इन 10 इक्विटी म्यूचुअल फंड ने दिए 40 फीसदी तक का रिटर्न, 2024 के बनें टॉप परफॉर्मर | these equity mutual fund gives upto 60 percent return to investors motilal oswal mf lic mf and bandhan small fund are one of them – Money9live
HomeMutual Fundsthese equity mutual fund gives upto 60 percent return to investors motilal oswal mf lic mf and bandhan small fund are one of them
इन 10 इक्विटी म्यूचुअल फंड ने दिए 40 फीसदी तक का रिटर्न, 2024 के बनें टॉप परफॉर्मर
इक्विटी म्यूचुअल फंड ने पिछले कुछ समय से अपने निवेशकों को काफी अच्छा रिटर्न दिया है. इसी के आधार पर इन फंड्स में निवेश करने वाले निवेशकों की संख्या में काफी बढ़ोतरी आई है. आइए इस साल अच्छा रिटर्न देने वाले फंड के बारे में बताते हैं.
इक्विटी म्यूचुअल फंड में निवेश करने वाले लोगों की संख्या में काफी बढ़ोतरी हुई है. उसी तर्ज पर हमने कुछ म्यूचुअल फंड की सूची तैयार की है जिसने इस साल यानी 2024 में अपने निवेशकों को 40 फीसदी से अधिक का रिटर्न दिया है. आइए उनके बारे में विस्तार से बताते हैं.
1 / 5
Motilal Oswal MF Fund- इस सूची में शीर्ष पर मोतीलाल ओसवाल के तीन फंड शामिल हैं. मोतीलाल ओसवाल मिडकैप फंड और मोतीलाल ओसवाल स्मॉल कैप फंड. इन दोनों फंड ने 2024 में क्रमश: 60.08 फीसदी और 54.72 फीसदी का SIP रिटर्न दिया है. वहीं मोतीलाल ओसवाल ELSS टैक्स सेवर फंड और मोतीलाल ओसवाल लार्ज एंड मिडकैप फंड ने क्रमश: 49.23 फीसदी और 48.72 फीसदी का XIRR दिया है.
2 / 5
Bandhan Small Cap- बंधन स्मॉल कैप फंड ने इस साल के पहले ही दिन SIP के जरिये किए जाने वाले निवेश पर 46.44 फीसदी XIRR की पेशकश की है. मोतीलाल ओसवाल फ्लेक्सी कैप फंड ने भी 2024 के पहले दिन किए गए SIP निवेश पर 45.99 फीसदी का XIRR रिटर्न दिया है.
3 / 5
Invesco Mutual Fund- अच्छे रिटर्न वाले सिप की सूची में अगली तीन फंड इन्वेस्को म्यूचुअल फंड की थी. इन्वेस्को इंडिया मिडकैप फंड, इन्वेस्को इंडिया स्मॉल कैप फंड और इन्वेस्को इंडिया फोकस्ड फंड ने इस साल किए जाने वाले सिप निवेश पर क्रमश: 45.06 फीसदी, 42.29 फीसदी और 40.88 फीसदी का XIRR का रिटर्न दिया है.
4 / 5
LIC Mutual Fund Small Cap- एलआईसी स्मॉल कैप फंड ने 1 जनवरी 2024 को दिए गए सिप निवेश पर 40.03 फीसदी XIRR दिया है.