पैसों से कितना ताकतवर है मोतीलाल ओसवाल AMC, लाखों निवेशक इसके भरोसे, जानें कौन सा नंबर

कल्याण ज्वेलर्स के मामले में मोतीलाल AMC को लेकर काफी चर्चा गरम है. बहुत सारे निवेशकों को ये पता नहीं है कि मोतीलाल ओसवाल भारत की टॉप म्यूचुअल फंड AMC लिस्ट में शामिल भी नहीं है. आइए आपको AMU के आधार पर भारत की टॉप म्यूचुअल फंड को बताते हैं.

Motilal Oswal AMC and Kalyan Jewellers India Image Credit: AI

Motilal Oswal AMC and Kalyan Jewellers India: मोतीलाल ओसवाल AMC कल्याण ज्वेलर्स को लेकर चर्चा में है. जिसे लेकर उसके 42 लाख से अधिक निवेशक काफी कंफ्यूजन में हैं. इस बीच यह भी सवाल उठ रहा है, कि मोतीलाल ओसवाल एएमसी कितना फंड मैनेज करता है और वह टॉप म्यूचुअल फंड के लिस्ट में कौन से नंबर पर है. आपको जानकर हैरानी होगी कि मोतीलाल ओसवाल भारत की टॉप म्यूचुअल फंड लिस्ट में भी शामिल नहीं है. भारत में AMC के लिहाज से SBI Mutual Fund, ICICI Prudential Mutual Fund, HDFC Mutual Fund सबसे बड़े म्यूचुअल फंड हाउस हैं. म्यूचुअल फंड एएमसी, जिन्हें एसेट मैनेजमेंट कंपनियां भी कहते हैं, निवेशकों के पैसे को विभिन्न प्रकार की एसेट क्लास (जैसे शेयर, बॉन्ड, डेट फंड आदि) में निवेश करती हैं. आइए मोतीलाल के साथ-साथ भारत की टॉप-10 मोतीलाल ओसवाल AMC के बारे में विस्तार से जानते हैं.

Motilal Oswal Mutual Fund टॉप 10 से भी बाहर

मोतीलाल ओसवाल म्यूचुअल फंड (MOMF) को मोतीलाल ओसवाल एसेट मैनेजमेंट कंपनी (MOAMC) द्वारा मैनेज्ड किया जाता है. यह एसेट मैनेजमेंट कंपनी मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड (MOFSL) द्वारा प्रमोट की गई है, जो एक पब्लिक लिमिटेड कंपनी है और BSE और NSE पर लिस्टेड है.

मोतीलाल ओसवाल म्यूचुअल फंड को 2009 में SEBI के साथ रजिस्टर्ड किया गया था. यह कंपनी 2008 में कंपनियों के एक्ट के तहत स्थापित की गई थी और इसका मुख्यालय मुंबई में है. 30 सितंबर 2024 तक, इस फंड हाउस का AUM 30 सितंबर 2024 तक 79,948.59 करोड़ रुपये था, जो कि इंडस्ट्री के कुल AUM का 1.1 फीसदी है.

मोतीलाल ओसवाल म्यूचुअल फंड 52 म्यूचुअल फंड स्कीम्स प्रदान करता है. इनमें से 43 इक्विटी स्कीम्स, 4 हाइब्रिड स्कीम्स, 4 डेट स्कीम्स और 1 अन्य श्रेणी से संबंधित है. कंपनी के पास 42.13 लाख से अधिक निवेशक अकाउंट हैं.

भारत की टॉप 10 म्यूचुअल फंड एएमसी

सोर्स- GROW

1) एसबीआई म्यूचुअल फंड (SBI Mutual Fund)

1987 में स्थापित, एसबीआई म्यूचुअल फंड स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और एएमयूंडी (AMUNDI) के बीच एक जॉइंट वेंचर है. यह एएमसी अपने बड़े नेटवर्क और विशेषज्ञता के कारण भारत का सबसे बड़ा म्यूचुअल फंड बन चुका है. इसका AUM 919,519.99 करोड़ रुपये है.

2) आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड (ICICI Prudential Mutual Fund)

1998 में आईसीआईसीआई बैंक और प्रूडेंशियल पीएलसी के सहयोग से स्थापित, यह म्यूचुअल फंड भारत के सबसे पुराने और लाभदायक एएमसी में से एक है. इसका AUM 716,867.52 करोड़ रुपये है.

3) एचडीएफसी म्यूचुअल फंड (HDFC Mutual Fund)

1999 में एचडीएफसी और एब्रडन पीएलसी (SLI) के सहयोग से स्थापित, यह फंड हाउस निवेशकों को बाजार की अस्थिरता से न डरने वाले निवेश विकल्प मुहैया करता है. इसका AUM ₹ 614,665.43 करोड़ है.

4) निप्पॉन इंडिया म्यूचुअल फंड (Nippon India Mutual Fund)

1995 में स्थापित, यह भारत का सबसे तेजी से बढ़ने वाला एएमसी है. यह निवेशकों के लिए विविध प्रकार की योजनाएं लाने के लिए जाना जाता है. इसका AUM ₹ 438,276.85 करोड़ है.

इसे भी पढ़ें- इस कंपनी ने किया डिविडेंड का ऐलान, तिमाही रिजल्ट रहा शानदार, नवरत्न दर्जा वाली है कंपनी

5) कोटक महिंद्रा म्यूचुअल फंड (Kotak Mahindra Mutual Fund)

1998 में शुरू किया गया यह फंड हाउस अपनी विविध योजनाओं और विश्वसनीय प्रदर्शन के कारण टॉप एएमसी की लिस्ट में बना हुआ है. इसका AUM ₹ 381,239.57 करोड़ है.

6) आदित्य बिड़ला सन लाइफ म्यूचुअल फंड (Aditya Birla Sun Life Mutual Fund)

1994 में आदित्य बिड़ला ग्रुप और सन लाइफ फाइनेंशियल इंक के सहयोग से स्थापित, यह फंड हाउस अपनी बड़ी पहुंच और इंवेस्टमेंट परफॉर्मेंस के लिए जाना जाता है. इसका एयूएम ₹ 315,777.58 करोड़ है.

7) यूटीआई म्यूचुअल फंड (UTI Mutual Fund)

2003 में स्थापित, यूटीआई म्यूचुअल फंड देश की सबसे पुरानी और प्रतिष्ठित एएमसी में से एक है. जिसका एयूएम ₹ 286,593.27 करोड़ है.

8) एक्सिस म्यूचुअल फंड (Axis Mutual Fund)

यह फंड हाउस निवेशकों को टॉप क्लास फाइनेंशियल और निवेश समाधान प्रदान करने के लिए जाना जाता है. इसका एयूएम 266,826.23 करोड़ रुपये है.

9) मिरे एसेट म्यूचुअल फंड (Mirae Asset Mutual Fund)

दक्षिण कोरिया की मिरे एसेट फाइनेंशियल ग्रुप से संबंधित, यह फंड हाउस भारत में अपने रिसर्च बेस निवेश के लिए जाना जाता है. इसका AUM 1,73,787 करोड़ रुपये है.

10) डीएसपी म्यूचुअल फंड (DSP Mutual Fund)

1996 में स्थापित, यह फंड हाउस भारत के निवेशकों के लिए अपनी योजनाओं और बेहतरीन सेवा के लिए जाना जाता है. DSP Mutual Fund का एयूएम 138,986.33 करोड़ रुपये है.

AMC (एसेट मैनेजमेंट कंपनी) का मतलब

AMU का मतलब “एसेट अंडर मैनेजमेंट” (Asset Under Management) है. यह एक फाइनेंशियस वर्ड है जो उस कुल धनराशि को दिखाता है जिसे किसी एसेट मैनेजमेंट कंपनी या म्यूचुअल फंड ने विभिन्न निवेशकों के बीहाफ पर मैनेज किया है. एएमयू यह बताता है कि कंपनी के पास कितनी राशि के निवेश हैं.

डिस्क्लेमर– Money9live किसी स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.