सिल्‍वर ETF ने किया मालामाल, सोने के बराबर दिया रिटर्न

ईटीएफ के जरिये ऐसे फंड में निवेश किया जा सकता है जिसमें निवेशकों का पैसा कमोडिटी, स्टॉक और बॉन्ड में ही निवेश होता है. जानें सिल्वर ईटीएफ फंड के बारे में.

एक साल में इन ईटीएफ फंड ने दिया दमदार रिटर्न Image Credit: Jupiterimages/The Image Bank/Getty Images

सिल्वर ईटीएफ ने अपने निवेशकों को एक साल में सोने के बराबर रिटर्न दिया है. जिन लोगों ने सिल्वर ईटीएफ में निवेश किया था उन्हें इस दौरान बेहतरीन रिटर्न मिला है. आप ईटीएफ के जरिये ऐसे फंड में निवेश कर सकते हैं जिसमें निवेशकों का पैसा कमोडिटी, स्टॉक और बॉन्ड में निवेश होता है.

क्या है ETF?

ETF यानी एक्सचेंज-ट्रेडेड फंड. ये निवेश का एक ऐसा तरीका है जिसमें निवेशकों के पैसे को कमोडिटी, स्टॉक और बॉन्ड सहित कई दूसरे एसेट में निवेश करने के लिए एकत्रित किया जाता है. सिल्वर ईटीएफ, मुख्य रूप से फिजिकल सिल्वर, सिल्वर फ्यूचर कॉन्ट्रैक्ट और सिल्वर माइनिंग कंपनियों के स्टॉक में निवेश करता है. ईटीएफ वे फंड हैं जो CNX Nifty या BSE Sensex जैसे इंडेक्स को ट्रैक करता है. मायगुल्‍लक डॉट कॉम के डाटा के अनुसार, 2024 में सिल्वर म्यूचुअल फंड ने उल्लेखनीय रिटर्न दिया है. इन कैटेगरी में औसत रिटर्न 28.51 फीसदी रहा है. साल भर की बात करें तो गोल्ड ईटीएफ, सिल्वर ईटीएफ, निफ्टी और सेंसेक्स ने क्रमश: 30 फीसदी, 28 फीसदी, 27 फीसदी और 25 फीसदी का रिटर्न दिया है.

कौन से हैं सिल्वर म्यूचुअल फंड?

सिल्वर म्यूचुअल फंड में अच्छा रिटर्न देने वाले स्टॉक की सूची में एचडीएफसी सिल्वर ईटीएफ शीर्ष पर है. इस फंड ने 2024 में अबतक 31.54 फीसदी का रिटर्न दिया है. 30 सिंतबर, 2024 तक एचडीएफसी सिल्वर ईटीएफ का एसेट अंडर मैनेजमेंट (एयूएम) 320 करोड़ रुपये था. इस सूची में दूसरे और तीसरे स्थान पर आदित्य बिड़ला सन लाइफ सिल्वर ईटीएफ और आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल सिल्वर ईटीएफ है जिसने अबतक इस साल क्रमश: 29.08 फीसदी और 29.05 फीसदी का रिटर्न दिया है. निप्पॉन इंडिया सिल्वर ईटीएफ एसेट अंडर मैनेजमेंट (एयूएम) के मामले में सबसे बड़ा सिल्वर ईटीएफ है जिसकी कुल संपत्ति सितंबर में 4,476 करोड़ रुपये थी. इस फंड ने अपने निवेशकों को 2024 में 28.79 फीसदी का रिटर्न दिया है.

इस सूची में एचडीएफसी सिल्वर ईटीएफ एफओएफ, आईसीआईसीआई प्रू सिल्वर ईटीएफ एफओएफ, निप्पॉन इंडिया सिल्वर ईटीएफ एफओएफ, यूटीआई सिल्वर ईटीएफ एफओएफ, आदित्य बिड़ला एसएल सिल्वर ईटीएफ एफओएफ और कोटक सिल्वर ईटीएफ एफओएफ सहित पांच और फंडों ने सामूहिक रूप से इस साल अब तक लगभग 27 फीसदी का रिटर्न दिया है.

बता दें कि निवेशकों के बीच सिल्वर ईटीएफ को लेकर दिलचस्पी बढ़ रहा है. वित्त वर्ष 2024-25 में सितंबर तक सिल्वर ईटीएफ में 4,993 करोड़ रुपये तक का निवेश पहुंच गया है.