इस हफ्ते इन 9 म्यूचुअल फंड्स में निवेश का मौका, इस दिन से होगी सब्सक्रिप्शन की शुरुआत
फरवरी का यह नया हफ्ता म्यूचुअल फंड्स के लिए बेहद खास होने वाला है, क्योंकि इस हफ्ते एक या दो नहीं, बल्कि 9 म्यूचुअल फंड्स सब्सक्रिप्शन के लिए खुल रहे हैं. ऐसे में निवेशकों के पास इन म्यूचुअल फंड्स में निवेश करने का बेहतर मौका हो सकता है. आइए जानते हैं इनके बारे में.
म्यूचुअल फंड Image Credit: money9live.com
New Mutual Funds: पिछले कुछ समय से शेयर मार्केट में बिकवाली का दौर जारी है, चाहे मिड कैप हो या लार्ज कैप, सभी में यह ट्रेंड देखा गया है. इसी बीच इस हफ्ते निवेशकों को म्यूचुअल फंड में निवेश का बड़ा मौका मिलने वाला है, क्योंकि 9 नए म्यूचुअल फंड इस हफ्ते सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने वाले हैं. ऐसे में अगर आप भी म्यूचुअल फंड में निवेश करना चाहते हैं, तो यह एक बेहतर मौका हो सकता है. तो चलिए आपको बताते हैं उन 9 म्यूचुअल फंड के बारे में, साथ ही यह भी जानेंगे कि इनमें कब तक आप निवेश कर सकते हैं.
इन 9 म्यूचुअल फंड्स की सब्सक्रिप्शन डिटेल्स
Mirae Asset BSE 200 Equal Weight ETF ( मिराए एसेट बीएसई 200 इक्वल वेट ईटीएफ )
- ओपनिंग डेट: 24 फरवरी
- क्लोजिंग डेट: 5 मार्च
Mirae Asset BSE Select IPO ETF ( मिराए एसेट बीएसई सेलेक्ट आईपीओ ईटीएफ )
- ओपनिंग डेट: 24 फरवरी
- क्लोजिंग डेट: 5 मार्च
Motilal Oswal Active Momentum ( मोतीलाल ओसवाल एक्टिव मोमेंटम )
- ओपनिंग डेट: 24 फरवरी
- क्लोजिंग डेट: 10 मार्च
Bandhan CRISIL – IBX 10:90 Debt + SDL Index – December 2029 (बंधन क्रिसिल – आईबीएक्स 10:90 डेट + एसडीएल इंडेक्स – दिसंबर 2029)
- ओपनिंग डेट: 25 फरवरी
- क्लोजिंग डेट: 5 मार्च
यह भी पढ़ें: F&O: इन 2 स्टॉक्स के ट्रेडिंग पर NSE ने लगाई रोक, ये है वजह
Franklin India Low Duration Fund ( फ्रैंकलिन इंडिया लो ड्यूरेशन फंड )
- ओपनिंग डेट: 25 फरवरी
- क्लोजिंग डेट: 5 मार्च
Mirae Asset BSE 200 Equal Weight ETF FoF ( मिराए एसेट बीएसई 200 इक्वल वेट ईटीएफ एफओएफ )
- ओपनिंग डेट: 25 फरवरी
- क्लोजिंग डेट: 11 मार्च
Mirae Asset BSE Select IPO ETF FoF (मिराए एसेट बीएसई सेलेक्ट आईपीओ ईटीएफ एफओएफ)
- ओपनिंग डेट: 25 फरवरी
- क्लोजिंग डेट: 11 मार्च
Navi Nifty Smallcap 250 Momentum Quality 100 Index ( नवी निफ्टी स्मॉलकैप 250 मोमेंटम क्वालिटी 100 इंडेक्स )
- ओपनिंग डेट: 25 फरवरी
- क्लोजिंग डेट: 10 मार्च
WhiteOak Capital Equity Savings Fund ( व्हाइटओक कैपिटल इक्विटी सेविंग्स फंड )
- ओपनिंग डेट: 25 फरवरी
- क्लोजिंग डेट: 5 मार्च
Axis Nifty AAA Bond Fin Services – March 2028 Index ( एक्सिस निफ्टी एएए बॉन्ड फिन सर्विसेज – मार्च 2028 इंडेक्स )
- ओपनिंग डेट: 27 फरवरी
- क्लोजिंग डेट: 4 मार्च
डिसक्लेमर: Money9live किसी भी स्टॉक्स में निवेश की सलाह नहीं देता है. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. वेबसाइट किसी भी नफा-नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगी