ये हैं बंपर रिटर्न देने वाली टॉप म्यूचुअल फंड स्कीम, अकेले इस मिडकैप ने 12 महीने में दिया 57 फीसदी का मुनाफा

म्यूचुअल फंड निवेशकों को 2024 में अच्छा रिटर्न मिला है, खासकर लार्ज कैप, मिड कैप और स्मॉल कैप कैटेगरी में, वेंचुरा की रिपोर्ट के अनुसार, सभी कैटेगरी ने लगातार दूसरे साल डबल डिजिट में पॉजिटिव रिटर्न दिया है, लेकिन औसत रिटर्न 2023 के 32.3% से घटकर 2024 में 22.6% हो गया है.

इन म्यूचुअल फंड स्कीम ने दिया डबल डिजिट रिटर्न Image Credit: Freepik

शेयर बाजार में जारी गिरावट के बीच म्यूचुअल फंड के निवेशकों का भरोसा अपने फंड पर बना हुआ रहता है क्योंकि ये दांव वे लंबे समय के लिए लगाते हैं. यहां हम आपको लार्ज कैप, मिड, स्मॉल कैप समेत 9 कैटेगरी के उन फंड्ज के बारे में बताएंगे जिसने 2024 में सबसे ज्यादा रिटर्न दिया है. हर कैटेगरी के टॉप तीन फंड कौन से हैं ये बताएंगे. स्टॉक ब्रोकर और रिसर्च एनालिस्ट कंपनी Ventura ने इन फंड को कैटेगराइज किया है.

वेंचुरा के मुताबिक, सभी कैटेगरी ने लगातार दूसरे साल डबल डिजिट में पॉजिटिव रिटर्न दिया है, हालांकि औसत रिटर्न 2023 के 32.3% से घटकर 2024 में 22.6% हो गया है. वहीं पिछले पांच सालों में, टेक्नोलॉजी और स्मॉल कैप फंड्स ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है, जबकि बैंकिंग और लार्ज कैप फंड्स पीछे रहे हैं. इसके अलावा 2024 में सेक्टरल और थीमैटिक फंड्स में बड़े इनफ्लो हुए हैं, जो एनर्जी, मैन्युफैक्चरिंग और इंफ्रास्ट्रक्चर जैसे सेक्टर्स में निवेशकों के बढ़ते जोखिम-झुकाव का संकेत देते हैं. चलिए इन 9 कैटेगरी के टॉप फंड्ज के बारे में जानते हैं.

फ्लेक्सी कैप

फ्लेक्सी कैप में टॉप तीन फंड:

  • Motilal Oswal Flexi Cap Fund-Reg(G) जिसने 45.7% का रिटर्न दिया है.
  • Invesco India Flexi Cap Fund-Reg(G) जिसने 34.4% रिटर्न दिया है.
  • JM Flexi Cap Fund-Reg(G), इसने 33.3% का रिटर्न दिया.
फोटो सोर्स: Ventura

मिड कैप

  • Motilal Oswal Midcap Fund-Reg(G): 57.1%
  • Invesco India Midcap Fund(G): 43.1%
  • HSBC Midcap Fund-Reg(G): 39.7%
फोटो सोर्स: Ventura

लार्ज कैप

  • ICICI Pru Bluechip Fund(G): 16.9%
  • Kotak Bluechip Fund(G): 16.2%
  • Franklin India Bluechip Fund(G): 16.2%
फोटो सोर्स: Ventura

स्मॉल कैप

  • Motilal Oswal Small Cap Fund-Reg(G): 46.0%
  • Bandhan Small Cap Fund(G): 43.1%
  • LIC MF Small Cap Fund(G): 40.0%
फोटो सोर्स: Ventura

लार्ज और मिड कैप

  • Motilal Oswal Large & Midcap Fund-Reg(G): 46.1%
  • HSBC Large & Mid Cap Fund-Reg(G): 38.6%
  • Invesco India Large & Mid Cap Fund(G): 37.5%
फोटो सोर्स: Ventura

फोकस्ड

  • Motilal Oswal Small Cap Fund-Reg(G): 43.2%
  • Bandhan Focused Equity Fund-Reg(G): 30.3%
  • ICICI Pru Focused Equity Fund(G): 26.5%
फोटो सोर्स: Ventura

ELSS (इक्विटी लिंक्ड सेविंग्स स्कीम)

  • Motilal Oswal ELSS Tax Saver Fund-Reg(G): 47.7%
  • HSBC ELSS Tax Saver Fund-Reg(G): 33.0%
  • HSBC Tax Saver Equity Fund(G): 32.9%
फोटो सोर्स: Ventura

मल्टी कैप

  • LIC MF Multi Cap Fund-Reg(G): 32.3%
  • Axis Multicap Fund(Reg)(G): 32.2%
  • Baroda BNP Paribas Multi Cap Fund-Reg(G): 31.7%
फोटो सोर्स: Ventura

यह भी पढ़ें: बंधन म्यूचुअल फंड ने लॉन्च की नई स्कीम, जानें- निफ्टी अल्फा लो वोलैटिलिटी 30 इंडेक्स फंड से कैसे बनेगा पैसा

वैल्यू

  • LIC MF Value Fund-Reg(G): 29.2%
  • Axis Value Fund-Reg(G): 27.9%
  • HSBC Value Fund-Reg(G): 25.9%
फोटो सोर्स: Ventura

डिसक्‍लेमर– मनी9लाइव किसी भी शेयर या म्‍यूचुअल फंड में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां सिर्फ शेयरों के बारे में जानकारी दी गई है. निवेश से पहले जरूरी है कि आप किसी वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें.