इन फंड्स ने किया निवेशकों को मालामाल, साल भर में दिया 77 फीसदी तक का रिटर्न

Top Mutual Fund, High Return: शेयर बाजार के हाई रिस्क से बचकर म्यूचुअल फंड में पैसा लगाना चाहते हैं तो इन अच्छे फंड पर नजर डालें, जिन्होंने सालभर में 77 फीसदी तक का रिटर्न दिया है.

Mutual Funds Image Credit: freepik

इस समय Share Market ढलान पर है, बाजार पर बिकवाली का दबाव ज्यादा है. ऐसी परिस्थितियों में भी कुछ इक्विटी म्‍यूचुअल फंड्स ऐसे रहे हैं जिन्‍होंने एक साल में अधिकतम 77 फीसदी तक का रिटर्न दिया है. आज हम ऐसे ही 5 इक्विटी फंडों की चर्चा करेंगे और जानेंगे कि इनके पोर्टफोलियो में क्‍या-क्‍या शामिल है और इनका एक्‍सपेंस रेशियो कितना है. साथ ही यह भी जानेंगे कि इनके एक साल का रिटर्न कैसा रहा है.

Mirae Asset NYSE FANG+ ETF FoF Direct Plan

मिरै एसेट NYSE FANG+ ETF FoF Direct Plan फंड ऑफ फंड है यानी ये भी किसी और फंड में पैसा लगाता है. एक साल में इसने 77% का रिटर्न दिया है और 0.06% इसका एक्सपेंस रेश्यो है. ये फंड इक्विटी इंटरनेशन कैटेगरी का है.

इसने अपना सारा निवेश Mirae MAFANG ETF फंड में कर रखा है और Mirae MAFANG ETF ने Nvidia, Microsoft, Apple, Netflix, Amazon जैसी दिग्गज कंपनियों में पैसा डाला है.

HDFC Defence Fund Direct Growth

HDFC Defence Fund Direct Growth इक्विटी थीमैटिक फंड है जिसका एक्सपेंस रेश्यो 0.72% है. इसने सालभर में 69.05% रिटर्न दिया है. इसने अपना ज्यादातर पैसा इंडस्ट्रियल सेक्टर जैसे Hindustan Aero Industrials, Bharat Electronics, Cyient Dlm, BEML
Industrials, Solar, Astra Microwave, Larsen & Toubro जैसे कंपनियों में डाला है, इसके अलावा फंड ने टेक और एनर्जी सेक्टर में भी निवेश किया है.

LIC MF Infrastructure Fund Direct Plan Growth

इसे 5 स्टार रेटिंग मिली है. इक्विटी इंफ्रा कैटेगरी वाले इस फंड का एक्सपेंस रेश्यो 1.38% है. सालभर में इस फंड ने 62.53% का रिटर्न दिया है. इसने अपना ज्यादातर निवेश इंडस्ट्रियल जैसे शक्ति पंप, किर्लोस्कर ऑयल जैसी कंपनियां, एनर्जी में Schneider Electric, आदि, मटेरियल्स में Garware Hi-Tech आदि, फाइनेंशियल में REC, आदि और Consumer Discretionary, टेक्नोलॉजी, रियल एस्टेट, हेल्थकेयर में भी निवेश किया है.

CPSE ETF

CPSE ETF इक्विटी पीएसयू कैटेगरी का फंड है जिसका एक्सपेंस रेश्यो 0.07% है और सालभर में इसने 62.15% का रिटर्न दिया है. इसका ज्यादातर निवेश एनर्जी में NTPC, Power Grid, ONGC, आदि में है, फिर इंडस्ट्रियल में भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, कोचिन शिपयार्ड, आदि, फिर मटेरियल्स जैसे कोल इंडिया में निवेश किया है.

Mirae Asset S&P 500 Top 50 ETF FoF Direct Growth

पांचवां भी मिरै का फंड है जो खुद खंड ऑफ फंड है. यह इक्विटी इंटरनेशनल कैटेगरी का फंड है और इसका एक्सपेंस रेश्यो 0.09% है. सालभर में इसने 61.54% का रिटर्न दिया है.

बता दें इसने Mirae SPTOP50 ETF फंड में सारा निवेश कर रखा है जिसने एप्पल, Nvidia, अमेजॉन जैसी दिग्गज टेक कंपनियों, हेल्थकेयर दिग्गज, टेस्ला, फाइनेंशियल दिग्गज कंपनियों में निवेश किया है.

डिसक्‍लेमर– मनी9लाइव आपको किसी शेयर या म्‍यूचुअल फंड में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां सिर्फ जानकारी दी गई है. इंवेस्‍टमेंट से पहले अपने निवेश सलाहकार की राय अवश्‍य लें. रिटर्न 12 नवंबर 2024 के अनुसार है (स्रोत: वैल्‍यू रिसर्च)