2024 में इन 7 म्यूचुअल फंड ने डुबा दिए पैसे, 1 लाख के रह गए 78 हजार

साल 2025 में म्यूचुअल फंड में निवेश करने से पहले जान लें कि 2024 में कौन से फंड्स ने नेगेटिव रिटर्न दिया है. HSBC Brazil Fund और Mahindra Manulife Asia Pacific REITs FoF जैसे फंड्स ने सबसे खराब प्रदर्शन किया है, जबकि कुछ फंड्स ने 1 फीसदी से भी कम का रिटर्न दिया है.

2024 में कौन से फंड्स ने नेगेटिव रिटर्न दिया Image Credit: Freepik

नए साल में म्यूचुअल फंड में कदम रखने वाले और म्यूचुअल फंड में अपना निवेश बढ़ाने और घटाने का विचार करने वाले को यहां बताएंगे 2024 में किन म्यूचुअल फंड ने नेगेटिव रिटर्न दिया. इसका मतलब सालभर में भी इन म्यूचुअल फंड ने सबसे खराब प्रदर्शन किया. 7 फंड ऐसे हैं जो नेगेटिव में रहे और 6 फंड ऐसे रहे जिसने 1 फीसदी से कम रिटर्न दिया है. चलिए जानते हैं इन रिस्की फंड का प्रदर्शन कैसा रहा है.

सबसे खराब प्रदर्शन वाले फंड्स

HSBC Brazil Fund – Direct Plan

इक्विटी इंटरनेशनल कैटेगरी का वेरी हाई रिस्क फंड का 1 साल का रिटर्न -28.50% रहा. इसने 3 साल में 1.13% का रिटर्न दिया है. ब्राजील के बाजार में कमजोरी और वैश्विक अस्थिरता के कारण इसका खराब प्रदर्शन रहा.

Mahindra Manulife Asia Pacific REITs FoF – Direct Plan

यह फंड भी सालभर नेगेटिव रहा, इसका एक साल का रिटर्न -8.79% रहा है. इसने पिछले तीन साल में भी बुरा परफॉर्म किया, इसका तीन साल का रिटर्न -4.54% रहा.

DSP World Mining Fund of Fund – Direct Plan

इस फंड का 1 साल का रिटर्न -7.40% रहा है वहीं 3 साल का रिटर्न 1.71% रहा है. कमोडिटी प्राइस में गिरावट इसका कारण हो सकता है.

DSP Global Clean Energy Fund of Fund – Direct Plan

यह फंड ऑफ फंड है जिसका 1 साल का रिटर्न -6.21% रहा है. इसके साथ ही 3 साल का रिटर्न -0.72% रहा है. इसका कारण क्लीन एनर्जी सेक्टर में धीमी प्रगति रह सकता है.

Invesco India – Invesco Pan European Equity FoF – Direct Plan

इस फंड का एक साल का रिटर्न -4.68% रहा है. इसका 3 साल का रिटर्न 5.52% रहा है.

Mirae Asset Global Electric & Autonomous Vehicles ETFs FoF – Direct Plan

इस फंड का 1 साल का रिटर्न -3.14% रहा है. वहीं इस फंड ने 2 साल का रिटर्न 5.64%

Kotak International REIT FoF – Direct Plan

यह फंड भी नेगेटिव में रहा, इसका 1 साल का रिटर्न -2.82% रहा है और तीन साल का रिटर्न -2.53% रहा.

वो फंड्स जिनका रिटर्न 1% से कम रहा

डिस्क्लेमर– मनी9लाइव किसी शेयर या म्यूचुअल फंड में निवेश की सलाह नहीं देता. किसी भी तरह के निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें. वेबसाइट किसी भी नफा-नुकसान का जिम्मेदार नहीं होगी. (सोर्स: Value Research)