इन 5 लार्ज कैप म्‍यूचुअल फंड ने निवेशकों को बनाया मालामाल, एक साल में दिया 40-50% तक का रिटर्न

बेहतर रिटर्न के चलते इनदिनों म्‍यूचुअल फंड में निवेश बढ़ा है. जोखिम के हिसाब से लार्ज कैप फंड को निवेशक ज्‍यादा सुरक्षित मानते हैं. आज हम आपको ऐसे चुनिंदा लार्ज कैप फंड्स के बारे में बताएंगे जिन्‍हाेंने अच्‍छा रिटर्न दिया है.

इन लार्ज कैप फंड्स ने दिया शानदार रिटर्न Image Credit: freepik

निवेश के लिहाज से म्‍यूचुअल फंड आजकल एक पसंदीदा विकल्‍प बना हुआ है. इसमें मिलने वाले शानदार रिटर्न के चलते इसमें निवेश बढ़ रहा है. पिछले कुछ समय से चुनिंदा फंडों ने जबरदस्‍त रिटर्न दिया है. कमाई की बात करें तो लार्ज कैप म्‍यूचुअल फंड में एसआईपी यानी सिस्‍टमैटिक इंवेस्‍टमेंट प्‍लान के तहत किए गए निवेश में बंपर फायदा हुआ है. अमूमन फंड्स ने 40 से 50 फीसदी तक का सालाना रिटर्न दिया है. आज हम आपको कुछ ऐसे ही लार्ज कैप म्‍यूचुअल फंड्स के बारे में बताएंगे, जिन्‍होंने बेहद कम समय में ही निवेशकों को मालामाल बना दिया है.

एचडीएफसी टॉप 100 फंड

यह फंड अपनी शुरुआत के बाद से ही एसआईपी के तहत किए गए निवेश पर बेहतर रिटर्न दिया है. इसका एयूएम 37,783 करोड़ रुपये है, जबकि इसका एनएवी 1,213.9900 रुपये है. इसमें न्‍यूनतम निवेश 100 रुपए है. इस फंड ने एक साल में 39.3% तक का रिटर्न दिया है.

टाटा लार्ज कैप फंड

टाटा लार्ज कैप फंड का वर्तमान नेट एसेट वैल्यू इसके रेगुलर प्लान के ग्रोथ ऑप्शन के लिए 522.62 रुपये है. इसमें न्यूनतम एसआईपी निवेश 100 रुपये है. 31 अगस्त, 2024 तक फंड साइज 2472.14 करोड़ रुपये का है. इसके रिटर्न की बात करें तो इसने एक साल में 38.7% की कमाई कराई है. वहीं 3 साल में 16.25 % और 5 साल में 19.69% का रिटर्न दिया है.

आदित्य बिड़ला सन लाइफ फ्रंटलाइन इक्विटी फंड

इस फंड ने लार्ज कैप फंड्स में सबसे शानदार रिटर्न दिया है. इसका एयूएम 30,607 करोड़ रुपए का है. इसमें एसआईपी के जरिए निवेश महज 500 रुपए से शुरू किया जा सकता है. इस फंड का प्रदर्शन साल-दर साल बेहहर होता गया है. इसने एक साल में 39.29% तक का रिटर्न दिया है, जबकि 3 साल में 17.55% और पांच साल में 20.86% तक का रिटर्न दिया है.

निप्पॉन इंडिया ईटीएफ निफ्टी नेक्स्ट 50 जूनियर बीईएस

इस लार्ज कैप फंड का साइज 5,564.52 करोड़ रुपए है. 30 सितंबर, 2024 तक निप्पॉन इंडिया ईटीएफ निफ्टी नेक्स्ट 50 जूनियर बीईएस का वर्तमान नेट एसेट वैल्यू इसके रेगुलर प्लान के आईडीसीडब्ल्यू ऑप्शन के लिए 821.02 रुपये है. इसने भी एक से पांच साल के बीच निवेशकों की खूब कमाई कराई है. इसके रिटर्न की बात करें तो एक साल में इस फंड ने 72.72% का फायदा कराया है, वहीं 3 साल में 22.63% और 5 साल में 23.5% तक का रिटर्न दिया है.

आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल फोकस्ड ब्‍लूचिप इक्विटी फंड

इसका एयूएम 55602.27 रुपए का है. इसमें महज 100 रुपए से निवेश किया जा सकता है. इसका वर्तमान शुद्ध संपत्ति मूल्य 113.81 रुपए है. इसने एक साल में 43.65%, 3 साल में 20.13% और पांच साल में 21.85% तक का रिटर्न दिया है.

डिसक्‍लेमर– मनी9लाइव आपको किसी शेयर या म्‍यूचुअल फंड में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां सिर्फ जानकारी दी गई है. इंवेस्‍टमेंट से पहले अपने निवेश सलाहकार की राय अवश्‍य लें.