क्या है Specialised Investment Funds, 10 लाख में मिलेगा निवेश का मौका; जानें रिस्क और रिटर्न
आज निवेशकों के पास निवेश के कई विकल्प मौजूद हैं. चाहे म्यूचुअल फंड हो या AIF, निवेशकों को अब Specialised Investment Fund (SIF) में निवेश करने का एक नया विकल्प मिल रहा है. स्पेशलाइज्ड इन्वेस्टमेंट फंड में न्यूनतम 10 लाख रुपये का निवेश किया जा सकता है. यह नए निवेशकों के लिए थोड़ा जोखिम भरा हो सकता है, लेकिन अनुभवी निवेशकों के लिए एक बेहतर विकल्प साबित हो सकता है.

Specialised Investment Funds (SIF): आज बाजार में निवेश करने के कई विकल्प मौजूद हैं. इन्हीं में से एक है स्पेशलाइज्ड इन्वेस्टमेंट फंड्स (SIF). यह पारंपरिक म्यूचुअल फंड्स, पोर्टफोलियो मैनेजमेंट सर्विसेज (PMS) और अल्टरनेटिव इन्वेस्टमेंट फंड्स (AIF) के बीच का एक मध्यम मार्ग है. यह नया एसेट क्लास निवेशकों को अधिक विकल्प और फ्लेक्सिबिलिटी प्रदान करने के लिए लाया गया है. तो चलिए जानते हैं कि स्पेशलाइज्ड इन्वेस्टमेंट फंड्स (SIF) क्या होता है और इसकी खासियतें क्या हैं. Money9 से बातचीत में Edelweiss Asset Management के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट और हेड ऑफ प्रोडक्ट निरंजन अवस्थी ने SIF के बारे में विस्तार से जानकारी दी.
क्या है SIF
SIF एक निवेश फंड है, जो म्यूचुअल फंड्स की तरह ही काम करता है, लेकिन इसमें न्यूनतम निवेश 10 लाख रुपये रखा गया है.
- म्यूचुअल फंड्स में निवेश के लिए न्यूनतम राशि 100 या 250 रुपये तक हो सकती है.
- PMS में न्यूनतम 50 लाख रुपये और AIF में 1 करोड़ रुपये की आवश्यकता होती है.
- SIF का 10 लाख रुपये का निवेश मानक उन निवेशकों के लिए बेहतर है, जो PMS और AIF में निवेश करने की क्षमता नहीं रखते लेकिन म्यूचुअल फंड्स से आगे बढ़ना चाहते हैं.
SIF की खासियत
न्यूनतम निवेश: SIF में निवेश करने के लिए कम से कम 10 लाख रुपये की आवश्यकता होती है. यह म्यूचुअल फंड्स की तुलना में अधिक लेकिन PMS और AIF की तुलना में कम है.
अलग निवेश रणनीति: SEBI ने SIF के तहत 7 अलग-अलग निवेश रणनीतियों को मंजूरी दी है, जिनमें इक्विटी, डेट और हाइब्रिड फंड्स शामिल हैं. इसमें लॉन्ग-शॉर्ट, सेक्टर रोटेशन और मल्टी-एसेट एलोकेशन जैसी रणनीतियाँ उपलब्ध हैं.
रिस्क और रिटर्न: SIF में निवेशक अपनी जोखिम के आधार पर रणनीति चुन सकते हैं. कुछ रणनीतियां कम जोखिम और मध्यम रिटर्न देती हैं, जबकि अन्य ज्यादा जोखिम और अधिक रिटर्न की संभावना प्रदान करती हैं.
किसके लिए है SIF
SIF उन निवेशकों के लिए है, जो म्यूचुअल फंड्स से अधिक रिटर्न वाली रणनीतियों में निवेश करना चाहते हैं. यह प्रोडक्ट उन निवेशकों के लिए उपयुक्त है:
- जिनके पास निवेश के लिए पर्याप्त पूंजी हो.
- जो बाजार की जटिलताओं को समझते हैं.
- हालांकि, यह नए निवेशकों के लिए उपयुक्त नहीं है क्योंकि इसमें उच्च जोखिम और जटिल रणनीतियां शामिल हैं.
यह भी पढ़ें: Mutual Fund Portfolio का नेगेटिव रिटर्न कैसे करें कम? गिरते बाजार में निवेश का यहां बेहतर मौका
विशेषज्ञों की राय
Edelweiss Asset Management के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट, निरंजन अवस्थी के अनुसार, “SIF एक ऐसा प्रोडक्ट है, जो म्यूचुअल फंड्स और PMS के बीच एक मध्यमार्ग प्रदान करता है. यह उन निवेशकों के लिए बेहतरीन विकल्प है, जो म्यूचुअल फंड्स की तुलना में अधिक लचीलापन और ज्यादा रिटर्न चाहते हैं, लेकिन PMS या AIF में निवेश करने के लिए तैयार नहीं हैं.”
डिस्क्लेमर: दी गई सलाह एक्सपर्ट की निजी राय है. सलाह के आधार पर बाजार में अगर कोई ट्रेड करता है तो Money9 से उस ट्रेड का कोई संबंध नहीं होगा, ट्रेड से होने वाले फायदे या नुकसान के लिए Money9 जिम्मेदार नहीं है. निवेश या ट्रेड के लिए अपने वित्तीय सलाहकार की राय लें.
Latest Stories

Mutual Fund Portfolio का नेगेटिव रिटर्न कैसे करें कम? गिरते बाजार में निवेश का यहां बेहतर मौका

म्यूचुअल फंड में करते हैं निवेश तो निकासी में सरकार काट लेगी इतनी रकम, पहले ही समझ लें पूरा गणित

फरवरी में 54 लाख म्यूचुअल फंड SIP बंद, स्टॉपेज रेश्यो 122 फीसदी पर पहुंचा
