झटपट कर सकेंगे म्‍यूचुअल फंडों में निवेश, HDFC Bank के इस ऐप से आसान होगा काम

अगर आप म्यूचुअल फंड में निवेश करना चाहते हैं और देरी की वजह से बच रहे हैं. तो आपके लिए एक अच्छी खबर है. एचडीएफसी बैंक ने एक इंस्टेंट एसआईपी क फीचर लॉन्च किया है, जिससे आप जल्दी में म्यूचुअल फंड में निवेश कर पाएंगे.

म्यूचुअल फंड में निवेश करने वालों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. लोग अपनी कमाई को म्यूचुअल फंड में निवेश करना चाह रहे हैं. इसका कारण यह है कि बैंकों से ज्यादा ब्याज म्यूचुअल फंड के जरिए मिल जाता है. अगर आप भी म्यूचुअल फंड में निवेश करना चाहते है. तो आपके लिए अच्छी खबर है. एचडीएफसी बैंक ने इंस्टेंट एसआईपी की लॉन्च की है, जिससे आप जल्दी में म्यूचुअल फंड में निवेश कर पाएंगे. यूजर HDFC के स्मार्टवेल्थ एप की मदद से ऐसा कर पाएंगे.

एचडीएफसी बैंक ने अपने स्मार्टवेल्थ एप में नए फीचर को एड किया है. इन्स्टेंट एसआईपी के फीचर के जरिए आप आसानी से निवेश कर सकते हैं. इस नए फीचर का मकसद है कि निवेशकों को निवेश करने में कोई समस्या न हो. वे एक ही दिन में निवेश कर सकें. इन्स्टेंट एसआईपी के जरिए यूजर को म्यूचुअल फंड में निवेश करने में देरी नहीं होगी. इंस्टेंट एसआई की मदद से उन लोगों को फायदा होगा जो मार्केट में एक्टिव रहते हैं और चाहते हैं कि उनकी मेहनत की कमाई पर सही लाभ मिले.

सारी फाइनेंशियल जानकारी मिलेगी एक जगह पर

एचडीएफसी स्मार्टवेल्थ एप में नए इंटरफेस को एड किया गया है. इसकी मदद से एप ही म्यूचुअल फंड, डीमैट अकाउंट सहित सारी फाइनेंशियल जानकारी वहीं पर मिल जाएगी. इसके पीछे का उद्देश्य यही है कि यूजर को अपने पैसों को मैनेज करने के लिए भटकना न पड़े.  इसके अलावा बैंक ने स्ट्रीमलाइंड  डिपॉजिट फीचर को भी इन्हेन्स किया है. इसकी मदद से यूजर अपनी पसंद के बैंक चुन सकेंगे इसके साथ ही जहां उन्हें अच्छा ब्याज मिलेगा. वहां निवेश कर पाएंगे.  

बैंक ने प्रेस रिलीज जारी करते हुए कहा कि स्मार्टवेल्थ की मदद से यूजर्स को निवेश करने में आसानी होगी. इसके साथ फाइनेंशियल सिक्युरिटी भी बनी रहेगी. जो लोग म्यूचुअल फंड में निवेश करना तो चाहते हैं, मगर झंझट का सोचकर के बचते हैं, उनके लिए इंस्टेंट एसआईपी की सुविधा काफी किफायती है. इससे आप कम समय में निवेश करके अच्छा लाभ कमा सकेंगे.