टाटा के इन म्यूचुअल फंडों ने निवेशकों को किया मालामाल, 5 साल में दिया 37 फीसदी से ज्यादा रिटर्न | These mutual funds of Tata group gave more than 37 percent returns in 5 years – Money9live
HomeMutual FundsThese mutual funds of Tata group gave more than 37 percent returns in 5 years
टाटा के इन म्यूचुअल फंडों ने निवेशकों को किया मालामाल, 5 साल में दिया 37 फीसदी से ज्यादा रिटर्न
अगर आप भी म्यूचुअल फंड में निवेश करके अच्छा मुनाफा कमाना चाहते हैं तो टाटा के इन 5 म्यूचुअल फंडों में निवेश कर सकते हैं. आइए हम आपको बताते हैं उन म्यूचुअल फंड्स के बारे में, जिन्होंने 5 साल में 37 फीसदी तक का रिटर्न दिया है.
Tata Small Cap Fundटाटा के Tata Small Cap Fund ने पांच सालों में 37.02 फीसदी तक का रिटर्न दिया है. इस फंड को 12 नवंबर 2018 को लांच किया गया था. यह एक डायरेक्ट प्लान वाला म्यूचुअल फंड है. यानी इसमें निवेश के लिए कमीशन नहीं देना होता है. निवेशकों ने 9,9319 करोड़ रुपये इसमें निवेश किए हैं.
1 / 5
Tata India Pharma & Healthcare Fundयह फार्मा सेक्टर से जुड़ा हुआ म्यूचुअल फंड है. इस फंड को दिसंबर 2015 में लॉन्च किया गया था. Tata India Pharma & Healthcare Fund ने 5 सालों में 31.16 फीसदी का रिटर्न दिया है.
2 / 5
Tata Digital India Fundइस फंड ने भी निवेशकों को अच्छा रिटर्न दिया है. टाटा के इस फंड ने 5 सालों में 22.93 फीसदी का रिटर्न दिया है. निवेशकों ने इसमें 12,052 करोड़ रुपये निवेश किए हैं.
3 / 5
Tata Infrastructure FundTata Infrastructure Fund ने 5 सालों में 30.49 फीसदी का रिटर्न दिया है. इस फंड को जनवरी 2013 में लॉन्च किया गया था. निवेशकों ने इसमें 2,606 करोड़ रुपये निवेश किए हैं.
4 / 5
टाटा मिडकैप ग्रोथ फंडटाटा के इस फंड में निवेशकों ने 4,637 करोड़ रुपये निवेश किए हैं. इस फंड ने 5 साल में 28.69 फीसदी का रिटर्न दिया है. ग्रुप ने इस फंड को 1 जनवरी 2023 को लॉन्च किया था.डिसक्लेमर– मनी9लाइव आपको किसी शेयर या म्यूचुअल फंड में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां सिर्फ जानकारी दी गई है. इंवेस्टमेंट से पहले अपने निवेश सलाहकार की राय अवश्य लें.