इन म्यूचुअल फंड ने बिगाड़ दिया बजट, निवेशकों को मिला सबसे कम रिटर्न

म्यूचुअल फंड में निवेश धीरे-धीरे बढ़ता जा रहा है. यह सबसे सुरक्षित निवेश ऑप्शन्स में से एक है. लोग लॉन्ग टर्म के लिए इसमें निवेश करते हैं. यहां हम आपको म्यूचुअल फंड की 9 कैटेगरी के उन फंड्स के बारे में बताएंगे, जिनका रिटर्न अच्छा नहीं रहा है.

म्यूचुअल फंड Image Credit: tv9 bharatvarsh

आज म्यूचुअल फंड की लोकप्रियता तेजी से बढ़ रही है और म्यूचुअल फंड में निवेश सबसे सुरक्षित ठिकानों में से एक बना हुआ है. 2024 में कुछ म्यूचुअल फंड ने बेहतर प्रदर्शन किया है, वहीं कुछ म्यूचुअल फंड ने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है. यहां हम आपको लार्ज कैप, मिड कैप, स्मॉल कैप समेत 9 कैटेगरी के उन फंड्स के बारे में बताएंगे, जिन्होंने 2024 में सबसे कम रिटर्न दिया है. तो चलिए इन 9 कैटेगरी के उन फंड्स के बारे में बात करते हैं जिनका रिटर्न बेहतर नहीं रहा है.

फ्लेक्सी कैप

फ्लेक्सी कैप में बॉटम तीन फंड:

सोर्स: Ventura

मिड कैप


लार्ज कैप


स्मॉल कैप


लार्ज और मिड कैप


फोकस्ड


ELSS (इक्विटी लिंक्ड सेविंग्स स्कीम)


मल्टी कैप


वैल्यू

यह भी पढ़ें: ये हैं बंपर रिटर्न देने वाली टॉप म्यूचुअल फंड स्कीम, अकेले इस मिडकैप ने 12 महीने में दिया 57 फीसदी का मुनाफा

डिसक्‍लेमर– मनी9लाइव किसी भी शेयर या म्‍यूचुअल फंड में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां सिर्फ शेयरों के बारे में जानकारी दी गई है. निवेश से पहले जरूरी है कि आप किसी वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें.