कभी 1 किलो सोने में मिलती थी Maruti 800, आज BMW, वर्ल्ड टूर, सुपर बाइक… तो कल प्राइवेट जेट
Gold: सोने की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं. इतनी कि आज, 1 किलो सोना बेचकर आप एक लग्जरी कार जैसे कि BMW या Audi खरीद सकते हैं. सोने की कीमतों में वृद्धि के साथ, आने वाले समय में शायद आप एक प्राइवेट जेट तक खरीद पाएंगे.
1 Kg Gold: सोने की चमक हमेशा से निवेशकों और खरीदारों को आकर्षित करती रही है, लेकिन पिछले कुछ दशकों में इसकी कीमतों में हुई जबरदस्त बढ़ोतरी ने इसे और भी खास बना दिया है. आज सोना सिर्फ एक कीमती धातु नहीं, बल्कि एक ऐसा एसेट बन चुका है जो लग्जरी कारों से लेकर प्राइवेट जेट तक खरीदने की क्षमता रखता है. सोना हर रोज अपने ऑल टाइम हाई को छू कर रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड बना रहा है. इसकी कीमत 88,600 रुपये प्रति 10 ग्राम को पार कर चुकी है. लेकिन अब यह कीमत इतनी ज्यादा है कि अब 1 किलो सोना बेचकर आप BMW या Audi जैसी लग्जरी कार तक को खरीद सकते हैं.
अगर आप 1990 में 1 किलो सोना बेचते, तो आपको सिर्फ Maruti 800 मिलती. भले ही मारुति 800 छोटी कार हो लेकिन इससे पता चलता है कि सोना हमेशा से मूल्य के मामले में काफी चमकदार रहा है. लेकिन आज, 1 किलो सोना BMW या Audi जैसी लग्जरी कार खरीदने के लिए काफी है. बीते सोमवार को सोने की कीमत अपने अब तक के सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच गई थी, 10 ग्राम सोना 88,672 रुपये यानी 88.67 लाख प्रति किलो हो गया.
सोना vs कारें: कैसे बदली कीमतों की तुलना?
सेबी रजिस्टर्ड रिसर्च एनालिस्ट एके मंधन ने ट्वीट कर बताया ये गणित बताया है:
- साल 1990 में 1 किलो सोने से Maruti 800 खरीदी जा सकती थी
- 2000 तक यही सोना Maruti Suzuki Esteem के बराबर हो गया
- 2005 में यह Toyota Innova की कीमत के बराबर थी
- 2010 में 1 किलो सोना बेचकर आप Toyota Fortuner खरीद सकते थे
- 2019 में यह BMW X1 के बराबर हो गया.
आज, BMW X1 की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 50.80 लाख है, जबकि BMW X3 की कीमत 97.80 लाख तक जाती है. इस रकम से आप Audi A4, S5, A6 और Q3 जैसे मॉडल भी खरीद सकते हैं.
कार के अलावा और क्या खरीद सकते हैं
- 3 BHK घर खरीद सकते हैं
- सुपर बाइक
- वर्ल्ड टूर
- स्टार्टअप शुरू कर सकते
- छोटा पेट्रोल पंप खुल जाएगा
- ऑक्सफर्ड में पढ़ सकते हैं
- MRF के 80 शेयर खरीद सकते हैं
- डेस्टिनेशन वेडिंग कर सकते हैं
- Virtu का फोन खरीद सकते हैं
- चार्टेड प्लेन बुक कर सकते हैं
यह भी पढ़ें: Gold Price Today: आसमान छू रहीं सोने की कीमतें, बनाया नया रिकॉर्ड, आज भी 164 रुपये हुआ महंगा
आने वाले समय में 1 किलो सोना जेट खरीद सकता है?
एके मंधन ने अपने ट्वीट में ये भी बताया कि, “अगर आप 1 किलो सोना रखकर 2040 तक इंतजार करें, तो शायद आप इससे एक प्राइवेट जेट खरीद सकें!”
उनका इशारा साफ है कि सोने की कीमतों में बढ़ोतरी का ट्रेंड जारी रहा, तो आने वाले सालों में इसकी वैल्यू बहुत ज्यादा बढ़ सकती है.