
फरवरी महीने में Mutual Funds ने किन शेयरों में की सबसे ज्यादा खरीदारी
फरवरी महीने में बाजार की गिरावट ने निवेशकों को खासा परेशान किया. लेकिन इसके बाद भी कुछ ऐसे शेयर भी हैं, जहां पर Mutual Funds ने जमकर खरीदारी की है. इस वीडियो में चलिए ऐसे ही 10 शेयरों के बारे में जानते हैं जहां Mutual Funds की तरफ से सबसे ज्यादा खरीदारी की गयी.
सबसे पहले बात करेंगे देश के बड़े बैंकों में से एक HDFC के बारे में. अगर हम फरवी का ट्रेंड देखें तो Mutual Funds की बड़ी पसंद बैंक ही रहे हैं. उसमें सबसे अधिक खरीदारी HDFC बैंक में हुई हैं. इसमें Mutual Funds ने करीब 6000 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे हैं. दिसंबर तिमाही तक आपको बता दें कि HDFC बैंक में Mutual Funds की हिस्सेदारी 23.93 फीसदी थी. इसके बाद हाल ही में लिस्ट हुई कंपनी hexaware Technologies में जमकर खरीदारी हुई है. hexaware Technologies में Mutual Funds ने 4200 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे हैं.
More Videos

Kotak Mutual Fund, छोटी बचत से होगी मोटी कमाई, लेकिन ये है बड़ा झोल!

ICICI Prudential ने शुरू किये दो नये फंड्स, जानें जरूरी डिटेल

बाजार में गिरावट के बावजूद Mutual Fund ने दिया बढ़िया रिटर्न, जानिए किन फंड्स में सबसे ज्यादा हुई कमाई
