. Image Credit: MONEY9

Top Mutual Funds With Positive Returns: अगर आप म्यूचुअल फंड में निवेश करने के बारे में सोच रहे हैं, तो यह जानना आपके लिए दिलचस्प होगा कि कुछ फ्लेक्सी कैप म्यूचुअल फंड्स ने पिछले चार सालों (2021 से 2024) में कभी भी निगेटिव रिटर्न नहीं दिया. इनमें 11 फंड्स ऐसे रहे, जिन्होंने हर साल पॉजिटिव रिटर्न दिया. हालांकि, 2025 की शुरुआत में इन सभी 11 फंड्स का प्रदर्शन निगेटिव रहा है. आइए, इन फंड्स को एक-एक कर जानते हैं.

फंड का नाम20212022202320242025 (अब तक)
Edelweiss Flexi Cap Fund34.70%0.68%29.29%25.38%-5.32%
Franklin India Flexi Cap Fund40.31%5.34%30.75%21.75%-3.81%
HDFC Flexi Cap Fund36.17%18.29%30.60%23.48%-1.42%
JM Flexicap Fund32.94%7.84%39.99%33.26%-6.36%
Kotak Flexicap Fund25.37%5.00%24.20%16.50%-2.80%
Mahindra Manulife Flexi Cap Fund2.20%1.37%30.91%14.64%-2.29%
Navi Flexi Cap Fund32.85%0.44%24.24%11.37%-3.83%
Quant Flexi Cap Fund57.91%11.10%29.78%15.28%-3.58%
SBI Flexi Cap Fund30.77%0.68%22.81%14.22%-1.44%
Shriram Flexi Cap Fund20.42%2.35%26.58%16.04%-11.08%
Taurus Flexi Cap Fund22.08%4.79%26.90%17.34%-4.14%
सोर्स- ACE MF, Returns as on February 4, 2025

Edelweiss Flexi Cap Fund

  • 2021 से 2024 तक लगातार पॉजिटिव रिटर्न दिया है.
  • 2025 में अब तक -5.32 फीसदी का निगेटिव रिटर्न दिया है.

Franklin India Flexi Cap Fund

  • पिछले चार सालों में कोई निगेटिव रिटर्न नहीं दिया है..
  • 2025 में अब तक -3.81 फीसदी की गिरावट रही है.

HDFC Flexi Cap Fund

  • 2021 से 2024 तक लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है.
  • 2025 में अब तक -1.42 फीसदी का निगेटिव रिटर्न दिया है.

इसे भी पढ़ें- ये कंपनी दे रही 150 रुपये का डिविडेंड, इस तारीख को कर लें याद, इनरवियर इंडस्ट्री में बड़ा नाम!

JM Flexi Cap Fund

  • पिछले चार सालों में कोई नुकसान नहीं दिया.
  • 2025 में अब तक का प्रदर्शन निगेटिव रिटर्न दिया है..

Kotak Flexi Cap Fund

2021 से 2024 तक लगातार पॉजिटिव रिटर्न दिया है.
2025 में अब तक -2.80 फीसदी का निगेटिव रिटर्न दिया है.

Mahindra Manulife Flexi Cap Fund

  • चार सालों तक मुनाफे में रहने वाला फंड है.
  • 2025 में अब तक -2.29 फीसदी की गिरावट रही है.

Navi Flexi Cap Fund

  • 2021 में 32.85 फीसदी का रिटर्न दिया है.
  • 2022 में 0.44 फीसदी का रिटर्न दिया है
  • 2023 में 24.24 फीसदी का रिटर्न दिया है
  • 2024 में 11.37 फीसदी का रिटर्न दिया है.
  • 2025 में अब तक -3.83 फीसदी की गिरावट रही है.

Quant Flexi Cap Fund

  • पिछले चार सालों में लगातार पॉजिटिव रिटर्न दिया है.
  • 2025 में अब तक निगेटिव रिटर्न दिया है.

SBI Flexi Cap Fund

  • 2021 में 30.77 फीसदी का रिटर्न दिया है
  • 2022 में 0.68 फीसदी का रिटर्न दिया है
  • 2023 में 22.81 फीसदी का रिटर्न दिया है
  • 2024 में 14.22 फीसदी का रिटर्न दिया.
  • 2025 में अब तक -1.44 फीसदी की गिरावट.

Shriram Flexi Cap Fund

  • चार सालों तक लगातार मुनाफे में रहा है
  • 2025 में अब तक -11.08 फीसदी की सबसे अधिक गिरावट देखी गई है.

Taurus Flexi Cap Fund

  • 2021 से 2024 तक कभी नुकसान नहीं दिया है.
  • 2025 में अब तक -4.14 फीसदी की गिरावट रही है.

Parag Parikh Flexi Cap Fund क्यों इस सूची में नहीं है?

Parag Parikh Flexi Cap Fund, जो इस कैटेगरी का सबसे बड़ा फंड है, इस सूची में शामिल नहीं हुआ क्योंकि 2022 में इसने -7.23 फीसदी का नुकसान दिया था. हालांकि, 2025 में अब तक इसने 0.30 फीसदी का हल्का पॉजिटिव रिटर्न दिया है.

फंड्स के चयन का आधार

इस विश्लेषण में उन फ्लेक्सी कैप म्यूचुअल फंड्स को शामिल किया गया, जो पिछले चार सालों (2021-2024) से बाजार में मौजूद हैं. SEBI ने नवंबर 2020 में फ्लेक्सी कैप को एक अलग कैटेगरी के रूप में मान्यता दी थी, इसलिए इस अध्ययन में 2021 से मौजूद फंड्स को शामिल किया गया. सभी फंड्स के रेगुलर और ग्रोथ ऑप्शंस को ध्यान में रखा गया.

डिस्क्लेमर– Money9live पर दी गई सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. वेबसाइट किसी भी नफा-नुकसान का जिम्‍मेदार नहीं होगी