इस हफ्ते कमाई के लिए खुल रहे हैं ये 5 NFO, दांव लगाने से पहले जान लें ये बातें
इस हफ्ते कई एनएफओ खुल रहे हैं, ऐसे में इनमें दांव लगाने का निवेशकों के पास अच्छा मौका है. ये एनएफओ अलग-अलग कैटेगरी के हैं, तो कब खुलेंगे ये फंड और कब तक किया जा सकेगा सब्सक्राइब, क्या है इनकी खासियत जानें पूरी डिटेल.

Upcoming NFOs: जो लोग म्यूचुअल फंड के जरिए कमाई करना चाहते हैं उनके लिए एक बढि़या मौका इस हफ्ते तीन नए फंड्स सब्सक्रिप्शन के लिए खुल रहे हैं. इन फंड्स में दो पैसिव फंड शामिल है. ये फंड्स अलग-अलग कैटेगरी से हैं, जिनमें एक एनर्जी सेक्टर पर आधारित है, जबकि दूसरा एक ETF है. तो ये फंड कब होंगे लॉन्च और किस तारीख तक कर सकेंगे सब्सक्राइब जानें पूरी डिटेल.
Groww Nifty 500 Momentum 50 ETF
Groww Nifty 500 Momentum 50 ETF 3 अप्रैल से सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 17 अप्रैल तक चलेगा. इसमें आप सिर्फ 500 रुपये से निवेश शुरू कर सकते हैं. ये एक पैसिव फंड है, जो Nifty 500 के टॉप 50 मोमेंटम स्टॉक्स को ट्रैक करेगा.
Kotak Energy Opportunities Fund
ये फंड भी 3 अप्रैल को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा, जो 17 अप्रैल को बंद होगा. इसमें महज 100 रुपये से निवेश किया जा सकता है. ये एक एक्टिव फंड है और एनर्जी सेक्टर पर फोकस करेगा. ऐसे में तेल, गैस और बिजली जैसे सेक्टर में इसकी ग्रोथ मायने रखेगी.
यह भी पढ़ें: इन 10 स्मॉलकैप म्यूचुअल फंड्स ने 3 साल में दिए बंपर रिटर्न, निवेशकों ने कमाया 26 फीसदी तक मुनाफा
ये फंड भी हैं शामिल
इसके अलावा Groww Nifty 500 Momentum 50 ETF (G), Groww Nifty 500 Momentum 50 ETF FOF (G) और Groww Nifty 500 Momentum 50 ETF FOF (I) शामिल है. ये फंड भी 3 अप्रैल को खुल रहे हैं, जो 17 अप्रैल को बंद होंगे. इन फंड में निवेश से पहले किसी को भी चुनने से पहले अपनी रिस्क लेने की क्षमता, निवेश का टाइम और लक्ष्य को जरूर चेक कर लें. पैसिव फंड्स में रिटर्न इंडेक्स के हिसाब से मिलता है, जबकि एक्टिव फंड में फंड मैनेजर की निर्णय क्षमता काम करती है. ऐसे में बेहतर ऑप्शन चुनने से पहले सभी बातों का ध्यान रखें.
Latest Stories

इन 10 स्मॉलकैप म्यूचुअल फंड्स ने 3 साल में दिए बंपर रिटर्न, निवेशकों ने कमाया 26 फीसदी तक मुनाफा

टॉप 5 इंटरनेशनल म्यूचुअल फंड, 1 साल में दे दिया 97 फीसदी तक का रिटर्न

SIP निवेशकों का बड़ा नुकसान, इन फंड्स में 34 फीसदी तक गिरावट; कहीं आप भी तो नहीं घाटे में?

SEBI ने ‘स्किन इन द गेम’ नियमों में दी ढील, AMC कर्मचारियों को मिलेगी राहत, जानें क्या है मामला?



