फ्लेक्सी कैप फंड्स में निवेश से कई बने करोड़पति! 10 साल के रिटर्न पर डालें नजर

फ्लेक्सी कैप म्यूचुअल फंड स्कीम्स में निवेश पर ध्यान दें, जो पिछले 10 वर्षों में 15% से अधिक का रिटर्न दे रही हैं. इन योजनाओं में निवेश का लाभ समझें.

पांचवें दिन बाजार में तेजी बरकरार Image Credit: Javier Ghersi/Moment/Getty Images

अगर आप म्यूचुअल फंड स्कीम्स में निवेश करने की सोच रहे हैं. तो इस निवेश से पहले आपको कई बातों का ख्याल रखते होंगे जैसे स्कीम की कैटेगरी, फंड हाउस की प्रतिष्ठा, और फंड का साइज. लेकिन सबसे अहम बात जो किसी स्कीम के पक्ष में या विरोध में जाती है वह है उसका पिछले वर्षों का प्रदर्शन.

इस आर्टिकल में आपको फ्लेक्सी कैप कैटेगरी में 10 साल के प्रदर्शन के आधार पर सबसे अच्छा रिटर्न देने वाली स्कीम की लिस्ट है. लगभग 10 म्यूचुअल फंड स्कीम्स ने पिछले एक दशक में 15% से अधिक वार्षिक रिटर्न दिया है. इसका मतलब है कि अगर किसी ने इन स्कीम्स में ₹1 लाख का निवेश किया होता, तो वह आज ₹4.04 लाख से अधिक हो गया होता (15% रिटर्न के आधार पर).

क्या है फ्लेक्सी कैप स्कीम?

फ्लेक्सी कैप स्कीम एक ओपन-एंडेड डायनामिक इक्विटी स्कीम होती है जिसमें कम से कम 65% हिस्सा इक्विटी और उससे जुड़े निवेशों में होता है. ये निवेश लार्ज कैप, मीड कैप और स्मॉल कैप स्टॉक्स में किया जाता है.

यह कैटेगरी 6 नवंबर 2020 को सेबी के एक सर्कुलर के जरिए शुरू की गई थी. इस कैटेगरी में कुल 39 स्कीम्स हैं, जिनकी कुल एसेट्स अंडर मैनेजमेंट (AUM) ₹4.29 लाख करोड़ है. यह थीमेटिक फंड्स के बाद दूसरी सबसे बड़ी इक्विटी कैटेगरी है, जिनकी AUM ₹4.449 लाख करोड़ है.

निवेशकों की बढ़ती रुचि

31 अगस्त, 2024 को AMFI के जारी आकड़ो के मुताबिक, फ्लेक्सी कैप स्कीम्स में कुल 1.56 करोड़ से अधिक फोलियो हैं. 2020 में इस कैटेगरी के लॉन्च के बाद, म्यूचुअल फंड हाउस को मौजूदा स्कीम्स को फ्लेक्सी कैप फंड में बदलने का विकल्प भी दिया गया था.

यह हैं सबसे अच्छे फ्लेक्सी कैप फंड्स (10 साल का रिटर्न)