SIP निवेशक सावधान! इन 3 बड़े म्यूचुअल फंड्स में पैसा लगाना पड़ा भारी, डूब गई कमाई

2024 में कई इक्विटी म्यूचुअल फंड्स ने SIP निवेशकों को तगड़ा झटका दिया. कुछ फंड्स ने निवेशकों को 10 फीसदी से ज्यादा का घाटा दिया, जिससे निवेशकों को बड़ा नुकसान हुआ. जानिए कौन से फंड्स रहे सबसे खराब.

2024 में लगभग 35 इक्विटी म्यूचुअल फंड्स ने निवेशकों के SIP निवेश पर नुकसान पहुंचाया है. इस अवधि में कुल 425 इक्विटी म्यूचुअल फंड्स थे जिनमें से कुछ ने निवेशकों को भारी नुकसान दिया. यहां हम आपको तीन ऐसे फंड्स के बारे में बता रहे हैं, जिन्होंने SIP निवेश पर 10 फीसदी से अधिक का पैसा डुबा दिया है.
1 / 6
क्वांट पीएसयू फंडQuant PSU Fund ने SIP निवेश पर 20.28 फीसदी का नकारात्मक XIRR दिया. यानी अगर किसी निवेशक ने इस फंड में हर महीने 10,000 रुपये का SIP निवेश किया होता तो अब तक का कुल निवेश 90,763 रुपये होता. जबकी उसने असल में 1,20,000 रुपये निवेश किए.
2 / 6
क्वांट ईएलएसएस टैक्स सेवर फंडQuant ELSS Tax Saver Fund ने SIP निवेश पर 11.88% का नुकसान दिया. यदि किसी ने इस फंड में 10,000 रुपये मासिक निवेश किया होता, तो अब तक की कुल राशि 1.12 लाख रुपये के आसपास होती. जबकि उसकी निवेश की गई कुल राशि 1,20,000 होती.
3 / 6
आदित्य बिड़ला एसएल पीएसयू इक्विटी फंडAditya Birla SL PSU Equity Fund ने भी 2024 में SIP निवेश पर 11.13% का घाटा दिया. 10,000 रुपये के मासिक SIP निवेश की मौजूदा वैल्यू 1.12 लाख रुपये रह गई जो निवेश के रकम से कम है.
4 / 6
अन्य नुकसान देने वाले फंड्सइन तीनों के अलावा, 2024 में कई अन्य फंड्स ने भी SIP निवेशकों को नुकसान पहुंचाया. इन फंड्स ने SIP पर 0.04 फीसदी से लेकर 9.66 फीसदी तक का नकारात्मक रिटर्न दिया.
5 / 6
निवेश करना चाहते हैं?हाल ही के प्रदर्शन के आधार पर निवेश या रिडेम्पशन का निर्णय लेना सही नहीं होता. निवेश से पहले अपने जोखिम लेने की क्षमता, निवेश का समयावधि और वित्तीय लक्ष्यों को ध्यान में रखें. लॉन्ग-टर्म नजरिए और सही पोर्टफोलियो रणनीति से ही आप अपने निवेश से बेहतर रिटर्न हासिल कर सकते हैं.डिस्क्लेमर– मनी9लाइव किसी शेयर या म्यूचुअल फंड में निवेश की सलाह नहीं देता. किसी भी तरह के निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें. वेबसाइट किसी भी नफा-नुकसान का जिम्मेदार नहीं होगी.
6 / 6