HomeMutual FundsThese 5 Mutual Funds Made You Rich Gave More Than 70 Percent Return In One Year
इन 5 म्यूचुअल फंडों ने कर दिया मालामाल, एक साल में दिया 70 फीसदी से ज्यादा रिटर्न
आज के समय में लोग म्यूचुअल फंड में ज्यादा निवेश कर रहे हैं. शेयर मार्केट में ज्यादा जोखिम होने की वजह से लोग अपने पैसे को म्यूचुअल फंड में निवेश करके ज्यादा प्रॉफिट कमा रहे हैं. यही कारण है कि पिछले 5 सालों में म्यूचुअल फंड का स्पेस काफी बड़ा हुआ है. जो पहले 25 लाख करोड़ का था. वह अब बढ़कर 67 लाख करोड़ के पास पहुंच गया है. हम आपको 5 ऐसे म्यूचुअल फंड के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने पिछली साल 70 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है. आइए जानते हैं कौन से हैं वे म्यूचुअल फंड.
इंवेस्को इंडिया फोकस्ड फंड यह फंड 2020 में लॉन्च हुआ था. अभी इसकी नेट एसेट वैल्यू 29.40 रुपये है. इस फंड ने एक साल के भीतर निवेशकों को 74.16 फीसदी का रिटर्न दिया है. मतलब कि इस फंड में जिसने 1 लाख रुपये निवेश किए थे. उनको 1 साल में 1,74,158 रुपये रिटर्न के तौर पर मिला है. इस फंड में टोटल निवेशकों ने 3080 करोड़ निवेश किए हैं.
1 / 5
मोतीलाल ओसवाल मिडकैप फंड इस लिस्ट में दूसरा नाम मोतीलाल ओसवाल मिडकैप फंड का है. इसने भी एक साल में निवेशकों को 72.97 फीसदी का रिटर्न दिया है. यह फंड 2014 में लॉन्च हुआ था. अभी फिलहाल इसका नेट एसेट वैल्यू 108.02 रुपये है. इस फंड में एक बार में मिनिमम 500 रुपये के साथ निवेश किया जा सकता है. मोतीलाल ओसवाल मिडकैप फंड में निवेशकों ने 15,940 करोड़ रुपये निवेश किए हैं.
2 / 5
एलआईसी एमएफ इंफ्रास्ट्रक्चर फंड यह म्यूचुअल फंड 2008 में लॉन्च हुआ था. इस फंड ने भी 1 साल में अपने निवेशकों को खुश करते हुए 72.22 फीसदी का बंपर रिटर्न दिया है. अभी इस फंड का नेट वैल्यू एसेट 51.17 रुपये है और 750 करोड़ रुपये निवेशकों ने इस फंड में निवेश किए हैं. एलआईसी एमएफ इंफ्रास्ट्रक्चर फंड में एकमुश्त कम से कम 5000 रुपये निवेश किए जा सकते हैं.
3 / 5
Motilal Oswal ELSS Tax Saver Fund मोतीलाल ओसवाल ELSS Tax सेवर फंड ने भी एक साल में 71.46 फीसदी का रिटर्न दिया है. यह फंड 2015 में लॉन्च हुआ था. इसका नेट एसेट वैल्यू 55.95 रुपये है और इसमें कम से कम 500 रुपये के साथ इन्वेस्ट किया जा सकता है.
4 / 5
ICICI Prudential Nifty Next 50 Index Fund ICICI Prudential Nifty Next 50 Index Fund ने भी एक साल में 69.24 फीसदी का रिटर्न दिया है. इसे 2010 में लॉन्च किया था. इस फंड की नेट एसेट वैल्यू 67.48 रुपये है.