2024 में इन म्यूचुअल फंड ने चुंबक की तरह खींचा पैसा, जानें कितना दिया रिटर्न
साल 2024 में तमाम म्यूचुअल फंड्स ने बेहतर प्रदर्शन किया है. इस साल इनमें निवेशकों ने जमकर पैसा लगाया, जिससे इनका नेटफ्लो बढ़ गया. इतना ही नहीं इन फंड्स ने शानदार रिटर्न भी दिए हैं, तो कौन से म्यूचुअल फंड्स है 2024 के टॉप परफॉर्मर आइए जानते हैं
Popular Mutual Funds 2024: बदलते वक्त के साथ निवेशकों का भरोसा म्यूचुअल फंड में बढ़ता जा रहा है, यही वजह है कि साल 2024 में तमाम म्यूचुअल फंड ने बेहतर प्रदर्शन किया है. ये फंड्स न सिर्फ पैसा जुटाने में आगे रहे, बल्कि इन्होंने निवेशकों को मालामाल भी बनाया है. इसी सिलसिले में फाइनेंशियल एडवाइजर Value Research ने इस साल के टॉप परफॉर्मर म्यूचुअल फंड के बारे में बताया है. इन ओपन-एंड इक्विटी फंड्स के नेट फ्लो का विश्लेषण दैनिक AUM और NAV के आधार पर किया गया है.
निवेश में किस कैटेगरी के फंड्स ने मारी बाजी?
वैल्यू रिसर्च के मुताबिक साल 2024 में सेक्टोरल और थीमैटिक फंड्स टॉप पर रहें. इन्होंने कुल निवेश का 28 प्रतिशत हिस्सा हासिल किया है, यानी हर 100 रुपये में से 28 रुपये इन फंड्स में निवेश किए गए हैं.
2024 के 5 पॉपुलर फंड कैटेगरी
सेक्टोरेल और थीमैटिक फंड – 1,38,960 करोड़ रुपये (नेट फ्लो)
इंडेक्स फंड्स और ETFs – 1,26,450 करोड़ रुपये (नेट फ्लो)
मल्टी कैप – 38,770 करोड़ रुपये (नेट फ्लो)
फ्लेक्सी कैप – 37,980 करोड़ रुपये (नेट फ्लो)
लार्ज एंड मिड कैप – 37,250 करोड़ रुपये (नेट फ्लो)
साल 2024 के 5 पॉपुलर इक्विटी फंड्स
Parag Parikh Flexi Cap Fund: Value Research के मुताबिक पराग पारिख फ्लेक्सी कैप फंड इस साल भी सबसे लोकप्रिय फंड बना हुआ है. इसका नेट इनफ्लो 76 प्रतिशत बढ़कर 20,020 करोड़ रुपये हो गया है, जबकि इसने इस वर्ष 27 प्रतिशत रिटर्न दिया है. फंड के पास वर्तमान में 31 अगस्त, 2024 तक 84640.5938 करोड़ रुपये का AUM है.
SBI Contra Fund: इसका नेटफ्लो बढ़कर 15,630 करोड़ रुपये हो गया है. एसबीआई कॉन्ट्रा फंड-ग्रोथ का वर्तमान NAV 27 दिसंबर 2024 तक 376.1174 रुपये दर्ज किया गया. वहीं इसका रिटर्न एक साल में 20.11% रहा.
Nippon India ETF Nifty 50 BeES: इसका वर्तमान नेट एसेट वैल्यू यानी NAV 30 दिसंबर, 2024 तक इसके रेगुलर प्लान के IDCW ऑप्शन के लिए 726.19 रुपये है. जबकि इसका रिटर्न एक साल में 30.72% रहा है. वहीं इसका नेट फ्लो 14,210 करोड़ रुपये दर्ज किया है.
यह भी पढ़ें: Unimech Aerospace IPO की मार्केट में हुई धमाकेदार एंट्री, 90% प्रीमियम पर लिस्ट, निवेशक हुए मालामाल
HDFC Manufacturing Fund: इसके रेगुलर प्लान का वर्तमान NAV 27 दिसंबर 2024 तक 10.364 रुपये था. जबकि नेटफ्लो 12,370 करोड़ रुपये दर्ज किया गया है. इस फंड ने एक साल में 21 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया है.
Motilal Oswal Midcap Fund: रिटर्न के मामले में इस फंड ने साल 2024 में सभी पॉपुलर कैटेगिरी में टॉप किया है. इस साल फंड ने करीब 57 फीसदी रिटर्न दिया है, जो इक्विटी कैटेगिरी की दूसरी स्कीम के मामले में सबसे ज्यादा है. इसका नेटफ्लो 11,700 करोड़ रुपये रहा है.
डिस्क्लेमर– मनी9लाइव पर दी गई सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के निजी विचार हैं. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें. वेबसाइट किसी भी नफा-नुकसान का जिम्मेदार नहीं होगी.