7वें वेतन आयोग में लागू हुआ था 6 फिटमेंट फैक्टर, इस बार क्या होगा, जानें पूरी स्टोरी

8th Pay Commission Fitment Factor: 8वें वेतन आयोग का गठन 2026 में होगा, और कर्मचारियों की सैलरी बढ़ाने के लिए फिटमेंट फैक्टर तय किया जाएगा. 7वीं वेतन आयोग में बेसिक सैलरी के लिए 2.57 फिटमेंट फैक्टर था. कर्मचारियों की सैलरी में वृद्धि फिटमेंट फैक्टर और पे ग्रेड पर निर्भर करती है.

सैलरी में फिटमेंट फैक्टर एक ऐसा अनुपात है, जो कर्मचारियों की बेसिक सैलरी को तय करने के लिए उपयोग किया जाता है Image Credit:

8th Pay Commission Fitment calculator: 16 जनवरी को केंद्रीय कैबिनेट ने 8वें वेतन आयोग के गठन को मंजूरी दी. यह आयोग अगले साल 2026 में बनेगा. आयोग फिटमेंट फैक्टर तय करेगा, ;जिसके अनुसार कर्मचारियों की सैलरी बढ़ेगी. कर्मचारी संगठनों की मांग है कि 8वें वेतन आयोग के लिए 2.86 का फिटमेंट फैक्टर रखा जाए, लेकिन यह देखना होगा कि आयोग सैलरी फिटमेंट कितना तय करता है. सरकार के इस फैसले के बाद कर्मचारियों के मन में यह सवाल उठ सकता है कि उनकी सैलरी कितनी बढ़ेगी और कैसे. सैलरी बढ़ने के दो मुख्य फैक्टर होते हैं पहला फिटमेंट फैक्टर और दूसरा आपका ग्रेड पे. हालांकि 7वें वेतन आयोग में आयोग ने 6 फिटमेंट फैक्टर तय किया था.

7वें वेतन आयोग में इतने फिटमेंट फैक्टर

7वीं वेतन आयोग ने पे मैट्रिक्स में फिटमेंट फैक्टर 2.57, 2.62, 2.67, 2.72, 2.78 और 2.81 का तय किया गया था. यह इसलिए किया गया था क्योंकी 6वीं वेतन आयोग में PB1, PB2, PB3 और PB4 पे स्केल्स में वेतन वृद्धि में अंतर करने के लिए अपनाया गया था. इसलिए आयोग का मानना था कि अलग-अलग फिटमेंट फैक्टर से पदों के अनुसार सैलरी रेशनलाइज किया जा सकता है.

7वीं वेतन आयोग में सैलरी कैसे तय हुई?

7वीं वेतन आयोग के फिटमेंट टेबल के अनुसार, पहले स्तर का बेसिक सैलरी 18,000 रुपये तय किया गया था और नया फिटमेंट फैक्टर 2.57 तय किया गया था. इसके आधार पर कर्मचारियों की सैलरी में बढ़ोतरी हुई थी.

ये भी पढ़ें-Covid DA Arrear: क्या अब मिलेगा 18 महीने का बकाया DA , कोविड-19 में सरकार ने था रोका , 8वें वेतन आयोग से जगी उम्मीद

कैसे बढ़ी थी सैलरी?

कवर फॉक्स के एनालिसिस से समझते हैं कि 7वीं वेतन आयोग के दौरान किस ग्रेड पे की सैलरी कितनी बढ़ी थी.

पे बैंड 1(5200 – 20200)
ग्रेड पे
1800
1900
20002400
2800

वर्तमान इंट्री पे 700077308460991011360
रेशनलाइज एंट्री पे (2.57)7000*(2.57) =180007730*(2.57) =199008460*(2.57) =217009910*(2.57) =2550011360*(2.57) =29200
पे बैंड 2(9300-34800)
ग्रेड पे 4200460048005400
वर्तमान इंट्री पे 13500
1714018150
20280
रेशनलाइज एंट्री पे (2.62)13500*(2.62) =3540017140*(2.62) =44900
18150*(2.62) =47600
20280*(2.62) =53100
पे बैंड 3(15600-39100)
ग्रेड पे 540066007600
वर्तमान इंट्री पे210002535029500
रेशनलाइज एंट्री पे (2.67)21000*(2.67) =5610025350*(2.67) =67700
29500*(2.67) =78800

पे बैंड 4
37400-67000
ग्रेड पे8700890010000
वर्तमान इंट्री पे461004910053000
रेशनलाइज एंट्री पे (2.57/2.67/2.72)46100*(2.57) =11850049100*(2.67) =131100
53000*(2.72) =144200
सोर्स-कवर फॉक्स

फिटमेंट फैक्टर क्या है?

सैलरी में फिटमेंट फैक्टर एक ऐसा अनुपात है, जो कर्मचारियों की बेसिक सैलरी को तय करने के लिए उपयोग किया जाता है, विशेष रूप से सरकारी कर्मचारियों के मामले में. यह फिटमेंट फैक्टर कर्मचारी की मौजूदा सैलरी और नए वेतनमान के बीच बैलेंस बनाने के लिए प्रयोग किया जाता है. यह तय करता है कि कर्मचारी की सैलरी को नए वेतन संरचना में किस अनुपात में बढ़ाया जाएगा