इस हफ्ते खुलेंगे ये 5 म्यूचुअल फंड NFO, निवेशकों के पास कमाई का बंपर मौका
इस हफ्ते करीब पांच म्यूचुअल फंड एनएफओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेंगे, जिनमें से तीन आज यानी सोमवार को खुलेंगे, जबकि दो फंड 15 अक्टूबर को सब्स्क्रिप्शन के लिए उपलब्ध होंगे. इससे निवेशकों के पास कमाई का अच्छा मौका है.
अगर आप म्यूचुअल फंड के जरिए कमाई करना चाहते हैं तो आपके लिए शानदार मौका है. दरअसल इस हफ्ते करीब पांच म्यूचुअल फंड एनएफओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेंगे, जिनमें से तीन आज यानी सोमवार को खुलेंगे, जबकि दो फंड 15 अक्टूबर को सब्स्क्रिप्शन के लिए उपलब्ध होंगे. ये म्यूचुअल फंड एनएफओ दो अलग-अलग कैटेगरी से होंगे. इनमें से तीन इंडेक्स फंड और दो टारगेट मैच्योरिटी फंड होंगे, जो सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेंगे. तो कौन-से हैं वो म्यूचुअल फंड जिनमें कमाई का बंपर मौका है आइए जानते हैं.
बंधन म्यूचुअल फंड
बंधन म्यूचुअल फंड अपने दो एनएफओ बाजार में उतारेगा, जिनमें बंधन निफ्टी 500 वैल्यू 50 इंडेक्स फंड और बंधन निफ्टी 500 मोमेंटम 50 इंडेक्स फंड शामिल हैं. ये 14 अक्टूबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेंगे और 24 अक्टूबर को बंद होंगे.
बड़ौदा बीएनपी इंडेक्स फंड
बड़ौदा बीएनपी पारिबा निफ्टी मिडकैप 150 इंडेक्स फंड 14 अक्टूबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 28 अक्टूबर को बंद होगा. सेबी के रिस्कोमीटर के अनुसार इस एनएफओ की डायरेक्ट ग्रोथ को हाई रिस्क की रेटिंग दी गई है. हालांकि इसने अपने बेंचमार्क को निफ्टी मिडकैप 150 के रूप में दिखाया है.
निप्पॉन इंडिया एनएफओ
निप्पॉन म्यूचुअल फंड भी अपने दो एनएफओ पेश कर रहा है, जिनमें निप्पॉन इंडिया क्रिसिल-आईबीएक्स एएए फाइनेंशियल सर्विसेज जनवरी 2028 इंडेक्स फंड और निप्पॉन इंडिया क्रिसिल-आईबीएक्स एएए फाइनेंशियल सर्विसेज दिसंबर 2026 इंडेक्स फंड शामिल हैं, ये दोनों फंड 15 अक्टूबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेंगे और 21 अक्टूबर को बंद होंगे.
क्या होता है म्यूचुअल फंड NFO?
जब कोई एसेट मैनेजमेंट कंपनी कोई नया म्यूचुअल फंड लॉन्च करती है तो वह नए फंड ऑफर (NFO) के ज़रिए पूंजी जुटाती है. आरंभिक सार्वजनिक पेशकश (IPO) की तरह ही NFO में भी पोर्टफोलियो के बारे में विवरण दिए होते हैं, जैसे खरीदे जाने वाले शेयर, सिक्योरिटीज के प्रकार और फंड मैनेजर. निवेशक एनएफओ अवधि के दौरान सब्सक्रिप्शन मूल्य पर म्यूचुअल फंड की यूनिट खरीद सकते हैं, आमतौर पर यह 10 रुपये प्रति यूनिट होता है. एनएफओ, ओपन-एंडेड और क्लोज्ड-एंडेड दोनों तरह के फंड के जरिए लॉन्च किए जाते हैं, जो सीमित समय के लिए उपलब्ध होते हैं. एनएफओ अवधि के बाद, इन म्यूचुअल फंडों का उनके नेट एसेट वैल्यू (एनएवी) के आधार पर बाजार में कारोबार किया जाता है.