3 साल में इन फंड्स ने दिया 27 फीसदी तक का रिटर्न, गिरते बाजार में भी दिया डबल डिजिट मुनाफा

अगर आप म्यूचुअल फंड में निवेश कर रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए जरूरी है! कुछ फंड्स ने 1 और 3 साल में जबरदस्त रिटर्न दिया है. इस आर्टिकल में हमने उन फंड्स की लिस्ट दी है जो बाजार के भारी गिरावट के बावजूद निवेशकों के लिए मुनाफे का सौदा साबित हुए.

म्यूचल फंड Image Credit: spxChrome/E+/Getty Images

Best Mutual Funds: निवेशकों के लिए म्यूचुअल फंड्स एक बेहतरीन विकल्प होते हैं लेकिन सही फंड चुनना आसान नहीं होता. कुछ फंड्स कम वक्त में शानदार प्रदर्शन करते हैं, तो कुछ लंबी अवधि में बेहतर रिटर्न देते हैं. इस आर्टिकल में उन थीमैटिक फंड्स की जानकारी दी गई है जिसने 1 साल में और तीन साल में अपने निवेशकों को सबसे अधिक मुनाफा दिया..

1 साल में सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाले टॉप 5 फंड्स

पिछले एक साल में कुछ म्यूचुअल फंड्स ने शानदार प्रदर्शन किया, जिससे निवेशकों को तगड़ा रिटर्न मिला. Value Research के रिपोर्ट के मुताबिक, नीचे दिए गए फंड्स बाजार की अस्थिरता के बावजूद बेहतर प्रदर्शन करने में सफल रहे.

  • ICICI Pru India Opportunities Dir: 11.68% रिटर्न
  • ICICI Pru Thematic Advantage (FOF) Dir: 11.47% रिटर्न
  • Franklin India Opportunities Dir: 10.94% रिटर्न
  • Kotak Business Cycle Dir: 10.25% रिटर्न
  • Axis Innovation Dir: 10.22% रिटर्न

3 साल में सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाले टॉप 5 फंड्स

लंबी अवधि के निवेश में मजबूत रणनीति और धैर्य जरूरी होता है. पिछले 3 वर्षों में कुछ फंड्स ने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है.

  • Franklin India Opportunities Dir: 26.75% रिटर्न
  • ICICI Pru Nifty Auto ETF: 25.81% रिटर्न
  • Nippon India Nifty Auto ETF: 25.75% रिटर्न
  • Quant Quantamental Dir: 25.55% रिटर्न
  • ICICI Pru India Opportunities Dir: 12.04% रिटर्न

यह भी पढ़ें: बाजार में लाल निशान की आंधी! IT और ऑटो सेक्टर ने निवेशकों को किया बर्बाद, हर सेक्टर पर गिरी गाज

Thematic Mutual Funds क्या होते हैं?

Thematic Mutual Funds वे फंड होते हैं जो किसी विशिष्ट सेक्टर या निवेश थीम पर केंद्रित होते हैं. ये फंड किसी खास थीम जैसे इन्फ्रास्ट्रक्चर, फार्मा, आईटी, मैन्युफैक्चरिंग या ग्रीन एनर्जी से जुड़े शेयरों में निवेश करते हैं. ये फंड्स सेक्टर-विशिष्ट होते हैं और बाजार में उभरते हुए ट्रेंड्स का फायदा उठाने के लिए बनाए जाते हैं. हालांकि, थीमैटिक फंड्स में निवेश के लिए जोखिम अधिक होता है क्योंकि ये किसी एक इंडस्ट्री पर निर्भर होते हैं, लेकिन सही समय पर किया गया निवेश शानदार रिटर्न दे सकता है.

निवेश में सफलता के 3 गोल्डन रूल्स

  1. जरूरत के हिसाब से चुनें: हर अच्छा फंड आपके लिए सही नहीं हो सकता. अपनी निवेश जरूरतों के अनुसार ही फंड चुनें.
  2. कम लेकिन प्रभावी निवेश: जरूरी नहीं कि ज्यादा फंड जोड़ने से आपका पोर्टफोलियो बेहतर हो जाए.
  3. मार्केट टाइमिंग पर ध्यान दें: बाजार में टाइम देने से ज्यादा जरूरी है आप टाइमिंग पर ध्यान दें.

डिसक्लेमर: Money9live किसी भी स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह नहीं देता है. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. वेबसाइट किसी भी मुनाफा या नुकसान के लिए जिम्‍मेदार नहीं होगी.