ये हैं 5 बेस्ट बिजनेस क्रेडिट कार्ड, रिवार्ड और फीचर्स के फायदे देख मन करेगा आज ही खोल दें खुद का बिजनेस

बिजनेस और कॉरर्पोरेट क्रेडिट कार्ड की सबसे खास बात यह होती है कि आप व्यक्तिगत तौर पर इसके डिफॉल्टर नहीं बनते हैं. लेकिन, जरूरत पड़ने पर निजी खर्च के लिए इसका इस्तेमाल किया जा सकता है. बिज़नेस क्रेडिट कार्ड आमतौर पर छोटे कारोबार और सेल्फ एम्प्लॉयड लोगों के लिए होते हैं. वहीं, कॉरपोरेट क्रेडिट कार्ड बड़ी कंपनियों के लिए होते हैं. चलिए जानते हैं, देश के 5 बेस्ट बिजनेस क्रेडिट कार्ड और उनके फीचर्स के बारे में.

यस बैंक फर्स्ट बिजनेस क्रेडिट कार्डयस बैंक का यह कार्ड पर्सनल कार्ड में मिलने वाले रिवार्ड पॉइंट्स, लाउंज एक्सेस जैसे बेनिफिट के साथ ही पूरे देश में कहीं भी को-वर्किंग कंपनी Awfis के किसी भी सेंटर पर 3 घंटे तक मुफ्त मीटिंग की सुविधा देता है. इस सुविधा का हर तीन महीने में एक बार इस्तेमाल किया जा सकता है. इसके अलावा हर बार मीटिंग रूम की बुकिंग पर 15% से 20% का कैशबैक मिलता है. इसके अलावा 1.75% की मार्क-अप फीस पर कार्ड से इंटरनेशनल ट्रांजेक्शन किया जा सकता है.
1 / 5
आईसीआईसीआई एसेंशियल क्रेडिट कार्डआईसीआईसीआई बैंक और अमेरिकन एक्सप्रेस की तरफ से साझेदारी में ऑफर किया जाने वाला यह क्रेडिट कार्ड पे-बैक रिवार्ड प्रोग्राम के तहत प्रत्येक 100 रुपये के ट्रांजेक्शन पर 6 पे-बैक पॉइंट देता है. इसके अलावा कार्ड पर चुनिंदा रेस्टोरेंट में 15% की छूट मिलती है. सभी HPCL पंपों पर कार्ड से फ्यूल खरीदने पर छूट मिलती है. इसके अलावा एसएमई की जरूरतों को ध्यान में रखकर 40 से ज्यादा ग्रॉसरी, फूड डिलीवरी, ट्रैवल और होटल के साथ ऑफर मुहैया कराता है.
2 / 5
सिटी बैंक कॉरपोरेट कार्डसिटी बैंक का यह कार्ड बड़ी कंपनियों के लिए होता है. यह कार्ड वीजा इंटेलीलिंक और स्पेंड मैनेजमेंट टूल के साथ आता है. इससे बड़ी कंपनियों के लिए अपने एक ही कार्ड से सभी तरह के खर्च करने की आजादी मिलती है. इसके अलावा यह ट्रैक करना भी आसान हो जाता है कि कौन, कहां और कितना पैसा खर्च कर रहा है. इसके तहत कंपनी एक ही क्रेडिट कार्ड खाते पर अपने कर्मचारियों के लिए कितने भी कार्ड ले सकती है. इन सभी को सिंगल इंटरफेस से ट्रैक और मैनेज किया जा सकता है। यह कार्ड कंपनी के खर्च पर होने वाली यात्राओं और दूसरे खर्चों को आसान आसान बनाता है.
3 / 5
अमेरिकन एक्सप्रेस के कॉर्पोरेट क्रेडिट इस कार्ड की सबसे खास बात इसका कस्टम रिवॉर्ड सिस्टम है. इसके तहत यूजर अपनी जरूरत और इच्छा के मुताबिक रिवार्ड प्रोग्राम चुन सकता है. इसमें कॉर्पोरेट मेंबरशिप रिवॉर्ड, पर्सनल रिवॉर्ड, कॉर्पोरेट कैशबैक प्रोग्राम में से चुनाव किया जा सकता है. इसके अलावा इस कार्ड से कंपनी के काम पर हुए खर्चे पर 1% का कैशबैक भी दिया जाता है. इसके अलावा यह कार्ड सिटी बैंक के कार्ड जैसे सभी फीचर और सुविधाएं भी देता है.
4 / 5
एचडीएफसी बिजनेस रिगालिया क्रेडिट कार्डसेल्फ एंप्लॉयड और छोटे कारोबारियों के बीच यह कार्ड बेहद लोकप्रिय है. बिजली के बिल, रेलवे टिकट, होटल बिल, टैक्स भरने जैसे तमाम काम इस कार्ड से किए जा सकते हैं. इस तरह के ट्रांजेक्शन पर इस कार्ड पर आपको 5% कैशबैक मिलता है. इसके अलावा कार्ड यूजर एक साल में 6,000 रुपये तक के फ्यूल सरचार्ज की छूट ले सकता है. इंटरनेशनल पेमेंट के लिए भी यह कई तरह की सुविधाएं देता है. बिजनेसे कार्ड के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.
5 / 5