शेयर बाजार में लगातार गिरावट के बीच क्या करें निवेशक? एक्सपर्ट ने कहा करते रहें SIP के जरिए निवेश
शेयर बाजार में गिरावट के दौरान निवेशकों को घबराने के बजाय संयम रखना चाहिए. यूनियन एमएफ के सौरभ जैन और मिराए एसेट के श्रीनिवास खानोलकर के अनुसार, SIP निवेश जारी रखना समझदारी होगी, क्योंकि यह बाजार की टाइमिंग पर निर्भर नहीं करता. लॉन्गटर्म में निवेशकों को GDP + Inflation के आधार पर औसतन 10-12% रिटर्न की उम्मीद करनी चाहिए.

Investment Strategy: बीते कुछ महीनों में शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव ने निवेशकों को असमंजस में डाल दिया है. निवेशक इस चिंता में हैं कि बाजार कहां रुकेगा और कब सही समय होगा निवेश के लिए. बाजार में लगातार गिरावट के मद्देनजर निवेशकों को क्या करना चाहिए इसके लिए Money9live ने यूनियन एमएफ के सीएमओ सौरभ जैन और मिरै एसेट इन्वेस्टमेंट मैनेजर के डिजिटल मार्केटिंग हेड श्रीनिवास खानोलकर से बात की. आइए जानते है इस मामले में उनकी क्या राय है.
निवेशकों को क्या करना चाहिए
सौरभ जैन ने बताया कि जब बाजार ऊपर जाता है, तो निवेशकों का आत्मविश्वास बढ़ जाता है, लेकिन जब बाजार में गिरावट आती है, तो वे घबराने लगते हैं. यह व्यवहार स्वाभाविक है, लेकिन लॉन्गटर्म निवेश में संयम रखना जरूरी है. पिछले कुछ वर्षों में इक्विटी निवेश का रुझान बढ़ा है, लेकिन नए निवेशकों ने अब तक लंबे समय तक नकारात्मक रिटर्न नहीं देखा था, जिससे वे असमंजस में हैं.
SIP में निवेश करना सही
श्रीनिवास खानोलकर ने एसआईपी (SIP) की महत्ता पर जोर दिया. उनका कहना था कि एसआईपी एक ऐसा निवेश प्रोडक्ट है जो समय के साथ बेहतर परिणाम देता है और बाजार के उतार-चढ़ाव से अप्रभावित रहता है. उन्होंने बताया कि पिछले 30 वर्षों में एसआईपी ने लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है, और इसकी सबसे बड़ी ताकत यह है कि यह बाजार की टाइमिंग पर निर्भर नहीं करता.
ये भी पढ़ें- Bisil Plast आज एक्स डेट पर कर रहा ट्रेड, फायदा उठाने का आखिरी मौका, इन 3 शेयरों पर भी नजर
घबराने की जरूरत नहीं
एक्सपर्ट की राय में, दीर्घकालिक निवेशकों को बाजार की अल्पकालिक गिरावटों से घबराने की जरूरत नहीं है. स्टॉक मार्केट में लंबी अवधि में औसतन GDP + Inflation के बराबर रिटर्न मिलता है. यदि भारतीय अर्थव्यवस्था 6-7 फीसदी की दर से बढ़ती है और महंगाई 4-5% रहती है, तो निवेशकों को 10-12 फीसदी रिटर्न की उम्मीद करनी चाहिए. शेयर बाजार में निवेश के लिए धैर्य और अनुशासन आवश्यक हैं. एक्सपर्ट का मानना है कि गिरावट के समय ही अच्छे मूल्य पर निवेश करने का अवसर मिलता है. बाजार की अस्थिरता को अवसर के रूप में देखकर, लंबी अवधि के लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए निवेश जारी रखना ही समझदारी होगी.
Latest Stories

Exclusive: म्यूचुअल फंड्स में पैसा डूबेगा या बढ़ेगा? बाजार मंदी में एक्सपर्ट्स ने SIP बचाने का दिया फॉर्मूला

SBI MF के बाद अब एक और म्यूचुअल फंड ने लॉन्च किया 250 रुपये का SIP, जानें इसके फायदे

मार्केट टाइमिंग की चिंता छोड़ें, SIP करें और टिके रहें; बोले मिरै एएमसी के श्रीनिवास खानोलकर
