म्‍यूचुअल फंड से डायरेक्‍ट पैसा कमाने का मौका, इस हफ्ते खुल रहें ये 7 NFO, ऐसे करें अप्‍लाई

म्‍यूचुअल फंड में निवेश करने के इच्‍छुक लोगों के लिए अच्‍छा मौका है. इस सप्‍ताह 7 NFO आ रहे हैं, जिनमें से 3 आज खुल रहे हैं, तो कैसे करें इसके लिए अप्‍लाई यहां जानें तरीका.

Mutual Funds Image Credit: freepik

अगर आप म्‍यूचुअल फंड में दिलचस्‍पी रखते हैं और इसमें निवेश करके पैसा कमाना चाहते हैं तो आपके लिए अच्‍छा मौका है. दरअसल इस सप्‍ताह 7 म्यूचुअल फंड एनएफओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेंगे, जिनमें से 3 आज यानी सोमवार को खुल रहे हैं. इन सात फंड में से पांच इंडेक्स फंड होंगे और एक आर्बिट्रेज और थीमैटिक फंड होगा. तो कौन-से हैं वो न्‍यू फंड ऑफर (NFO) और कैसे करें इसके लिए अप्‍लाई जानें तरीका.

टाटा इंडिया इनोवेशन फंड (Tata India Innovation Fund)

यह फंड 11 नवंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 25 नवंबर को बंद होगा. यह फंड उन कंपनियों पर फोकस करेगा जो रिसर्च एंड डेवलपमेंेट और मशीन लर्निंग, AI और डिजिटल परिवर्तन जैसी अत्याधुनिक प्रौद्योगिकियों के जरिए डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन को बढ़ावा देगा.

सैमको आर्बिट्रेज फंड (Samco Arbitrage Fund)

यह फंड भी 11 नवंबर यानी आज सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा, जो 20 नवंबर को बंद होगा. इसका मकसद इक्विटी बाजारों के नकदी और डेरिवेटिव सेक्‍शन में आर्बिट्रेज में निवेश करना है. साथ ही इससे बने अवसरों से ऋण और मुद्रा बाजार साधनों में निवेश करना है, जिससे कैपिटल को बढ़ाया जा सके और ज्‍यादा आय जनरेट हो सके.

यूटीआई निफ्टी अल्फा लो (UTI Nifty Alpha Low – Volatility 30 Index Fund)

यह इंडेक्स फंड 11 नवंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुल रहा है, जो 25 नवंबर को बंद होगा. यह लार्ज-कैप कैटेगरी में एक ओपन-एंडेड इक्विटी फंड है. इसे निफ्टी अल्फा लो-वोलैटिलिटी 30 इंडेक्स को बारीकी से रिफ्लेक्‍ट करने के लिए डिज़ाइन किया गया है. इसका मकसद खर्चों को घटाने से पहले इस इंडेक्स के प्रदर्शन को ट्रैक करना और रिटर्न देना है.

यूटीआई निफ्टी मिडकैप 150 इंडेक्स फंड (UTI Nifty Midcap 150 Index Fund)

यह फंड भी 11 नवंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा, जो 25 नवंबर को बंद होगा. यह एक कम लागत वाला स्मार्ट बीटा इंडेक्स फंड है, जो NIFTY मिडकैप 150 क्वालिटी 50 इंडेक्स को पैसिव्‍ली इसे ट्रैक करता है. इसका मकसद डिसिप्लिन निवेश का नजरिया रखना है, जिससे लॉन्‍ग टर्म में बेहतर रिटर्न हासिल किया जा सके.

निप्पॉन इंडिया निफ्टी रियल्टी इंडेक्स फंड (Nippon India Nifty Realty Index Fund)

यह फंड 14 नवंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 28 नवंबर को बंद होगा. इस योजना का मकसद निफ्टी के कंपोजिशन को फॉलो करना है जिससे निफ्टी के प्रदर्शन के अनुरूप रिटर्न हासिल किया जा सके.

निप्पॉन इंडिया निफ्टी ऑटो इंडेक्स फंड (Nippon India Nifty Auto Index Fund)

यह फंड 14 नवंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 28 नवंबर को बंद होगा. इस योजना का निवेश उद्देश्य व्यय से पहले NIFTY ऑटो इंडेक्स में दर्शाए गए सिक्‍योरिटीज के कुल रिटर्न के अनुरूप निवेश रिटर्न प्रदान करना है. हालांकि इसमें रिटर्न की पूरी गारंटी नहीं है.

आदित्य बिड़ला सन लाइफ बीएसई इंडिया इंफ्रास्ट्रक्चर इंडेक्स फंड (Aditya Birla Sun Life BSE India Infrastructure Index Fund)

यह इंडेक्‍स फंड 14 नवंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा, जो 28 नवंबर को बंद होगा. इसका मकसद ऐसे रिटर्न देना है जो व्यय से पहले, बीएसई इंडिया इन्फ्रास्ट्रक्चर टोटल रिटर्न इंडेक्स की ओर से दर्शाए गए सिक्‍योरिटीज के कुल रिटर्न के अनुरूप हों. हालांकि इसमें भी रिटर्न की गारंटी नहीं है.

क्‍या होता है NFO?

NFO को न्यू फंड ऑफर के नाम से जानते हैं. इसे एक नई MF स्कीम की शुरुआत माना जाता है. NFO के दौरान, फंड हाउस निवेशकों को नई स्कीम की यूनिट्स सब्सक्राइब करने के लिए आमंत्रित करते हैं. सब्सक्रिप्शन एक तय अवधि के लिए निवेश के लिए खुला रहता है, जिसके बाद NFO बंद हो जाता है. इसके बाद इसमें नियमित ट्रेडिंग शुरू हो जाती है.

कैसे करें NFO के लिए अप्‍लाई?

NFO में आप निवेश फंड हाउस के माध्यम से सीधे ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से कर सकते हैं. निवेशक फंड हाउस की वेबसाइट पर जाकर, केवाईसी प्रक्रिया पूरी करके और एनएफओ के लिए आवेदन कर सकते हैं. यहां निवेशक यूनिट की संख्या और भुगतान का आधार चुन सकते हैं. आप चाहे तो किसी ब्रोकर के जरिए भी एनएफओ के लिए अप्‍लाई कर सकते हैं.

डिसक्‍लेमर– मनी9लाइव आपको किसी शेयर या म्‍यूचुअल फंड में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां सिर्फ जानकारी दी गई है. इंवेस्‍टमेंट से पहले अपने निवेश सलाहकार की राय जरूर लें.