करोड़पति बना सकता है 15-15-15 का फॉर्मूला, फंडों में निवेश का है शानदार फंडा
म्यूचुअल फंडों में एसआईपी के जरिये निवेश कर आप 15 साल में करोड़पति बन सकते हैं. 15-15-15 का फॉर्मूला इसमें अहम भूमिका निभा सकता है. आइए, जानते हैं ये फॉर्मूला आखिर काम कैसे करता है.
अमीर बनना कौन नहीं चाहता! हम सब कमाते ही इसीलिए हैं, ताकि खूब सारा पैसा जोड़ सकें. अपना घर बना सकें, अच्छा बैंक बैलेंस हो और बुढ़ापा मजे से कटे. हालांकि, सिर्फ कमाने और सोचने से सपने सच नहीं होते. इसके लिए जरूरत है सही इन्वेस्टमेंट प्लानिंग की. सही प्लानिंग से मतलब है कि किस मद के लिए कितना पैसा किस स्कीम में और कब तक जमा करना है. आज हम एक ऐसे ही फॉर्मूले की बात करेंगे जिसमें म्यूचुअल फंड एसआईपी के जरिए करोड़पति बना जा सकता है. ये फॉर्मूला है 15-15-15 रूल. आइए जानते हैं ट्रिपल 15 का ये फॉर्मूला क्या है. कैसे काम करता है और इससे आप कैसे अमीर बन सकते हैं.
वैसे तो इन्वेस्टमेंट के लिए PPF, FD, स्मॉल सेविंग्स स्कीम्स सहित तमाम तरह के ऑप्शन्स मौजूद हैं, लेकिन 1-2 करोड़ रुपए जैसी बड़ी रकम जल्दी जोड़ने के लिए इक्विटी म्यूचुअल फंड में SIP शुरू करना बेहतर रास्ता है. SIP यानी सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान, म्यूचुअल फंड में निवेश करने का पॉपुलर तरीका है. यहां आप 500 रुपए जितनी छोटी-सी रकम से भी निवेश शुरू कर सकते हैं. साथ ही लंबी अवधि में हाई रिटर्न के साथ मोटा पैसा जुटा सकते हैं.
इक्विटी म्यूचुअल फंड में PPF या FD के मुकाबले रिस्क ज्यादा है क्योंकि ये आपके पैसों को स्टॉक मार्केट में निवेश करते हैं. लंबी अवधि के नजरिए से इक्विटी म्यूचुअल फंड में SIP करने से रिस्क कम हो जाता है. इस पर आप 15-16 फीसदी तक का सालाना रिटर्न हासिल कर सकते हैं.
क्या है 15-15-15 का फॉर्मूला?
अब बात करते हैं करोड़पति बनाने वाले 15-15-15 फॉर्मूले की. इसके अनुसार, मान लीजिए आप जिस इक्विटी म्यूचुअल फंड स्कीम में निवेश करते हैं, अगर वह सालाना 15 फीसदी का सालाना रिटर्न देती है. इस फंड में आपको SIP के जरिए 15 हजार रुपए महीना निवेश करना है, वह भी 15 साल के लिए.
SIP कैलकुलेटर के मुताबिक, 15 हजार रुपए का मासिक निवेश कर 15 साल में आप 27,00,000 रुपए जमा करेंगे. इसस पर 74,52,946 रुपए का अनुमानित रिटर्न मिलेगा. इस तरह 15 साल बाद आपके पास कुल मिलाकर 1 करोड़ रुपए से ज्यादा (1,01,52,946) की रकम होगी.
लार्ज कैप और मिड कैप फंडों के 5 साल के रिटर्न
पिछले 5 सालों में अलग-अलग कैटेगरी के कई म्यूचुअल फंड्स ने शानदार रिटर्न दिया है. म्यूचुअल फंड कंपनियों के संगठन AMFI की वेबसाइट के मुताबिक, लार्ज कैप फंड की कैटेगरी में Nippon India Large Cap Fund की डायरेक्ट स्कीम ने 24.2 फीसदी, DSP Nifty 50 Index Fund ने 23.69 फीसदी जबकि ICICI Prudential Bluechip Fund ने 22.9 फीसदी का रिटर्न दिया है. मिड कैप कैटेगरी में Quant Mid Cap Fund ने 39.44%, Motilal Oswal Midcap Fund ने 35.32 फीसदी, और Nippon India Growth Fund ने 32.61 फीसदी का रिटर्न दिया है.
15 साल और जारी रखने पर कितने बढ़ेंगे पैसे?
15 साल में पहला करोड़ जोड़ने का इंतजाम तो हो गया. 1 करोड़ जोड़ने के बाद अगर आप अपना इन्वेस्टमेंट जारी रखते हैं तो क्या होगा? अब ये भी देख लेते हैं. मान लीजिए, आप 15 हजार रुपए की SIP को 15 साल और जारी रखते हैं तो आप 30 साल में टोटल 54,00,000 रुपए का निवेश करेंगे. इस पर 15 फीसदी के अनुमानित रिटर्न से 9 करोड़ 97 लाख का रिटर्न कमाएंगे. 30 साल बाद आपके पास टोटल 10 करोड़ 51 लाख रुपए की पूंजी हो सकती है. इसे 15-15-30 रूल कहते हैं, जिसके जरिए आप 10 करोड़ रुपए बना सकते हैं.