टॉप ELSS फंड जो 1 साल में दे रहे 21 फीसदी तक रिटर्न, टैक्स सेविंग और लॉन्ग टर्म गेन का बेस्ट कॉम्बिनेशन

वित्त वर्ष 2024-25 में टैक्स-सेविंग सीजन शुरू हो गया है. इक्विटी लिंक्ड सेविंग्स स्कीम (ELSS) एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है जो टैक्स बचाने में मदद करता है और लॉन्ग टर्म में बेहतर रिटर्न देने की क्षमता भी रखता है. चलिए कुछ टॉप ELSS फंड्स के बारे में जानते हैं.

टॉप ELSS फंड Image Credit: Freepik/Canva

Top ELSS Funds: वित्त वर्ष 2024-25 का टैक्स-सेविंग सीजन आ चुका है, अब टैक्स प्लानिंग पहले से कहीं ज्यादा जरूरी हो गई है, क्योंकि हाल ही में पेश किए गए बजट में बड़े बदलाव किए गए हैं. नए टैक्स सिस्टम में टैक्स दरें कम रखी गई हैं, लेकिन टैक्स बचाने के लिए किन ऑप्शन को चुनें अब ये कंफ्यूजन सामने आ गया है. यहां आपको ELSS फंड के बारे में बताएंगे जो टैक्स सेविंग के लिए बेहतर ऑप्शन हो सकता है. इक्विटी लिंक्ड सेविंग्स स्कीम (ELSS) का सिर्फ तीन साल का लॉक-इन पीरियड होता है जो बाकी टैक्स सेविंग ऑप्शन के मुकाबले कम है.

ELSS न केवल टैक्स बचाने में मदद करता है, बल्कि लॉन्ग टर्म में बेहतर रिटर्न देने की भी क्षमता रखता है. चाहे आप पुरानी टैक्स व्यवस्था चुनें या नई, ELSS में निवेश करने से आप मार्केट के उतार-चढ़ाव के बावजूद अपनी टैक्स-सेविंग योजना को सही दिशा में बनाए रख सकते हैं. अगर आप पुरानी टैक्स व्यवस्था पर भी वापस लौटने चाहेंगे तो भी ELSS में निवेश फायदेमंद ही रहेगा.

टॉप ELSS फंड्स

यहां दिए गए फंड वैल्यू रिसर्च के अनुसार रिटर्न देने के मामले में टॉप पर हैं, फंड को रेटिंग भी वैल्यू रिसर्च ने दी है.:

Motilal Oswal ELSS Tax Saver Direct Plan  

JM ELSS Tax Saver Direct Plan  

HDFC ELSS Tax Saver Direct Plan  

DSP ELSS Tax Saver Direct Plan  

SBI Long Term Equity Direct Plan

Parag Parikh ELSS Tax Saver Direct Plan  

Franklin India ELSS Tax Saver Direct Plan  

Kotak ELSS Tax Saver Direct Plan

ITI ELSS Tax Saver Direct Plan  

Bank of India ELSS Tax Saver Fund Direct Plan  

डिसक्लेमर– Money9live पर सिर्फ जानकारी दी गई है. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. वेबसाइट किसी भी नफा-नुकसान की जिम्‍मेदार नहीं होगी.