साल 2024 में इन म्‍यूचुअल फंडों ने दिया 87 फीसदी तक का रिटर्न, इंवेस्‍टर्स हो गए मालामाल

To 10 Mutual Funds of 2024: साल 2024 में जिन दस म्यूचुअल फंड ने सबसे ज्यादा रिटर्न दिया यहां उनके बारे में बताया गया है, मिरै के तीन फंड और मोतीलाल ओसवाल के दो कौन से फंड हैं जिन्होंने काफी अच्छा रिटर्न दिया? सबसे ज्यादा किस फंड ने रिटर्न दिया...चलिए सब जानते हैं.

इन 10 म्यूचुअल फंड ने सबसे ज्यादा रिटर्न दिया Image Credit: Freepik

साल का अंत हो रहा है. म्यूचुअल फंड में दिलचस्पी रखने वाले अपने पोर्टफोलियो का आंकलन करेंगे, समझेंगे कि हमें कैसा फंड लेना चाहिए. यहां हम आपको उन 10 म्यूचुअल फंड के बारे में बताएंगे जिन्होंने सबसे ज्यादा रिटर्न दिया है. हालांकि अगले साल ये कैसा प्रदर्शन करेंगे ये तो बाद में पता चलेगा. यहां जिन 10 फंडों का जिक्र किया गया है वह वैल्यू रिसर्च के डेटा पर आधारित हैं.

Mirae Asset NYSE FANG+ ETF FoF  

मिरै एसेट की चर्चा पूरे साल रही, इसके कई फंड अच्छे साबित हुए. मिरै का यह फंड, दरअसल फंड ऑफ फंड है. इसका मतलब यह सीधे शेयर बाजार में पैसा डालने की बजाय दूसरे फंड में पैसा डालता है.

इसने एक साल 87.26 फीसदी रिटर्न दिया है. यह एक हाई रिस्की फंड है जो इक्विटी इंटरनेशनल कैटेगरी में आता है. यह फंड अमेरिका के टॉप टेक्नोलॉजी कंपनियों (जैसे फेसबुक, एप्पल, अमेजॉन) में निवेश करता है. टेक्नोलॉजी सेक्टर की ग्रोथ के कारण इसका प्रदर्शन सबसे अच्छा रहा है.  

Mirae Asset S&P 500 Top 50 ETF FoF  

    दूसरा बड़ा फंड भी मिरै एसेट का ही है. यह भी फंड ऑफ फंड है. पिछले 1 साल में इसने 67.65 फीसदी का रिटर्न दिया है. यह हाई रिस्क फंड है जो इक्विटी इंटरनेशनल कैटेगरी में आता है. यह फंड अमेरिका के S&P 500 इंडेक्स की टॉप 50 कंपनियों में निवेश करता है. इन कंपनियों की मजबूत परफॉर्मेंस ने इस फंड को ऊंचे रिटर्न दिए हैं.  

    Mirae Asset NYSE FANG+ ETF  

      तीसरा सबसे बड़ा फंड भी मिरै एसेट का है यह एक एक्सचेंज ट्रेडेड फंड यानी ईटीएफ है. इसने पिछले 1 साल में 62.72 फीसदी का रिटर्न दिया है. यह भी एक हाई रिस्की फंड है जो इक्विटी इंटरनेशनल कैटेगरी में आता है. यह फंड भी अमेरिका के बड़े टेक्नोलॉजी स्टॉक्स में निवेश करता है. टेक सेक्टर की तेजी के कारण इसका प्रदर्शन मजबूत है.

      Motilal Oswal Midcap Fund  

        इस साल का चौथा सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाला फंड मोतीलाल ओसवाल का मिडकैप फंड है. इसे 5 स्टार रेटिंग मिली है. 1 साल में इसने 61.93 फीसदी का रिटर्न दिया है. यह भी एक हाई रिस्क फंड है जो इक्विटी मिडकैप कैटेगरी का है. यह फंड मिडकैप कंपनियों में निवेश करता है, जो ग्रोथ के अच्छे मौके देते हैं. 2024 में मिडकैप सेक्टर ने शानदार प्रदर्शन किया है.  

        LIC MF Infrastructure Fund

          एलआईसी म्यूचुअल फंड इंफ्रा इसकी रेटिंग 5 स्टार है. इसने एक साल में 59.32 फीसदी का रिटर्न दिया है. ये एक हाई रिस्की फंड है जो इक्विटी इंफ्रा कैटेगरी में आता है. यह फंड इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर में निवेश करता है, जैसे सड़क, रेल, और पावर प्रोजेक्ट्स. इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर की मजबूती ने इस फंड को बढ़िया रिटर्न दिया है.  

          Motilal Oswal ELSS Tax Saver Fund  

            मोतीलाल ओसवाल ईएलएसएस टैक्स सेवर फंड 4 स्टार रेटिंग का फंड है जिसने एक साल में 56.47 फीसदी का रिटर्न दिया है. यह एक हाई रिस्क फंड है जो इक्विटी ईएलएसएस कैटेगरी में आता है. यह फंड टैक्स सेविंग के लिए अच्छा विकल्प है. इसके साथ आपको सेक्शन 80C के तहत टैक्स में छूट भी मिलती है.  

            HDFC Defence Fund

              HDFC डिफेंस फंड ने 1 साल में 55.45 फीसदी का रिटर्न दिया है. ये हाई रिस्क फंड है जो इक्विटी थीमैटिक कैटेगरी में आता है. यह फंड डिफेंस सेक्टर में निवेश करता है. भारत में डिफेंस सेक्टर की तेजी और सरकारी नीतियों ने इस फंड को मजबूत रिटर्न दिलाए हैं.  

              Motilal Oswal Large and Midcap Fund  

                मोतीलाल ओसवाल लार्ज एंड मिडकैप फंड, इसे 5 स्टार रेटिंग मिली है. इसने एक साल में 53.43 फीसदी रिटर्न दिया है. ये हाई रिस्क फंड है और इक्विटी लार्ज एंड मिडकैप फंड कैटेगरी में आता है. यह फंड बड़े और मिडकैप दोनों कंपनियों में निवेश करता है, जिससे जोखिम और रिटर्न में बैलेंस बना रहता है.

                Motilal Oswal Nasdaq 100 FOF  

                  मोतीलाल ओसवाल Nasdaq 100 फंड ऑफ फंड है जिसने 1 साल में 53.41 फीसदी का रिटर्न दिया है, यह इक्विटी इंटरनेशनल कैटेगरी में आता है. यह फंड अमेरिका के Nasdaq 100 इंडेक्स में निवेश करता है, जिसमें टेक्नोलॉजी और इनोवेशन कंपनियां होती हैं.  

                  Bandhan Small Cap Fund

                    बंधन स्मॉल कैप फंड को 3 स्टार रेटिंग मिली है, जिसने 1 साल में 52.85 फीसदी का रिटर्न दिया है. ये हाई रिस्क फंड है जो इंक्वीटी स्मॉल कैप की कैटेगरी में आता है. यह फंड छोटी कंपनियों में निवेश करता है. छोटे स्टॉक्स में ग्रोथ के बड़े मौके होते हैं, जिससे यह फंड अच्छा रिटर्न दे सका.

                    डिसक्‍लेमर– मनी9लाइव आपको किसी शेयर या म्‍यूचुअल फंड में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां सिर्फ जानकारी दी गई है. इंवेस्‍टमेंट से पहले अपने निवेश सलाहकार की राय अवश्‍य लें. (स्रोत: वैल्‍यू रिसर्च)