इन म्यूचुअल फंड ने बिगाड़ दिया बजट, निवेशकों को मिला सबसे कम रिटर्न

म्यूचुअल फंड में निवेश धीरे-धीरे बढ़ता जा रहा है. यह सबसे सुरक्षित निवेश ऑप्शन्स में से एक है. लोग लॉन्ग टर्म के लिए इसमें निवेश करते हैं. यहां हम आपको म्यूचुअल फंड की 9 कैटेगरी के उन फंड्स के बारे में बताएंगे, जिनका रिटर्न अच्छा नहीं रहा है.

म्यूचुअल फंड Image Credit: tv9 bharatvarsh

आज म्यूचुअल फंड की लोकप्रियता तेजी से बढ़ रही है और म्यूचुअल फंड में निवेश सबसे सुरक्षित ठिकानों में से एक बना हुआ है. 2024 में कुछ म्यूचुअल फंड ने बेहतर प्रदर्शन किया है, वहीं कुछ म्यूचुअल फंड ने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है. यहां हम आपको लार्ज कैप, मिड कैप, स्मॉल कैप समेत 9 कैटेगरी के उन फंड्स के बारे में बताएंगे, जिन्होंने 2024 में सबसे कम रिटर्न दिया है. तो चलिए इन 9 कैटेगरी के उन फंड्स के बारे में बात करते हैं जिनका रिटर्न बेहतर नहीं रहा है.

फ्लेक्सी कैप

फ्लेक्सी कैप में बॉटम तीन फंड:

  • Tata Flexi Cap Fund-Reg(G) जिसने 12.6 फीसदी का रिटर्न दिया है.
  • Navi Flexi Cap Fund-Reg(G) जिसने 11.4 फीसदी का रिटर्न दिया है.
  • Samco Flexi Cap Fund-Reg(G) जिसने 4.5 फीसदी का रिटर्न दिया है.

सोर्स: Ventura

मिड कैप

  • Mirae Asset Midcap Fund-Reg(G) जिसने 19.5 फीसदी का रिटर्न दिया है.
  • Quant Mid Cap Fund(G) जिसने 18.9 फीसदी का रिटर्न दिया है.
  • Taurus Mid Cap Fund-Reg(G) जिसने 11.3 फीसदी का रिटर्न दिया है.


लार्ज कैप

  • UTI Large Cap Fund-Reg(G) जिसने 11.2 फीसदी का रिटर्न दिया है.
  • Sundaram Large Cap Fund-Reg(G) जिसने 11.0 फीसदी का रिटर्न दिया है.
  • PGIM India Large Cap Fund(G) जिसने 9.4 फीसदी का रिटर्न दिया है.


स्मॉल कैप

  • Sundaram Small Cap Fund(G) जिसने 19.1 फीसदी का रिटर्न दिया है.
  • ICICI Pru Smallcap Fund(G) जिसने 15.6 फीसदी का रिटर्न दिया है.
  • Quantum Small Cap Fund-Reg(G) जिसने 15.4 फीसदी का रिटर्न दिया है.


लार्ज और मिड कैप

  • Aditya Birla SL Equity Advantage Fund(G) जिसने 15.6 फीसदी का रिटर्न दिया है.
  • Navi Flexi Cap Fund-Reg(G) जिसने 15.6 फीसदी का रिटर्न दिया है.
  • Samco Flexi Cap Fund-Reg(G) जिसने 15.5 फीसदी का रिटर्न दिया है.


फोकस्ड

  • Quant ELSS Tax Saver Fund(G) जिसने 9.3 फीसदी का रिटर्न दिया है.
  • Samco ELSS Tax Saver Fund-Reg(G) जिसने 8.7 फीसदी का रिटर्न दिया है.
  • Navi ELSS Tax Saver Nifty 50 Index Fund-Reg(G) जिसने 8.7 फीसदी का रिटर्न दिया है.


ELSS (इक्विटी लिंक्ड सेविंग्स स्कीम)

  • Mirae Asset Multicap Fund-Reg(G) जिसने 17.1 फीसदी का रिटर्न दिया है.
  • Tata Multicap Fund-Reg(G) जिसने 12.4 फीसदी का रिटर्न दिया है.
  • Quant Active Fund(G) जिसने 11.8 फीसदी का रिटर्न दिया है.


मल्टी कैप

  • UTI Focused Fund-Reg(G) जिसने 12.8 फीसदी का रिटर्न दिया है.
  • LIC MF Focused Fund-Reg(G) जिसने 12.4 फीसदी का रिटर्न दिया है.
  • Quant Focused Fund(G) जिसने 11.6 फीसदी का रिटर्न दिया है.


वैल्यू

  • Union Value Fund-Reg(G) जिसने 16.7 फीसदी का रिटर्न दिया है.
  • Templeton India Value Fund(G) जिसने 15.2 फीसदी का रिटर्न दिया है.
  • Baroda BNP Paribas Value Fund-Reg(G) जिसने 12. फीसदी का रिटर्न दिया है.

यह भी पढ़ें: ये हैं बंपर रिटर्न देने वाली टॉप म्यूचुअल फंड स्कीम, अकेले इस मिडकैप ने 12 महीने में दिया 57 फीसदी का मुनाफा

डिसक्‍लेमर– मनी9लाइव किसी भी शेयर या म्‍यूचुअल फंड में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां सिर्फ शेयरों के बारे में जानकारी दी गई है. निवेश से पहले जरूरी है कि आप किसी वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें.